Site icon Help Hindi Me

रसिका दुग्गल की जीवनी

https://helphindime.in/rasika-dugal-jivani-biography-family-film-career-life-partner-in-hindi

रसिका दुग्गल की जीवनी | Rasika Dugal Biography in Hindi

आज हम बात करते हैं भारतीय अभिनेत्री रसिका दुग्गल के बारे में। आपको बता दें कि रसिका दुग्गल आज कल बॉलीवुड में छाई हुई हैं। मिर्जापुर वेब सीरीज के बाद चारों तरफ रसिका दुग्गल के ही चर्चे हो रहे हैं. रसिका दुग्गल का जन्म(Rasika Dugal date of birth/birth day) 17 जनवरी 1985 को बिहार के जमशेदपुर में हुआ था। रसिका दुग्गल ज्यादातर धारावाहिक, जर्मन और बॉलीवुड फिल्मों में काम करती हैं।

नामरसिका दुग्गल
उपनामराशि
जन्म तिथि17 जनवरी 1985
धर्महिन्दू
माता का नामजेसी दुग्गल
पिता का नामरवीन दुग्गल
पति का नाममुकुल चड्ढा
भाषाओं का ज्ञानमलयालम, हिंदी और अंग्रेजी

रसिका दुग्गल की पढ़ाई

रसिका दुग्गल की पढ़ाई की शुरुआत कहां से हुई थी हम आपको बता दें कि रसिका दुग्गल की पढ़ाई की शुरुआत जमशेदपुर से शुरू हुई थी। इसके बाद 2004 रसिका दुग्गल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज लेडी श्रीराम से गणित में अपनी स्नातक की पढ़ाई की। उसके बाद रसिका दुग्गल ने अपनी Social communications media की पढ़ाई करने के लिए सोफ़िया पॉलिटेक्निक मे अपना नामांकन करवाया और वहां से पोस्ट ग्रेजुएशन किया, एक्टिंग सीखने के लिए उन्होंने भारतीय फ़िल्म और टेलीविज़न संस्थान (FTII) में दाखिला लिया और वहां से एक्टिंग के गुण और बारीकियां सीखी।

दहेज प्रथा पर निबंध

रसिका दुग्गल की कैरियर की शुरुआत

रसिका दुग्गल ने अपने कैरियर की शुरुआत 2007 में हिन्दी फिल्म अनवर से की थी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस फिल्म में रसिका दुग्गल ने दीप्ति की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उनका मुख्य डेब्यू साल 2008 में फिल्म Tahaan से हुआ जिसमे इनके किरदार का नाम नादिरा था। रसिका दुग्गल की इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इस फिल्म से रसिका दुग्गल को काफी कमाई भी हुई थी।

आपको बता दें कि रसिका दुग्गल ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरीज के लिए जानी जाती है। फिल्म हामिद में अपनी भूमिका के लिए उन्होंने Best Actor Award जीता।

इसके सिवा रसिका दुग्गल ज्यादातर ‘उपनिषद गंगा’, ‘पाउडर’, ‘किस्मत’, ‘देवदत्त पट्टनायक के साथ देवलोक’ इन सभी शो का हिस्सा भी बन चुकी है।

रसिका दुग्गल ने TVF द्वारा प्रसिद्ध वेब श्रृंखला परमानेंट रूममेट्स सीज़न 2 एपिसोड 4 “द डिनर” में कैमियो किया, उसके बाद रसिका दुग्गल ने TVF की एक दूसरा वेब सीरीज 2017 में Humorously Yours में मुख्य अभिनेत्री के रूप में अपना किरदार निभाया।
इसके अलावा रसिका दुग्गल ने प्रसिद्ध web series मिर्जापुर में श्रिया पिलगांवकर , श्वेता त्रिपाठी , विक्रांत मैसी, अली फजल और पंकज त्रिपाठी के साथ काम किया।

उसके बाद रसिका दुग्गल वेब सीरीज साहेब बीवी और बिली में रसिका दुग्गल 2016- 17 मे एक लीड एक्टर्स के रूप में भी दिखाई दी थी।

आपको बता दें कि रसिका दुग्गल ने No Smoking, Hijack, Kammatti Paadam, Manto इन सभी फिल्मों में काम किया। उसके अलावा रसिका दुग्गल 2020 मे वह दरबान में भी दिखाई दी।

ईमानदारी सबसे अच्छी नीति पर निबंध

रसिका दुग्गल की फिल्में इस प्रकार हैं :

S.No.YearFilm Name
12007Anwar
22007No Smoking
32008Hijack
42008Tahaan
52009Agyaat
62010Thanks Maa
72011Kshay
82013Aurangzeb
92015Qissa
102016Kammatti Paadam
112018Manto
122017Tu Hai Mera Sunday
132018Once Again
142018Hamid
152020Lootcase
162020Darbaan
Rasika Dugal Hindi films

रसिका दुग्गल की TV Serials/show इस प्रकार हैं :

S.No.TV Serials/show
1Upanishad Ganga
2Powder
3Rishta.com
4Kismat
5Dariba Diaries
6Devlok with Devdutt Pattanaik
7P.O.W.- Bandi Yuddh Ke
8A Suitable Boy
Rasika Dugal TV Serials/show

रसिका दुग्गल की web series इस प्रकार हैं :

S. No.YearTitle
12016Permanent Roommates
22016 – 2019TVF Humorously Yours
32016The School Bag
42017Saheb, Biwi & Billi
52017Chutney
62018 – 2020Mirzapur, Mirzapur 2
72019Made in Heaven
82019Delhi Crime
92019Out of Love
Rasika Dugal Web Series

रसिका दुग्गल मिर्जापुर वेब सीरीज में निभाया था दमदार किरदार

अब हम बात करते हैं रसिका दुग्गल के वेब सीरीज मिर्जापुर के बारे में, आपको बता दें कि वेब सीरीज मिर्जापुर का सेकंड पार्ट रिलीज हो गया है। इस वेब सीरीज में दर्शकों को सबसे ज्यादा किसकी कैरेक्टर सबसे अधिक चौंकाया है तो वह है ‘बीना’. जी हां, जिस तरह से बीना का किरदार मिर्ज़ापुर के सेकंड सीजन में नई-नई करवट ले रहा है। वह देखना अपने आप में मजेदार है। मिर्जापुर वेब सीरीज में बीना का किरदार निभाने वाले रसिका दुग्गल अपनी एक्टिंग से इस कैरेक्टर को कुछ अलग ही बना दिया है। इस वेब सीरीज मिर्जापुर में रसिका दुग्गल कालीन भैया की पत्नी बीना त्रिपाठी का रोल निभा रही है जिसमें लोगों ने रसिका दुग्गल के एक्टिंग की बड़ी प्रशंसा भी की है रसिका दुग्गल की मिर्जापुर वेब सीरीज का सफर काफी अच्छा रहा।

मदर टेरेसा का जीवन परिचय

अब हम बात करते हैं फिल्म तू है मेरा संडे के बारे में

रसिका दुग्गल की ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म मे रसिका दुग्गल कैमियो रोल की है

बरून सोब्ती, विशाल मल्होत्रा, सहाना गोस्वामी, नकुल भल्ला, अविनाश तिवारी और जय उपाध्याय इन सभी का इस फिल्म में अहम् भूमिका थी। इस फिल्म के सिवा भी रसिका दुग्गल औरंगजेब, किस्सा और लूटकेस में नजर आई थी।

रबींद्रनाथ टैगोर की जीवनी

अब हम बात करते हैं रसिका दुग्गल की निजी जिंदगी के बारे में

रसिका दुग्गल शादी के बाद भी फिल्मों और ख़ास कर वेब सीरीज में व्यस्त हैं , उनके पास काम की कोई कमी नहीं है। आजकल आप देख ही रहे होंगे की रसिका दुग्गल के इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों की संख्या लाखों हैं।

अगर हम बात करते हैं रसिका दुग्गल के निजी जिंदगी के बारे में तो आपको बता दें कि रसिका दुग्गल और मुकुल चड्ढा की शादी 2010 में उनके घर वालों के मर्जी से हुई थी। रसिका दुग्गल के पति मुकुल चड्ढा एक्टर और लेखक हैं।

भगत सिंह की जीवनी

रसिका दुग्गल ने अपने पति मुकुल चड्ढा के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था कि मै जब भी कोई फिल्म या वेब सीरीज करती हूँ तो उन्हें किसी भी सीन या किसी भी चीज के लिए पति मुकुल चड्डा से इजाजत नहीं लेनी पड़ती है क्योंकि मेरे पति इतना समझते हैं कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं, क्योंकि वो भी फिल्म में काम कर चुके हैं और करते भी हैं। इसीलिए हम दोनों का सोच एक जैसा है तो हमें फिल्म या वेब सीरीज में काम करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होती है। रसिका दुग्गल और उनके पति के बीच काफी प्यार भरा रिश्ता है क्योंकि यह दोनों पति-पत्नी एक दूसरे को ज्यादा अच्छे से समझते हैं।

Exit mobile version