Site icon Help Hindi Me

पिन का फुल फॉर्म क्या है?

Last updated on: October 4th, 2020

पिन का फुल फॉर्म क्या है?(What is full form of PIN)

PIN दो तरह की होती है:
1. एक जो पोस्ट ऑफिसेस के द्वारा Parcel, letters डिलीवरी एक लिए उपयोग में लायी जाती है जिसको PIN code भी बोलते है.
2. दूसरा डिजिटल दुनिया में आपकी महत्वपूर्ण जानकारी को सुरक्षित रखने के काम आता है, ATM PIN को भी इसी क्लास में रख गया है.

इस section में हम डिजिटल दुनिया के PIN यानी की मोबाइल, एटीएम पिन की बात करने वाले है.

पिन का फुल फॉर्म क्या है?(What is full form of PIN)PIN की फुल फॉर्म होती है Personnel Identification Number (पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर).
PIN को डिजिटल दुनिया के लॉकर की चाभी भी बोला जा सकता है. PIN 4 डिजिट्स का एक नंबर है जो 0-9 के कोई भी 4 number हो सकते है.

ATM PIN:
ATM PIN 4 digit का नंबर होता है, इसमें सिर्फ नंबर्स का combinations होता है. लेटर्स का इस्तेमाल इस 4 डिजिट्स के combinations में नहीं होता है.
इसका उपयोग एटीएम से पैसे के लेन देन मे किया जाता है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से, आपको अपना ATM PIN गुप्त रखना चाहिए

Mobile PIN:
आज कल स्मार्ट फ़ोन का दौर है, यह स्मार्ट फ़ोन लॉक करने के लिए हम निम्न सिक्योरिटी लॉक यूज़ करते है

1. Pattern Lock
2. Finger Print Lock
3. PIN lock

Pattern and Finger Print latest lock है जबकि पिन लॉक काफी पुराने समय से इस्तेमाल में आ रहा है, पुराने 2G phones दौर से पिन लॉक का चलन है.

इस सेक्शन में हम PIN lock की बात कर रहे है तो उस पर ही बात आगे बढ़ाते है :
यह 4 डिजिट का नंबर कोड होता है जिसमे 0 – 9 के किसी भी नंबर का combinations बनाया जा सकता है.
आज कल के कुछ स्मार्ट फ़ोन मई 4 डिजिट की जगह 6 डिजिट का पिन कोड यूज़ किया जा रहा है.
यह भी नंबर का ही कॉम्बिनेशन होता है, जबकि कुछ स्मार्टफोन्स ने नंबर और अक्षर के combinatons को भी 6 digit PIN बनाने को छूट दे रखी है

Note: PIN का उपयोग नेट बैंकिंग, ट्रांजेक्शन चेक, फंड ट्रांसफर, अकाउंट स्टेटमेंट चेक जैसी महत्वपूर्ण बैंकिंग सेवाओं के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

Exit mobile version