Site icon Help Hindi Me

LCD & LED Television Difference

LCD and LED Television difference in Hindi
एलसीडी और एलईडी टेलीविजन में अंतर | LCD and LED Television difference in Hindi

एलसीडी और एलईडी टेलीविजन में अंतर | Difference between LCD and LED Television in Hindi

टेलीविजन को मनोरंजन का सबसे सशक्त माध्यम माना जाता है। आज शायद ही कोई ऐसा इंसान हो जिसने कभी टीवी न देखा हो। एक जमाना था जब टीवी ब्लैक एंड वाइट हुआ करती थी। समय बदला प्रौद्योगिकी बदली तो इस क्षेत्र में नए-नए अविष्कार हुए और इन्हीं आविष्कारों के परिणामस्वरूप कलर टीवी प्रकाश में आया। जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया।

लेकिन इस तरह के टीवी का नकारात्मक पहलू यह था कि यह बहुत ज्यादा बिजली खींचने के साथ ही जगह भी काफी ज्यादा घेरती थी। इसका हल निकालने के लिए आविष्कारकों ने एलसीडी टीवी का निर्माण कर दिया। अब एलसीडी टीवी के आ जाने से आपकी जगह भी बचती है और साथ ही बिजली भी कम लगता है। इस तरह की टीवी देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश भी लगती हैं।

LCD को जब लोगों द्वारा काफी प्यार मिला तो आविष्कारकों ने सोचा कि क्यों ना इससे बेहतर टीवी बनाया जाए। जिसके बाद एलईडी टीवी का निर्माण किया गया। अब लोग एलसीडी की तरह एलईडी टीवी के पीछे भागने लगे। कई लोग नया टीवी खरीदने के इच्छुक होते हैं लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आता कि आखिर एलसीडी टीवी खरीदें या एलईडीडी टीवी खरीदे। एलसीडी और एलईडी टीवी में से कौन ज्यादा बेहतर है। एलसीडी और एलईडी टीवी के लाभ क्या है? ऐसे में आपके प्रश्नों का हल करने के लिए हमने यह आर्टिकल लिखा है आइए जानते हैं एलसीडी और एलईडी टीवी के बारे में:-

एलसीडी क्या है? (What is LCD in Hindi?)

एलसीडी का फुल फॉर्म होता है Liquid Crystal Display । जोकि टीवी का फ्लैट पैनल डिस्पले होता है। एलसीडी का निर्माण 1960 में जॉर्ज एच. हेइलमायर ने किया। उनके मन में यह ख्याल आया कि क्यों ना टीवी में कुछ बदलाव किया जाए इसे देखते हुए उन्होंने एक डिस्प्ले बनाया और उन्हीं की मेहनत का परिणाम है कि आज हम अपने घरों में एलसीडी टीवी के लुत्फ तो उठा रहे हैं।

एलसीडी की स्क्रीन के जरिए लाइट को रोकी जाती है या फिर से गुजरने दिया जाता है। लाइट को रोकने या गुजरने देने का काम लिक्विड क्रिस्टल द्वारा किया जाता है। दरअसल, इस क्रिस्टल में लाइट मोड्यूलिंग गुण होते हैं। इस तरह की स्क्रीन में छोटे-छोटे क्रिस्टल मिलकर एक बड़ी इमेज तैयार करते हैं। आम बोलचाल की भाषा में इस क्रिस्टल को पिक्सेल के नाम से जाना जाता है।

एलसीडी के लाभ (Advantages of LCD)

  1. इसका दाम कम होता है।
  2. यह पहले पाए जाने वाले सीआरटी डिस्प्ले (CRT Display) के मुकाबले हल्की होती है।
  3. यह आपको बहुत अच्छी ब्राइटनेस (Brightness) देती है।
  4. यह हर एंगल से सुस्पष्ट तस्वीरें प्रदान करती है। यानी इसके इस्तेमाल से आपको Better Viewing Experience मिलता है।

एलसीडी के नुकसान (Disadvantages of LCD)

  1. एलईडी के मुकाबले एलसीडी में लाइट सोर्स कम होते हैं
  2. इसमें ब्राइटनेस भी सीमित होती हैं।
  3. यह एलईडी की तुलना में धीमा भी होता है।

एलईडी क्या है? (What is LED in Hindi?)

एलईडी का फुल फॉर्म होता है Light Emitting Diodeएलईडी स्क्रीन भी एलसीडी स्क्रीन के जैसे ही दिखती है लेकिन इनकी कार्यशैली अलग-अलग होती है। एलईडी को एलसीडी का एडवांस वर्जन माना जाता है क्योंकि यह एलसीडी से कई मायनों में बेहतर है। एलईडी में एलसीडी के मुकाबले अच्छी पिक्चर क्वालिटीऔर लाइफ लाइन ज्यादा होती है।

एलईडी में फ्लोरोसेंट बल्ब नहीं होते बल्कि इस में डायोड का इस्तेमाल होता है। जोकि फ्लोरोसेंट बल्ब के मुकाबले काफी छोटे होते हैं। लेकिन यह फ्लोरोसेंट बल्ब से काफी बेहतर भी होते हैं, इन्हें स्क्रीन के पीछे लगाया जाता है।

एलईडी के लाभ (Advantages of LED)

  1. एलईडी की डिस्प्ले ज्यादा गहरी रंग (Deeper Dark) की होती है जिससे आप साफ-सुथरी तस्वीरों को देख पाते हैं।
  2. इस तरह की डिस्प्ले में आप हर एंगल से स्पष्ट तस्वीरें देख पाते हैं।
  3. एलईडी आकार और वजन के मामले में काफी हल्की होती है।
  4. यह टिकाऊ होती है।
  5. ज्यादा इस्तेमाल के बाद Led Heat नहीं होती।

एलईडी के नुकसान (Disadvantages of LED)

  1. एलईडी का दाम ज्यादा होता है।
  2. आप साइड से इसे देख रहे हो तो इसकी पिक्चर क्वालिटी साफ नहीं दिखती।
  3. एलईडी के पार्ट्स काफी महंगे होते हैं, यही वजह है कि एक बार खराब हो जाने पर यदि आप इसे ठीक करने जाते हैं तो उसके लिए आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं।

एलसीडी और एलईडी में अंतर (LCD and LED difference in Hindi)

आपने जाना की एलसीडी और एलईडी क्या होती है? इन दोनों में से कौन ज्यादा बेहतर है यह जाने के लिए आपको इनके अंतर से रूबरू होना होगा। इनके अंतरों को अच्छे से समझने के लिए हमने इन्हें विभिन्न श्रेणियों में बांट दिया है तो आइए जानते हैं एलसीडी और एलईडी के बीच के अंतर है:-

  1. परिभाषा:- LCD का फुल्फोर्म होता है Liquid Crystal Display वहीं LED का मतलब होता है Liquid Emitting Diodes.
  2. बैक लाइट:- वैसे तो LCD और LED में समान तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इन दोनों में सबसे बड़ा अंतर इसकी बैकलाइट का है। दरअसल, एलईडी में दो तरह की बैक लाइट Edge lighting और Full Aray lightingका इस्तेमाल किया जाता है जबकि एलसीडी डिस्पले में fluorescent lamp का इस्तेमाल होता है।
  3. पिक्चर क्वालिटी:- एलसीडी के मुकाबले एलईडी की पिक्चर क्वालिटी ज्यादा अच्छी होती है क्योंकि एलईडी में टेक्नोलॉजी क्षेत्र में उत्तम माने जाने वाले BA पैनल और IPS पैनल का प्रयोग किया जाता है।
  4. रंग:- कलर के मामले में भी एलइडी टीवी एलसीडी टीवी से ज्यादा अच्छी होती है।
  5. बिजली की खपत:- एलईडी में बिजली की खपत भी कम होती है क्योंकि इसमें एफिशिएंस एनर्जी का इस्तेमाल किया जाता है। जिस वजह से पावर कंजप्शन 20 से 30 फ़ीसदी कम होता है।
  6. दाम:- इतने सारे गुण होने की वजह से एलईडी टीवी, एलसीडी टीवी के मुकाबले थोड़ी महंगी हो सकती है। एलसीडी टीवी की मार्केट प्राइस 6,000 से 40,000 रुपये तक होती है। वही एलईडी की 10,000 से 6,00000 रुपये तक हो सकती है।
  7. भार:- LCD का आधुनिक रूप LED है। इस वजह से एलसीडी की तुलना में एलईडी ज्यादा पतला होता है।
  8. रेसोलुशन:- रेसोलुशन के मामले में एलसीडी टीवी की तुलना में एलईडी टीवी अच्छा होता है।
  9. आकार:- LED टीवी LCD टीवी के मुकाबले आकार में बड़े होते हैं एलसीडी टीवी खरीदना चाहते हैं तो यह 13 से 57 इंच का हो सकता है। लेकिन एलईडी टीवी 90 इंच तक हो सकती है।
  10. जीवनकाल:- वैसे तो ऐसा माना जाता है कि एलईडी टीवी का जीवनकाल ज्यादा होता है। लेकिन यह पूरी तरह से उस टीवी में इस्तेमाल किए गए material और मैन्युफैक्चरर्स पर निर्भर करता है कि उसका जीवनकाल कितना होगा।
  11. LED, LCD की तुलना में जल्दी स्टार्ट हो जाती है।

निष्कर्ष

इस लेख से आपने जाना है कि एलसीडी और एलईडी टीवी क्या होते है तथा उनमें क्या अंतर है? इस आर्टिकल को पढ़कर आप यह तो जान गए होंगे कि एलसीडी के मुकाबले एलईडी कई मामलों में उससे अच्छा है इसलिए यदि आप एलसीडी या एलईडी टीवी में से कोई एक खरीदना चाहते हैं तो आपको एलईडी टीवी ही खरीदना चाहिए। हालांकि यदि आप बजट के अनुरूप टीवी चाहते हैं तो इसके लिए एलसीडी उपयुक्त ऑप्शन है।

ई-टिकट और आई-टिकट के बीच अंतर

ड्रग्स और मेडिसिन में अंतर

आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, अपने सुझाव या प्रश्न भी कमेंट सेक्शन में जा कर पूछ सकते हैं। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करना न भूले।

Author:

भारती, मैं पत्रकारिता की छात्रा हूँ, मुझे लिखना पसंद है क्योंकि शब्दों के ज़रिए मैं खुदको बयां कर सकती हूं।

Exit mobile version