Site icon Help Hindi Me

DTH Full Form in Hindi

DTH Full Form in Hindi
DTH Full Form in Hindi | List of Top DTH Providers In India

DTH Full Form in Hindi

टेलीविजन मनोरंजन का सशक्त माध्यम माना जाता है। भारत में आपको प्रत्येक व्यक्ति के घर में टेलीविजन जरूर दिखाई देगा। हालांकि, टेलीविजन बिना DTH सेवाओं के एक डब्बा मात्र है। इस डब्बे को हरकत में लाने के लिए DTH सेवाएं काफी ज्यादा जरूरी है। भारत में DTH सेवाओं का फायदा उठाने वाले लोगों की संख्या अन्य देशों के मुकाबले काफी ज्यादा है। यदि ग्राहकों की संख्या के आधार पर देखे तो भारत, दुनिया का सबसे बड़ा DTH बाजार है। भारत में 31 दिसंबर 2019 तक करीब 69.98 मिलियन सक्रिय DTH ग्राहक थे।

हमने DTH की इतनी सारी बातें तो कर ली लेकिन हम में से कई लोगों को यह ज्ञात नहीं होता कि DTH का Full Form क्या होता है? इसीलिए आपकी मदद के लिए हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे DTH का फुल फॉर्म तथा DTH क्या है? इसके साथ ही हम आपको भारत के सबसे बड़े DTH प्रोवाइडर्स के बारे में बताएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं:-

DTH का Full Form क्या होता है?

DTH का English Full Form ‘Direct To Home’ होता है। वही DTH का Hindi फुल फॉर्म डायरेक्ट टू होम’ होता है। डायरेक्ट टू होम यानी कि सीधे ग्राहकों के घर में, उपग्रह टेलीविजन प्रसारण उपलब्ध कराना।

इसके अलावा DTH को D2H के नाम से भी जाना जाता है। D2H का फुल फॉर्म भी डायरेक्ट टू होम होता है।

DTH क्या है? (What is DTH?)

DTH एक उपग्रह सेवा है जो देश के किसी भी हिस्से में उपग्रह के जरिए ग्राहकों को टेलीविजन देखने की सुविधा देती है। DTH का काम होता है उपग्रह के जरिए सीधे ग्राहकों के घरों तक टेलीविजन का प्रसारण उपलब्ध कराना। DTH सेवा हासिल करने के लिए उपभोक्ता को अपने घर की छत में Dish (Dish) लगानी होती है जिससे प्रसारण कर्ता उन ग्राहकों के घर में सीधे टेलीविजन चैनलों को देखने की सुविधा प्रदान करता है।

जैसे कि आप जानते हैं पहले केबल टीवी के जरिए लोग टेलीविजन चैनल देखते थे। टेलीविजन चैनलों को देखने के लिए लोग अपने घरों में केबल लगाते थे। हालांकि, DTH के आ जाने से केबल टीवी ऑपरेटर की भूमिका खत्म हो चुकी है। DTH की प्रकृति डिजिटल होती है इसीलिए यह अन्य सुविधाओं के मुकाबले गुणवत्ता युक्त चैनल देखने की सुविधा प्रदान करते हैं।

इसके साथ ही DTH के कई फायदे भी हैं, DTH के आ जाने से आप हाय रिसोल्यूशन में कोई भी चैनल देख पाते हैं। इसके साथ ही पहले लोगों के पास यह ऑप्शन नहीं होता था कि वे अपने नापसंद चैनलों को ना देखे तथा उनका भुगतान ना करें। लेकिन आज DTH के आ जाने से आपके पास यह विकल्प भी मौजूद है। इसके जरिए आप अपने मनपसंद पैकेज का चुनाव कर सकते हैं और उन्हीं चैनलों के लिए भुगतान कर सकते हैं।

भारत में DTH कब शुरू हुआ

भारत में DTH की शुरुआत साल 2000 में मानी जाती है। हालांकि, 1996 में ही DTH सेवाओं को प्रस्तावित किया गया था। लेकिन उस समय यह माना जाता था कि DTH सेवाओं को यदि प्रस्तावित कर दिया गया तो इससे राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में पड़ सकती थी। साथ ही नकारात्मक और विदेशी संस्कृति का देश में प्रभाव पड़ सकता था। इन्हीं चिंताओं की वजह से वित्तीय सेवाओं से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी गई।

1997 में रुपक मर्डोक के स्वामित्व वाली कंपनी इंडियन स्काई ब्रॉडकास्टिंग (ISkyB) ने DTH सेवाओं लांच करने का फैसला किया। लेकिन तभी भारत सरकार ने DTH सेवाओं को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया। आखिरकार, नवंबर 2000 एनडीए सरकार ने डिजिटल प्रसारण को अनुमति दी। भारत में DTH सेवा शुरू करने का श्रेय Dish टीवी को जाता है क्योंकि 2 अक्टूबर 2003 को Dish टीवी द्वारा DTH सेवाएं उपलब्ध करवाई गई थी।

इसके अलावा भारत में मुफ्त DTH सेवा डीडी फ्री Dish (DD Free Dish) के जरिए दी जाती है। डीडी फ्री Dish को सार्वजनिक प्रसारक प्रसार, भारती द्वारा दिसंबर 2004 में लांच किया गया था।

List of Top DTH Providers In India



1. डीडी फ्री Dish (DD Free Dish)

डीडी फ्री Dish को डीडी डायरेक्ट प्लस (DD Direct Plus) के नाम से भी जाना जाता है। यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय DTH प्रोवाइडर है। इसके पीछे की वजह यह है कि डीडी फ्री Dish आपको मुफ्त में टेलीविजन चैनल देखने की सुविधाएं प्रदान करता है। DD Free Dish की शुरुआत साल 2004 में हुई थी तथा इसका स्वामित्व दूरदर्शन के पास है।

आंकड़ों की मानें तो DD Free Dish भारत के 40 मिलियन घरों तक अपनी पहुंच बनाए हुए हैं। लेकिन इसका एक नकारात्मक पहलू यह है कि इसमें चैनलों की संख्या कम है तथा उनमें से ज्यादातर चैनल DD के ही है। हालांकि DD Channels की खासियत होती है कि इसमें भारतीय कला, संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम जैसे कि शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य को भी प्रसारित किया जाता है। ऐसे में भारत की संस्कृति से रूबरू होने के लिए यह एक अच्छा माध्यम माना जाता है।

DD Free Dish में आप खेल, संगीत फिल्में धारावाहिक जैसे कई निजी चैनलों के लुत्फ भी उठा सकते हैं। इसमें कई तरह के निजी चैनल जैसे की Zing, 9xm, भी आते हैं

DD Free Dish Customer Care Number

1800110510

DD Free Dish Website

https://prasarbharati.gov.in/circular/dd-free-dish/

BUY NOW

2. Dish टीवी (Dish Tv)

Dish टीवी भारत के सबसे पुराने DTH प्रदाताओं में से एकमानी जाती है। Dish टीवी उस समय आई जब बाजार में सिर्फ केबल ऑपरेटर की मांग थी। लेकिन Dish Tv टीवी ने पूरे बाजार में अपनी पहुंच बनाने से पहले उन क्षेत्रों तक अपनी पहुंच बनानी शुरू की जहां केबल हासिल करने में कठिनाई आती थी।

धीरे-धीरे ग्राहकों की संख्या में इजाफा होने लगा तो Dish टीवी ने अपने चैनल की संख्या में वृद्धि की मौजूदा समय में Dish टीवी आपको 300 से ज्यादा चैनल चुनने का विकल्प देता है इनके पास कई तरह के पैक भी उपलब्ध कराए जाते हैं। वर्तमान समय में Dish टीवी के 18.6 मिलियन ग्राहक मौजूद है।

Dish TV Customer Care Number

1800-270-0300

Dish TV Website

https://www.dishtv.in/

BUY NOW

3. वीडियोकॉन D2H (Videocon D2H)

भारत के शीर्ष DTH प्रदाताओं में Videocon DTH का नाम भी शुमार है। इसकी स्थापना साल 2009 में की गई और धीरे-धीरे इसने बाजार में अपनी जगह सुरक्षित कर ली। Videocon D2H की लोकप्रियता का आधार इसके किफायती पैक तथा कोंबो है। हालांकि वर्तमान समय में Videocon D2H Dish टीवी के साथ मिलकर बाजार में अपनी पहुंच सुनिश्चित कर रहा है।

साल 2016 में Videocon D2H और Dish Tv का विलय हुआ था। अपने विलय के बाद इसकी गुणवत्ता में भी काफी ज्यादा सुधार हुआ है। ऐसे में यदि आप पैक और कॉम्बोस की ज्यादा भिन्नता की तलाश में है तो आपके लिए वीडियोकॉन DTH एक उपयुक्त विकल्प साबित हो सकता है।

Videocon D2H Customer Care Number

9115691156

Videocon D2H Website

https://www.d2h.com/

BUY NOW

4. एयरटेल डिजिटल टीवी (Airtel Digital TV)

एयरटेल एक ऐसा नाम है जिसे करीब हर व्यक्ति जानता है। एयरटेल ने गत वर्षो में एयरटेल डिजिटल टीवी के जरिए कई लोगों तक अपनी पहुंच बना ली है। भारतीय एयरटेल द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाली DTH सेवा का फायदा आज 17.86 मिलियन से ज्यादा लोग उठा रहे हैं। भारत में एयरटेल ने साल 2008 में एयरटेल डिजिटल टीवी के जरिए DTH के बाजार में कदम रखा और आज इस जगह पर अपने कदम अच्छे से जमा चुकी है।

एयरटेल डिजिटल टीवी की विशेषता यह है कि यह आपको हाई डेफिनेशन के साथ अनगिनत चैनलों की सुविधा उपलब्ध कराती है। आंकड़ों की मानें तो एयरटेल डिजिटल टीवी के द्वारा करीब 500 चैनल प्रदान किए जाते हैं। यह सभी चैनल अपने सामग्री और भाषा के आधार पर भिन्न-भिन्न है।

Airtel Digital TV Customer Care Number

18001036065

Airtel Digital TV Website

https://airtel.in/digital-tv/

BUY NOW

5. जियो DTH (Jio DTH)

वर्तमान समय में सिर्फ जियो सिम ही लोगों के बीच लोकप्रिय नहीं है। बल्कि Jio के अन्य सेवाएं जैसे कि Jio Fiber ब्रॉडबैंड वे Jio DTH भी काफी लोकप्रिय हो रही हैं। Jio DTH की विशेषता यह है कि कुछ चुने हुए शहरों में इसके जरिए Jio Welcome Offer प्रदान किया जाता है और अब जियो को चेहरों के साथ गांव में भी लांच करने के बारे में रणनीतियां तैयार की जा रही हैं।

Jio DTH काफी सस्ते दरों पर भी उपलब्ध है। इसकी कीमत 180 से ₹200 तक होती है। ऐसे में यह अन्य सेवा प्रदाताओं के बीच में सबसे किफायती मानी जाती है।

Jio DTH Customer Care Number

1860-893-3333

Jio DTH Website

https://www.jio.com/

BUY NOW

6. टाटास्काई (Tata Sky)

टाटा स्काई भारत के प्रमुख सेवा प्रदाताओं में से एक है। यह वर्तमान समय में अपने ग्राहकों को 601 चैनल उपलब्ध कराता है। इसके साथ ही Tata Sky भारत का पहला ऐसा DTH ऑपरेटर बन चुका है जो कि 4K सेट टॉप बॉक्स उपलब्ध करा रहा है।

Tata Sky Customer Care Number

18601206633 , 18605006633

Tata Sky Websites

https://www.tatasky.com/

BUY NOW



तो ऊपर दिए गए लेख में आपने पढ़ा DTH Full Form in Hindi | List of Top DTH Providers In India, उम्मीद है आपको हमारा लेख पसंद आया होगा।

DTH: फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स कौन सा खरीदें?

आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, अपने सुझाव या प्रश्न भी कमेंट सेक्शन में जा कर पूछ सकते हैं। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करना न भूले।

Author:

भारती, मैं पत्रकारिता की छात्रा हूँ, मुझे लिखना पसंद है क्योंकि शब्दों के ज़रिए मैं खुदको बयां कर सकती हूं।

Exit mobile version