Site icon Help Hindi Me

Google Ad-sense अप्रूवल कैसे लें

https://helphindime.in/google-ad-sense-approval-kaise-le/
How to get Google Ad-sense approval | Google Ad-sense अप्रूवल कैसे लें

Google Ad-sense अप्रूवल कैसे लें

आज कल हर कोई ब्लॉगर और वर्डप्रेस पर अपने ब्लॉग या वेबसाइट बना कर पैसा कमाना चाहता है। यह पैसा कमाने का एक अच्छा विकल्प भी है। कुछ लोग YouTube, Blogging को Passive Income Source की तरह भी उपयोग करते है तो वहीं कई लोग Blog, YouTube पर Full Time काम कर पैसे कमाते है।

कुछ वर्षो पहले तक Blogging या YouTube से पैसे कमाना आसान काम नहीं था इसके पीछे दो कारण थे एक तो इस platform का नया होना और दूसरा लोगों का ऑनलाइन प्लेटफार्म से पैसे कमाने की जानकारी का अभाव होना।

लेकिन आज के दौर में अब ऐसा नहीं रहा है लोग Blogging, YouTube को न सिर्फ सीरियस ले रहे है बल्कि अच्छी खासी Earning भी कर रहे है।

चलिए अब जानने की कोशिश करते है ब्लॉगिंग से पैसे किन माध्यमों से कमाए जा सकते है।

नीचे तीन मुख्य माध्यम बताये गए हैं जिनका उपयोग करके ब्लॉग्गिंग में पैसे कमाए जा सकते हैं।

  1. AD Network
  2. Affiliate
  3. Paid Guest Post

Popular Ad Networks

नीचे कुछ AD Network बताये गए है इनका उपयोग कर के आप Online पैसे कमा सकते हैं, हालांकि मैंने अभी तक सिर्फ Google Ad-sense का उपयोग किया है लेकिन आप अपनी जरुरत के हिसाब से इनको try कर सकते हैं।

  1. Google AdSense
  2. Monumetric
  3. Fomo Ads
  4. PropellerAds
  5. Infolinks
  6. Mediavine
  7. AdThrive
  8. Ezoic
  9. Media.net

वैसे तो सारे AD Network अपने आप में अलग और Online Earning के लिए अच्छे माने जाते है लेकिन इन सब के बीच Google Ad-sense का रुतबा अलग ही है इसका मुख्य कारण इसका मुख्य कारण Google का भरोसा और Google की पारदर्शिता।

चलिए यह बात तो हुई गूगल एडसेंस की लेकिन आमतौर पर हर ब्लॉगर अपने शुरुवाती दौर में Google Ad-sense की पालिसी को लेकर न सिर्फ भ्रमित रहता है बल्कि कई बार उसको एडसेंस अप्रूवल नहीं मिलता है। ब्लॉगर को लगता है की उसने तो वह सारे काम किया हैं जिनके बदौलत उसको अप्रूवल मिल जाना चाहिए फिर अप्रूवल क्यों नहीं मिला।

एडसेंस अप्रूवल क्यों नहीं मिलता और अप्रूवल कैसे लें

Google Ad-sense का approval न मिलने के पीछे नीचे दिए गए कारण हो सकते है इनको दुरुस्त करें और आपको Google Ad-sense अप्रूवल जरूर ही मिल जायेगा

  1. गूगल की एडसेंस पॉलिसी का पालन न होना।
  2. वेबसाइट का सिक्योर मतलब में https:// का न होना।
  3. Contact Us, About Us, Disclaimer और Terms of Use पेज का न होना ।
  4. कॉपी किया हुआ कंटेंट पब्लिश करना, खुद का कंटेंट न होना।
  5. आर्टिकल का 500 शब्दों से कम होना।
  6. वेबसाइट का responsive न होना, मतलब की वेबसाइट का मोबाइल में अच्छे से न दिखना।
  7. वेबसाइट में आर्टिकल की संख्या 20 से कम होना।
  8. वेबसाइट का Load time ज्यादा होना।
  9. on-Page SEO जैसे की Image, Alt-Tag, H1, H2 etc का सही से इस्तेमाल न करना।
  10. आपकी खुद की उम्र का 18+ न होना।

दोस्तों उम्मीद है की आपको ऊपर दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। आप दी गयी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है और अपने सवाल नीचे कमेंट सेक्शन में जा कर पूछ सकते है। मै आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा।

आगे नए Articles का नोटिफिकेशन तुरंत पाने के लिए हमें Subscribe अवश्य कर लें।

Author:
दोस्तों मेरा नाम अभिषेक यादव है. मैंने कानपुर से इंजीनियरिंग किया है। टेक्नोलॉजी मेरा पसंददीदा क्षेत्र है।

Exit mobile version