सत्य की जीत
यह विडंबना है जीवन की
कि सत्य सदा परेशान होता है
ठोकरें खाता है,
संघर्ष करता,टूटता,बिखरता
फिर संभलकर
खुद में हौसला भरता,
नयी उम्मीद के साथ
फिर खड़ा होता।
जीत का विश्वास रखता
टूटते हौसलों में
नया जोश भरता,
बिखरते हौसलों की
कड़ियाँ संभालता,
जीत से पहले
हारना नहीं चाहता,
अंत में आखिरकार
सत्य जीत ही जाता।
ठीक वैसे ही
जैसे राम जी ने
बुराई के प्रतीक
रावण को मारा था,
सत्य का ही ये
खेल सारा था।
आज भी समाज में
रावणों की कमी नहीं है,
सत्य हारेगा, ये सोचने की
कोई वजह नहीं है।
आज के इंसानी रावण का भी
अंत सुनिश्चित है,
ये रावण भी मरेंगे
इतना तो निश्चित है।
इनका भी अहंकार
चरम पर पहुंच रहा है,
इन इंसानी रावणों का
अंत अब करीब है।
विश्वास है मन में
रावण के पुतले के साथ
इंसानी रावण भी जलेगा,
दुगने उत्साह के साथ ही
दशहरा मनेगा।
Read Also:
अगर आपकी कोई कृति है जो आप हमसे साझा करना चाहते हैं तो कृपया नीचे कमेंट सेक्शन पर जा कर बताये अथवा contact@helphindime.in पर मेल करें.
कृपया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और whatsApp पर इस कविता को शेयर करना न भूले, शेयर बटन नीचे दिए गए हैं। इस कविता से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख कर हमे बता सकते हैं।
Author:
सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा, उ.प्र.