Site icon Help Hindi Me

HINDI KAVITA: मुक्त ही करो

Last updated on: October 8th, 2020

मुक्त ही करो

आखिर कब तक तक हम बेटियां
यूं ही लुटती पिटती मरती रहेंगी,
कब तक हमारी खुशियां
हमारा सुखचैन
यूं ही छिनता रहेगा ।

कभी गर्भ में,कभी दहेज के लिए,
कभी जिस्म के भूखे दरिंदों की
भेंट हम चढ़ते रहेंगे ।

कब तक हम गरम गोश्त के
भूखे भेड़ियों की भूख
शान्त करते रहेंगे ।
आखिर हमारा भी तो कोई अस्तित्व है या हमें जीने का कोई हक नहीं है ।

यदि राष्ट्र समाज की नजरों में
हमारा भी कोई अस्तित्व है तो
आप लोगों का कोई कर्तव्य नहीं है ?
कब तक आप मौन बने रहेंगे ?
अपनी बहन बेटियों के लाशों पर
मातम करते रहेंगे ?

अब तक जाने कितनी जाने कितनी
बहन बेटियों को खोने के बाद भी ,
समाज/कानून और सरकारों को
शर्म नहीं आयी,
जो हमारे हित में
खौफ न पैदा कर पाई।

या सिर्फ अपनी ही बहन बेटी की
इज्जत लुटते/अमानवीय मौत
देख ही शर्म आएगी ,
आखिर मानवता,समाज,कानून
कहाँ है ?
इससे अच्छा तो जंगलराज है
जहाँ कोई किसी का
पुरसाहाल नहीं है।

अब तो इस समाज/समाज के
रहनुमाओं/कानून के रखवालों की बेशर्मी को देखकर
सोचती हूँ कि यही अच्छा होता
कि मेरा जन्म ही ना होता है ,
बेटी का अस्तित्व ही मिट जाता।

अरे बेशर्म समाज के ठेकेदारों ,
कानून के रखवालों ,
बेहयाई छोड़ो, आंखें खोलो,
फिर विचार करो ।

अब तो कुछ काम करो
इस समाज में बढ़ रहे जंगलराज को समाप्त करो ।
या फिर हमें जन्म न लेने देने का
कानून ही पास करो।
फिर चैन से जी भरकर
आराम ही आराम करो।

हमारे अस्तित्व पर तो
अब और न कुठाराघात करो,
बस बहुत हो चुका
हमें अपने इस समाज से
अब तो मुक्त ही करो।

Read Also:
HINDI KAVITA: राम मंदिर
HINDI KAVITA: पल
HINDI KAVITA: मेरा मन
HINDI KAVITA: कमाल

अगर आप की कोई कृति है जो हमसे साझा करना चाहते हो तो कृपया नीचे कमेंट सेक्शन पर जा कर बताये अथवा contact@helphindime.in पर मेल करें.

Note: There is a rating embedded within this post, please visit this post to rate it.

About Author:

सुधीर श्रीवास्तव
शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल
बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002

Exit mobile version