Site icon Help Hindi Me

Difference between Prepaid and Postpaid SIM

Prepaid SIM

Difference between Prepaid और Postpaid SIM | Prepaid और Postpaid SIM में क्या अंतर है
Mobile Phone का इस्तेमाल आज की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो नहीं करता होगा। कुछ आकड़ो को देखे तो पूरी दुनिया में 4.57 billion Mobile Phone user है और अकेले India में 448.2 million Mobile Phone user है.

SIM Card मोबाइल फ़ोन की आत्मा होती है. आज की date में user के उपयोग के अनुसार सिम कार्ड को 2 वर्गों में विभाजित किया गया है Prepaid और Postpaid SIM.

अब बात करते है Prepaid aur Postpaid SIM me kya antar hota hai.

Prepaid और postpaid में अंतर:
Prepaid और Postpaid SIM में मुख्य अन्तर किये जाने वाले भुगतान के तरीके में होता है. India में maximum population Prepaid SIM का इस्तेमाल करती है जबकि Business class Postpaid SIM का इस्तेमाल अधिक करता है.

Prepaid और postpaid SIM के भुगतान में अंतर
Prepaid SIM में आप रिचार्ज पहले करते हो, मतलब आप पैसे का भुगतान पहले करते हो और सर्विसेज का इस्तेमाल पैसे के भुगतान ले बाद करते हो. सीलिए इसको Prepaid SIM बोला जाता है.
Prepaid सीधा मतलब पहले पैसा उसके बाद सर्विसेज. Prepaid SIM में महीने के अंत में कोई बिल नहीं आता है. आपने जितने पैसे या फिर जो भी प्लान का भुगतान किया है उसके हिसाब से आपको सर्विसेज उपलब्ध करा दी जाती है.
महीने के अंत में आने वाले किसी भी बिल का कोई झंझट नहीं होता है इसी वजह से यह सर्विस लोगो के बीच बहुत लोकप्रिय है.

Postpaid SIM में आप सर्विसेज का इस्तेमाल पहले करते है और पैसे का भुगतान महीने के अंत में करते है. Postpaid SIM में पैसे खत्म होने जैसे झंझट नहीं होते है इसमें आपको अनलिमिटेड उपयोग की स्वतन्त्रता दी जाती है, इसी वजह से यह Business class के बीच बहुत famous है। इसमें आपको बात बात पर रिचार्ज करने की जरुरत नहीं होती। पूरे महीने आसानी से इस्तेमाल करे और के अंत में आने वाले बिल का भुगतान करें।

Ques: Kya postpaid sim ki validity hoti hai?
Ans: इसका जवाब हाँ है, आज की दिन Postpaid या Prepaid दोनों SIM पर validity दी जाती है. Prepaid SIM में आपका प्लान expire होने के बाद 7-10 दिन का समय दिया जाता है दुबारा रिचार्ज करने का. ठीक वैसे ही पोस्ट Postpaid SIM में monthly payment करने होते है यदि आप पेमेंट नहीं करते तो आपकी सर्विस 10-15 दिन में बंद कर दी जाती है.
Postpaid SIM का एक अच्छा भाग यह भी है की आप partial payment कर के कुछ वक़्त के लिए अपनी सर्विस को extend कर सकते हैं जबकि Prepaid SIM में ऐसा नहीं है.

Ques: Will my inactive SIM be active if I recharge a top-up of 10 rupees?
Ans: अगर आपका Prepaid SIM inactive हो गया तो आप कितने भी रुपये का recharge करे या कोई भी प्लान choose करे आपका SIM एक्टिव नहीं होगा. हर SIM का एक grace period होता है उसके बाद उसमे रिचार्ज का कोई फायदा नहीं होता है.

Exit mobile version