Site icon Help Hindi Me

OTT Platform क्या है और क्यों हैं OTT Platform की धूम

Last updated on: April 14th, 2021

Image Source: Social Media

OTT Platform, top 10 OTT platforms in India, growth of OTT platforms in India

भारत हमेश से मनोरंजन प्रिय देश रहा है | रेडियो की क्रिकेट कमेंट्री पर पिताजी को जोर से ताली बजाते हुए लगभग हम सबने देखा होगा | टीवी पर धारावाहिक देखकर रोते हुए माँ को भी | हम सबने ही समय के साथ मनोरंजन के माध्यम को बदलते देखा है पर लोगो का जुड़ाव इससे गहरा होता चला गया | मनोरंजन जगत में सबसे बड़ी क्रांति टेलीविजन के आने से हुई इसने मीडिया का स्वरुप बदल गया । बहुत जल्द, टेलीविजन भारतीय परिवारों का सदस्य बन गया। फिल्में हो , संगीत हो , समाचार, या यहां तक ​​कि विज्ञापन हो, टेलीविजन ने दुनिया को हमेशा के लिए बदल दिया। पर अभी बीते कुछ सालों से OTT platforms ने मनोरंजन की जिम्मेदारी संभाल रखी है ये युवाओं के बीच में बहुत लोकप्रिय हैं |

क्या है यह OTT platforms, क्यों है यह इतना लोकप्रिय, Full Form of OTT Platform, OTT ka full form.


What is OTT Platform, Full form of OTT Platform

OTT का पूरा नाम (OTT ka full form) ओवर-दा-टॉप (Over the Top) है|भारत में पहले से ही विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जैसे कि रेडियो, टेलीविजन, मूवी थिएटर, ऑडिटोरियम, लेकिन इनमें से कोई भी अपने मीडिया कंटेंट सीधे इंटरनेट पर स्ट्रीम नहीं करते । इसके अलावा मनोरंजन के ज्यादा विकल्प भी नहीं होते। लेकिन OTT मीडिया प्लैटफॉर्म्स है जो अपनी वेबसाइट या एप्लिकेशन के माध्यम से मीडिया को सीधे उपयोगकर्ता तक पहुंचाता है। उपयोगकर्ता के पास भी कई विकल्प होते है अपनी पसंद चयन करने के |

भारत में OTT प्लेटफार्म की शुरुवात (Growth of OTT platforms in India)

कुछ साल पहले, भारत में OTT प्लैटफॉर्म्स उपलब्ध नहीं थे। भारत में इंटरनेट की गति बहुत खराब थी । लेकिन 2017 के बाद भारत में कई OTT प्लैटफॉर्म्स लॉन्च हुए । भारत से बाहर भी कुछ बड़े संचालको ने भी भारत की क्षमता को महसूस करते हुए परिचालन शुरू किया।

लॉकडाउन में OTT platform के लाभ (OTT platform growth in lockdown)

हालांकि COVID-19 चरम पर है , पर COVID-19 कोरोनोवायरस महामारी की वजह से चल रहा लॉकडाउन OTT platforms के लिए लाभदायी साबित हुआ है । यह देखते हुए कि सभी सिनेमा हॉल और मॉल लगभग चार महीने से बंद हैं, लोग टेलीविजन और डिजिटल प्लैटफॉर्म्स के विकल्पों की वजह से ही समय व्यतीत कर पा रहे है । और दर्शको के बढ़ते रुझान की वजह से इन OTT प्लैटफॉर्म्स की भी अच्छी खासी कमाई हो रही है |

फिल्म जगत के लिए वरदान साबित हो रहा है OTT platform

बॉलीवुड प्रतिभावान लोगो से भरा हुआ है परन्तु सबको बड़े बैनर की फिल्म्स नहीं मिल पाती, इस स्थिति में, बहुत सारे प्रतिवाभन लोग OTT platforms की Web-series में अपना भाग्य आजमाते है | OTT platforms ऐसे ही कलाकारों के लिए वरदान साबित हुआ है | इन् प्लैटफॉर्म्स से हमें कई बेहतर कलाकार मिले है और दर्शक भी Web-series और उनमें काम करने वाले कलाकारों से बेहद प्रभावित होतें है|

इसके अलावा COVID-19 के कारण इन दिनों कई फिल्म, टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज की शूटिंग रुक गयी है, और कई बड़ी हस्तियां फिल्म्स प्रमोट के लिए तैयार है क्यूंकि लॉक डाउन के चलते दर्शकों को सिनेमाघरों में जाने की अनुमति नहीं है। भारतीय फिल्म उद्योग का लगभग 183 अरब रुपये के नुकसान के बात बताई जा रही है।

ऐसे में OTT platforms फिल्म जगत के लिए राहत बना है | बड़े बड़े निर्माता निर्देशक अपनी फिल्स OTT platforms पर रिलीज़ रहे है | देश में आये इस संकट में फिल्म जगत के पास यही आखिरी विकल्प बचा है |

Exit mobile version