Site icon Help Hindi Me

Batch Processing Operating System in Hindi

Batch Processing Operating System in Hindi
Batch Processing Operating System in Hindi | Batch Processing Operating System क्या है?

Batch Processing Operating System in Hindi | Batch Processing Operating System क्या है?

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका HelpHindiMe के इस नए लेख में जिसमे हम आपको Batch Processing Operating System क्या है? (What is Batch Processing Operating System in Hindi) से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है.

Computer क्षेत्र में Operating System एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आज अगर Operating System का आविष्कार न हुआ होता, तो शायद Computer Operate करना काफी मुश्किल हो जाता. अधिक जानकारी के लिए बता दे कि, OS Release होने से पहले Users को Commands की सहायता से Computer Operate करना पड़ता था और इतने Commands याद रखना बहुत Difficult होता था. Operating System एकमात्र जरिया है जिसके आधार पर हम Hardware Resources को Manage करने के साथ Computer Programs को Common Services प्रदान कर सकते है.

दोस्तों, आज हम इस Article में Batch Processing Operating System in Hindi के बारे में पढ़ने वाले है. लेकिन, इससे पहले Operating System क्या होता है और यह काम कैसे करता है? यह जानना जरुरी है. तो आइये शुरू करते है.

Operating System क्या होता है? (What is Operating System in Hindi)

Operating System को System Software के नाम से भी जाना जाता है और Computer Users इसे आमतौर पर OS कहते है. Operating System के जरिए Users, Computer Hardware Resources से Communicate कर सकते है. सामान्यतौर पर, यह Computer User व Computer Hardware के मध्य Interfacing का कार्य करता है.

उदहारण: “Google Chrome” Open करने के लिए हमे Desktop पर शामिल Chrome के Icon पर Double-Click करना पड़ता है. अब Double-Click किया इसका मतलब हमने ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से Computer को Command दी. Command यही कि, Google Chrome Open कीजिए. ये हुआ Computer User और Computer Hardware के बिच Communication जिसे Interfacing कहते है. और यह Interfacing का काम Operating System करता है.

Technical Language में बात की जाए तो, ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा Software Program है जो Basic Tasks जैसे File Management, Memory Management, Process Management, Input-Output Peripherals Management आदि को Accomplish करता है.

Computer के साथ-साथ Smartphone में भी Operating System Install रहती है जिसे Android OS के नाम से हम जानते होंगे. Android के समान Apple Smartphones में iOS Operating System Install की जाती है. खैर, अब Operating System क्या है? (What is Operating System in Hindi) यह आप भली भांति समझ चुके होंगे. अब आगे Batch OS के बारे में जानते है.

Batch Processing Operating System क्या है? (What is Batch Processing Operating System in Hindi)

Batch Processing Operating System जिसे केवल Batch Operating System के नाम से भी जाना जाता है, Operating System का एक महत्वपूर्ण Type है. अब होता क्या है कि, इस प्रकार के OS में, User एवं Computer के मध्य कोई Direct Communication या Interaction नहीं होता था. Computer को Command देने के लिए उपयोगकर्ता को एक जॉब (Job) Create करना पड़ता था.

अब यहाँ जॉब का अर्थ प्रोग्राम से लेकर है, इनपुट डेटा और Control Instructions जिन्हे एक बंडल की रूप में तैयार किया जाता हो. अब उपयोगकर्ता यह जॉब एक Offline Device जैसे Punch Card में Create करके उन्हें Computer Operator के पास सौप देते थे.

Batch Processing Operating System in Hindi | Batch Processing Operating System क्या है?

Computer Operator का काम Jobs को Divide करने के साथ उन्हें आगे CPU तक Processing करने के लिए भेजना था. दरअसल, Computer Operator, User द्वारा प्राप्त Job को उनकी सामान जरूरतों अनुसार Divide करता था. आसान शब्दों में बताया जाए तो, मान लो Computer Operator को प्राप्त Jobs में C Language संबंधित 2 Jobs है, तो इन दोनों Jobs को एक Batch में Convert करता था.

ऐसे ही Conversion करने के बाद वह Batches Create करता और आगे CPU तक Processing करने भेजता. CPU प्राप्त Batch में से एक Job एक समय पर Execute करता, और ऐसे ही बाकि Jobs को Process करने के बाद उन्हें Execute करता था. इस प्रक्रिया को Spooling कहा जाता है. कुल मिलाकर, इस OS में Batch का इस्तेमाल होता था जिस वजह से इसको Batch Processing Operating System कहा जाता है.

Batch Operating System के प्रकार (Types of Batch Processing Operating System in Hindi)

Batch Processing Operating System दो Types के होते है:

1. Simple Batch System

2. Multiprogramming Batch System

Simple Batch System

Simple Batch System यह Batch Processing Operating System का सबसे Basic Type है. इसमें होता क्या है कि, CPU at a time एक ही Job को Execute करेगा और जब तक पहला Job या Process Completely Execute नहीं होता तब तक Batch में शामिल दूसरे Job को Wait करना पड़ता था. तो बस यही है Simple Batch System.

MultiProgramming Batch System

केवल नाम पढ़कर ही MultiProgramming Batch System के कार्य का अनुमान लगाया जा सकता है. यह Simple Batch System के Opposite काम करता है. इसमें होता क्या है कि, मान लो CPU फिलहाल किसी Job या Process को Execute कर रहा और ऐसे में उस Job या Process को I/O की जरुरत पड़ी. उस वक्त Batch OS उस Job या Process को I/O Allocate करता साथ ही Batch में शामिल दूसरे Process को CPU में भेजता. इस प्रक्रिया के चलते CPU हमेशा व्यस्त रहने साथ वह एक समय एक से ज्यादा Process Execute करता था.

Batch Processing Operating System के Advantages (Advantages of Batch Processing Operating System in Hindi)

  1. Similar Jobs का Conversion एक Batch में होने के चलते CPU Job Setup Time काफी कम हो गया.
  2. Job Setup Time के साथ ही Automatic Job Sequencing के चलते CPU का Idle Time भी काफी कम हो गया.
  3. Multiple Users Batch System को शेयर कर सकते है.

Batch Processing Operating System के Disadvantages (Disadvantages of Batch Processing Operating System in Hindi)

  1. Computer Operator को Similar Jobs का Conversion एक Batch में करना पड़ता था. इससे Punch Card में Multiple Jobs Available होने पर Similar Jobs Seprate करना Difficult हो जाता था.
  2. Batch Operating System का मुख्य Disadvantage है कि, End-User और Computer के बीच कोई Direct Interaction नहीं होता था.
  3. Job का Execution Fail हो जाने पर, Batch में शामिल अन्य Jobs को अज्ञात समय तक प्रतीक्षा करनी होती थी.
  4. Simple Batch System में Job को I/O की आवश्यकता होने पर, उनको I/O Allocate होने से लेकर Process Execute होने तक, अन्य Jobs को Wait करना पड़ता था.

आज हमने क्या सीखा (Conclusion)

दोस्तों, इस लेख में हमने Batch Processing Operating System संबंधित Detailed जानकारी प्रदान की है. लेख की शुरुआत हमने Operating System क्या होता है? (What is Operating System in Hindi) के साथ ही.

आगे बढ़कर हमने Batch Processing Operating System क्या है? (What is Batch Processing Operating System in Hindi) और Batch Operating System के प्रकार (Types of Batch Processing Operating System in Hindi) पर गौर किया. लेख के आखिरी हिस्से में हमने Batch Processing Operating System के Advantages (Advantages of Batch Processing Operating System in Hindi) और Batch Processing Operating System के Disadvantages (Disadvantages of Batch Processing Operating System in Hindi) पढ़े.

Computer से जुड़े हुए महत्वपूर्ण लेख

आशा करते है कि, लेख आपको पसंद आया होगा. ऐसे ही Technical Articles पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe कीजिये. धन्यवाद.

Author:

Niraj Bhavsar

दोस्तो, मेरा नाम नीरज भावसार है. मैं अपनी पढ़ाई B.Tech Information Technology में कर रहा हूं. टेक्नोलॉजी और मशीन लर्निंग मेरा पसंदीदा क्षेत्र है.

Exit mobile version