Site icon Help Hindi Me

RIP meaning in Hindi

Last updated on: October 3rd, 2020

Flower vector created by vectorpouch – www.freepik.com

RIP meaning in Hindi – RIP क्या होता है?

आज कल की इस दुनिया में हर इंसान इंटरनेट की क्रांतिकारी दुनिया से जुड़ गया है, लोग आपस में Joke, Story, अपने आचार-विचार share करते है साथ ही अब लोगों के बीच शेयरिंग में Short form और इमोजी ने अपनी जगह बना ली है.

Short form और इमोजी का प्रचलन बढ़ने का मुख्य कारण लोगो में समय की कमी और Short form और इमोजी का ज्यादा प्रभावी होना माना जाता है जो कम शब्द में अपनी बात समझाने की ताकत रखते हैं आज हम आपको एक ऐसे ही Short form के बारे में बताने जा रहे है जो लोग उपयोग करते है लेकिन उसके फुल फॉर्म से अनजान होंगे।

चलिए बात करते है शब्द “RIP” RIP Meaning in Hindi/RIP means in Hindi और RIP full form in Hindi के बारे में।

RIP Meaning in Hindi/RIP means in Hindi
अकसर हमने देखा होगा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किसी भी व्यक्ति के मौत पर लोग RIP लिखना शुरू कर देते हैं, क्या होता है यह RIP (RIP full form in Hindi).

RIP का full form होता है – “Rest in Peace”

RIP का इस्तेमाल मृत व्यक्ति की आत्मा शांति के लिए किया जाता है। रिप शब्द का इस्तेमाल यूँ तो सभी धर्मों के लोगो ने शुरू कर दिया है परन्तु इस शब्द की उत्पत्ति ईसाई धर्म से हुई, जब कोई ईसाई धर्म को मानने वाले व्यक्ति की मौत होती थी तो उसको कब्र में दफना दिया जाता था और उस कब्र के पास Rest in Peace बोर्ड लगा दिया जाता था।

Read Also:
टाइम कैप्सूल क्या होता है?
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों, उम्मीद है आपको RIP meaning in Hindi/RIP means in Hindi से जुड़ी हुई जानकारी उपयोगी लगी होगी. अगर आपके पास कुछ अन्य विचार है शब्द RIP meaning in Hindi/RIP means in Hindi से लेकर तो हमारे साथ जरूर शेयर करें हमे ख़ुशी होगी।

Exit mobile version