Table of Contents
तमिलनाडु के 10 प्रसिद्ध मंदिर | 10 Famous Temples of Tamil Nadu
दोस्तों भारत के दक्षिण में स्थित तमिलनाडु उन राज्यों में जाना जाता है जो मंदिरों के शहर के नाम से बहुत प्रसिद्ध है। तमिलनाडु को धार्मिक राज्य भी कहा जाता है, अगर हम तमिलनाडु के मंदिरों की बात करें तो वहां के मंदिरों की अपनी एक अलग ही भव्यता है जो संसार के किसी भी कोने में नहीं देखी जा सकती।
यहां की मंदिरों की बनावट ही बिल्कुल अलग होती है तथा मंदिरों की वास्तुकला, बारीकी से की गई कारीगरी, भव्य एवं सुंदर मूर्तियां एवं दर्शनीय नक्काशी देखने लायक होती है। ये दूरदराज से आए दर्शनार्थियों के मन को मोह लेती है और यही कारण है कि यहां पर पर्यटकों की भारी संख्या इन मंदिरों को देखने पहुँचती है। तमिलनाडु राज्य के हर जिले में एक प्राचीन मंदिर स्थापित है ऐसा कहा जाता है कि चोल सम्राटों ने तमिलनाडु के हर जिले में धार्मिक स्थल स्थापित किए जो बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है और यही वजह है कि यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है।
यहां के मंदिरों की खूबसूरती को देखने तथा भगवान के दर्शन के लिए देश के हर कोने, हर राज्य से श्रद्धालु आते हैं। दक्षिण भारत स्थित तमिलनाडु को यूनेस्को की 8 विश्व विरासत स्थलों के रूप में भी जाना जाता है। तमिलनाडु सिर्फ मंदिरों के लिए ही नहीं बल्कि अपनी संस्कृति के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है यहां की संस्कृति की एक अलग रूप रेखा है। यहां का खान-पान, वेशभूषा, ऐतिहासिक स्थल इसे अपने आप में सुंदर व खास बनाते हैं इतना ही नहीं यहां का सुप्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी और ऊटी हिल स्टेशन काफी ज्यादा खूबसूरत हैं जो तमिलनाडु को और भी खास बनाता है। इन सब के साथ-साथ यहां का नृत्य और संगीत भी पूरे देश में प्रसिद्ध है, यहां का भरतनाट्यम प्राचीन तमिलियन नृत्य है, इसके साथ ही भरतनाट्यम को भारत के 7 शास्त्रीय नृत्य में एक होने का दर्जा प्राप्त है। यहां पर सबसे ज्यादा तमिल भाषा बोली जाती है।
तो चलिए दोस्तों आज हम आपको दक्षिण भारत स्थित तमिलनाडु राज्य के कुछ प्रसिद्ध मंदिरों की सैर करवाते हैं साथ ही उन मंदिरों से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों के बारे भी बताते हैं।
1. मीनाक्षी मंदिर, मदुरै (Meenakshi Temple, Madurai)
दक्षिण भारत के तमिलनाडु के मदुरै में स्थित मीनाक्षी मंदिर प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यहां पर माता पार्वती के मीनाक्षी रूप की पूजा अर्चना होती है। हर साल यहां पर हजारों की संख्या में भीड़ होती हैं और दूर-दूर से श्रद्धालु और पर्यटक इस मंदिर में दर्शन पूजा के लिए आते हैं। इसके साथ ही इस मंदिर की सुंदर कारीगरी, बनावट भी आकर्षण का केंद्र है, इस मंदिर में 33000 मूर्तियां स्थापित है यहां पर हर साल थिरुकल्याणम महोत्सव मनाया जाता है जो वर्ष के अप्रैल महीने में मनाया जाता है जिसमें करीबन 1 मिलियन से भी ज्यादा लोग सम्मिलित होते हैं।
2. कुमारी अम्मन मंदिर (Kumari Amman Temple)
इस मंदिर में माता पार्वती के कन्या रूप की पूजा होती है, मान्यता है कि माता पार्वती ने यहीं पर रहकर भगवान शिव को पाने के लिए घोर तपस्या की थी। इस मंदिर की नक्काशी व बनावट देखने लायक है जिसे देखने के लिए दर्शनार्थियों की भारी भीड़ पहुँचती है।
3. बृहदीश्वर मंदिर, तंजावुर (Brihadeeswara Temple, Thanjavur)
तमिलनाडु के प्राचीन मंदिरों में से एक है बृहदीश्वर मंदिर, जो तमिलनाडु के तंजावुर में स्थित एक प्राचीन मंदिर है। जहां पर भगवान शिव की पूजा होती है इस मंदिर को भारत के सबसे बड़े व प्राचीन मंदिरों में से एक माना जाता है इस मंदिर में शिव जी के त्रिनेत्र वाले शिवलिंग की पूजा होती है।
4. रामनाथ स्वामी मंदिर, रामेश्वरम (Ramanathaswamy Temple, Rameswaram)
तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में यह सुप्रसिद्ध मंदिर स्थित है। यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक व दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ती है। इस मंदिर की बनावट एवं नक्काशी अपने आप में एक कहानी कहती है और इसकी सुंदरता को बयां करती है। यह एक हिंदू मंदिर है जहां पर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से 1 ज्योतिर्लिंग की पूजा होती है। इस तीर्थ स्थान को चार धामों में से एक धाम माना जाता है। इस मंदिर की सुंदरता आकर्षण का केंद्र है। मान्यता के अनुसार इस मंदिर के कुंड में स्नान करने से सारे दुख दूर होते हैं तथा पापों से मुक्ति प्राप्त होती है। यहां पर कुल 22 कुंड है जिसमें श्रद्धालु पहले आस्था की डुबकी लगाते हैं फिर रामनाथ स्वामी शिव जी के दर्शन करते हैं। इस मंदिर का विस्तार लगभग 15 एकड़ क्षेत्र में हुआ है।
5. कपालेश्वर मंदिर, चेन्नई (Kapaleshwar Mahadev Temple, Chennai)
यह मंदिर चेन्नई में विराजित प्राचीन मंदिरों में से एक सुप्रसिद्ध कपालेश्वर मंदिर है जो अपनी खूबसूरती के लिए बहुत ज्यादा जाना जाता है। इस मंदिर के सुंदर बनावट गोपुरम पत्थर के खंभे और शानदार प्रवेश द्वार आकर्षण का केंद्र है जो दूरदराज से आए पर्यटकों को आकर्षित करता है। इस मंदिर में भगवान शिव, माता पार्वती के साथ विराजमान हैं, इस मंदिर में विभिन्न प्रकार से पूजा-अर्चना एवं कई प्रकार के महोत्सव भी मनाया जाते हैं।
6. शोर मंदिर, महाबलीपुरम (Shore Temple, Mahabalipuram)
यह शोर मंदिर महाबलीपुरम में स्थित है इस मंदिर की खूबसूरती मूर्ति कला, पल्लव वास्तुकला का एक उदाहरण है, यह दर्शनीय एक स्थल है जो कोरोमंडल(बंगाल की खाड़ी) के तट पर स्थित है।
7. नागनाथ स्वामी मंदिर, तंजावुर (Naganatha Swamy Temple, Thanjavur)
यह मंदिर दक्षिण भारत में तमिलनाडु राज्य तंजावुर जिले में स्थापित सुप्रसिद्ध एवं पवित्र मंदिर है। यहां के शिव मंदिर का एक अलग महत्व है, यहां भगवान शिव के शिवलिंग पर दूध अर्पण करने पर दूध का रंग सफेद से बदलकर नीला हो जाता है दूध के रंग बदलने को सभी भक्त शिव जी का आशीर्वाद मानते हैं।
दूध का रंग सिर्फ उन्हीं भक्तों का बदलता है जिनके ऊपर ग्रह नक्षत्रों का दोष होता है, दूध का रंग बदलने का संकेत है कि भक्तों को इस बात का विश्वास हो जाता है कि उनके ऊपर ग्रह नक्षत्रों का प्रकोप कम हो गया है।
वैसे तो यहां हर दिन भारी संख्या में भीड़ होती है लेकिन सावन महीने में यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है जिसका दृश्य देखने योग्य होता है। अपने इन चमत्कार की वजह से भी यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है।
इस मंदिर में नवग्रहों के केतु की पूजा भी करवाने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं। इस मंदिर को नागनाथ स्वामी के नाम से जाना जाता है वही इस मंदिर को केति स्थल के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर में ग्रहों में दोष से मुक्ति पाने के लिए भी पूजा होती है और इस पूजा को कराने के लिए लोग दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं।
8. रामास्वामी मंदिर, कुंभकोणम (Ramaswamy Temple, Kumbakonam)
तमिलनाडु में स्थित कुंभकोणम का यह बहुत ही प्राचीन व पवित्र धार्मिक स्थल है, इस मंदिर को रामास्वामी मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर का संबंध रामायण महाकाव्य से है यहां पर 219 तस्वीरें हैं जो रामायण के पात्रों से परिचित कराती हैं, यह प्रमुख राम मंदिरों में एक है इसका निर्माण 16 वीं शताब्दी में कराया गया था, इस मंदिर को बहुत ही खूबसूरती से बनाया गया है इस मंदिर की दीवारों की बनावट एवं नक्काशी पर्यटकों को खूब लुभाती है।
9. एकंबरेश्वर मंदिर (Ekambareswarar Temple, Kanchipuram)
यह शिव जी के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जो तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित है। यह मंदिर एक हिंदू मंदिर है जहां भगवान शिव की पूजा-अर्चना होती है।
ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर में 3500-4000 वर्ष पुराना एक आम का वृक्ष है उस वृक्ष में अलग-अलग रंग के आम लगते हैं और इतना ही नहीं उनको खाने पर स्वाद भी अलग अलग रहता है। मान्यता है कि माता पार्वती ने इस वृक्ष के नीचे बैठकर शिवजी को पाने के लिए घोर तपस्या की थी। इस मंदिर में हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं और उस चमत्कारी वृक्ष को भी देखते हैं।
10. श्रीपुरम गोल्डन मंदिर (Golden Temple, Vellore)
सोने से निर्मित इस मंदिर को 100 एकड़ की जमीन में बनाया गया है जो तमिलनाडु के वेल्लौर शहर के मलाइकोडी की छोटी हरी-भरी पहाड़ी पर स्थित है। इस मंदिर में माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा होती है सोने से बने इस मंदिर को देखने के लिए पर्यटक दूरदराज से आते हैं।
तो ऊपर दिए गए लेख में आपने जाना तमिलनाडु के 10 प्रसिद्ध मंदिर (10 Famous Temples of Tamil Nadu in Hindi), उम्मीद है आपको हमारा लेख पसंद आया होगा।
आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, अपने सुझाव या प्रश्न भी कमेंट सेक्शन में जा कर पूछ सकते हैं। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करना न भूले।
Author:
मेरा नाम मनीषा सिंह है। मै ऑल इंडिया रेडियो में रेडियो प्रस्तोता हूं , मैने पत्रकारिता एवं जनसंचार से M.Phil किया है।