How to Change the Mobile Number in Gmail | जीमेल अकाउंट में फोन नंबर कैसे बदलें
दोस्तों Gmail Account में अपना फोन नंबर बदलना कोई बड़ी बात नहीं है यह बहुत आसान है। लेकिन आज भी कुछ लोग इसके बारे में सही से नहीं जानते तो इसलिए हम आपको इस Article के जरिए बताएंगे कि अपने Phone Number को Gmail Account में कैसे बदलें? How to Change the Mobile Number in Gmail Account?
लेकिन क्या आपको पता है कि आपके फोन नंबर की जरूरत आपके जीमेल अकाउंट में क्यों है? तो आइए जीमेल अकाउंट में फोन नंबर बदलने की प्रक्रिया से पहले आपको इसी के बारे में जानकारी दे दे।
आपका मोबाइल नंबर जो आपकी Gmail में होता है वह बहुत उद्देश्यों में काम आता है। जिसमें कि एक उद्देश्य ऐसा है कि यदि कभी आप अपने account से logout हो जाते हैं और आपको अपना पासवर्ड याद नहीं है ऐसे में आपको आपके Gmail Account को वापस पाने का कोई तरीका नहीं बचता, तब आपके Account को वापस पाने के लिए आपका Phone Number काम आता है। सबसे Safe और जल्दी तरीकों से Account को Recover करने में Phone Number काम आता है। लेकिन यदि किसी reason से आप अपना mobile number बदलना चाहते हैं तो यह आप जब चाहे कर सकते हैं।
How to Change the Mobile Number in Gmail Account
Google/Gmail Account में अपने Phone Number बदलने के Steps हमने आपको नीचे बताए हैं इन्हे Follow कीजिए:
Step 1: सबसे पहले अपने गूगल अकाउंट (Google Homepage – https://www.google.com/ पर जा कर या फिर किसी भी Google product पर लॉगिन करें क्योकि Google एक ही account अपने समस्त products/services के किये इस्तेमाल करता है) लॉगिन करें।
Login करने पर आपको ऊपर right Corner में एक Image दिखेगी जो की आपकी ही Uploaded Profile Picture होगी या फिर आपके नाम का पहला अक्षर ही आपकी Profile Photo होगा, उस फोटो पर click कीजिए वहां आपको Manage your Google Account button मिलेगा, उस पर click कीजिए।
Step 2: Manage your Google Account button पर Click करने के बाद आपके सामने एक screen खुलेगी वहां आपको Personal Info पर click करना है।
Step 3: Personal Info में जाने के बाद आपके सामने जो screen आएगी वहां आपको Contact Info section मिलेगा जहां आपकी Information होगी। फिर आपको Phone Number Row में जाना है।
Step 4: फिर आपको आपका Phone Number और status (verified) दिखेगा आपको उस पर click करना है।
Step 5: फिर जब आप Right Top Corner में देखते है तो आपको एक Edit करने का option मिलेगा वहां आप अपना phone number edit करोगे।
Step 6: अब आप सीधे ही Login Page पर पहुंच जाओगे यहां आप अपना Login Password दोबारा enter करना होगा। फिर आप next कर दीजिए।
Step 7: उसके बाद आपके पास एक popup आ जाएगा जहां आपको Update Number or Cancel पूछा जाएगा। आपको Update Number पर click करना है।
Step 8: इसके बाद आप अपना नया number डालकर Select पर click कर दीजिए।
Step 9: फिर आपको number confirmation के लिए next click करना है। जिसके बाद आपके पास Get Code का option आएगा, यहां click कीजिए।
Step 10: इसके बाद आपके new number पर एक verification code आएगा जिसे आपको Enter The Code के नीचे type करना है और फिर Verify पर click करना है।
इसके बाद आपका Google Verification Code correct होने पर आपका नया Number, Successfully Verified हो जाएगा और नया नंबर आ जाएगा व पुराना number हट जायेगा।
निष्कर्ष
हमने आपको ऊपर Gmail Account में अपना Number कैसे बदलें? How to change phone number in gmail account? के बारे में पूरी जानकारी दे दिया है जिसे हमने ऊपर दिए हुए अलग अलग steps में बताया है। इसके बाद यदि आपको कोई भी problem आती है तो आप हमें comment करके बता सकते हैं। धन्यवाद!