Site icon Help Hindi Me

10 टिप्स जो लगाए कीट-पतंगों पर लगाम

Last updated on: October 3rd, 2020

Character vector created by macrovector – www.freepik.com

10 टिप्स जो लगाए कीट-पतंगों पर लगाम

बरसात के महीनों में अकसर कीट-पतंगों की तादाद घर और ऑफिस में बहुत अधिक बढ़ जाती है जिसकी वजह से हमें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यदि हम इसके नियंत्रण के लिए कुछ ना करें, तो यह हमारे घरों में आकर बसना शुरू कर देते हैं।

इन कीटो पर लगाम रखने के लिए बाजार में कई प्रकार के जहरीले और खतरनाक केमिकल या पाउडर मिलते हैं, जिन्हें हम बाजार से खरीद तो लाते हैं पर इनका उपयोग इंसान के लिए सेहतमंद नहीं माना जा सकता है इन केमिकल की दुर्गंध इंसानों व छोटे बच्चों के लिए बेहद नुक्सान दायक मानी जाती है।

नीचे दी गयी घरेलू टिप्स का प्रयोग करके कीट पतंगों पर लगाम लगाया जा सकता है-

  1. कॉकरोचों पर लगाम रखने के लिए हमारा यह देसी नुस्खा आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा। एक प्याज़ को काटकर उसमे एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और इस मिश्रण को आप अपने घर के किसी भी कोने पर रख दे। ऐसा रोजाना करने से कॉकरोज आपके आसपास भी नजर नहीं आएंगे।

  2. मच्छरों पर नियंत्रण लगाने के लिए जमे हुए पानी या स्थिर जलाशयों में अमूमन नमक डाल देना चाहिए। जो मच्छरों के लारवा को पनपने से रोकता है और हमे मच्छरों के आतंक से मुक्ति पा सकते हैं।

  3. प्राचीन समय से ही खेतों में फसलों की कटाई के बाद खेतों को जला दिया जाता था। ताकि वहां मौजूद कीट या उनके अंडो को खत्म किया जा सके, इस विधि से खेत के आसपास मौजूद घरो को कीट से मुक्ति मिलती है।

  4. अंडे का छिलका छिपकलियों पर लगाम रखने में काफी मददगार साबित होता है। यदि आप अंडे के छिलके को किसी ऊंची जगह पर रख दे, तो इसकी गंध से छिपकली उस जगह के आसपास भी नहीं फटकती है।

  5. नीम की पत्तियों को किसी बड़े बर्तन में पानी के साथ डालकर लगभग 4 दिनों के लिए रख दें और अगले दिन (पांचवें दिन), इन पत्तियों को उस पानी से अच्छे से मिलाकर छान लें और फिर उस छाने गए पानी का छिड़काव करने से पिल्लू, दीमक, फंगा आदि को घर में ही नियंत्रित किया जा सकता है।

  6. खटमल पर लगाम रखने के लिए प्याज का रस फायदेमंद होता है। इसकी गंध के कारण खटमल की सांसे बंद हो जाती है और वह मर जाता है।

  7. सूती (कॉटन) के कपड़े को किसी तेज गन्ध वाले तेल में डूबा लें और इसे दरवाजे पर रखें। तेल की यह तेज गन्ध मक्खियों पर लगाम रखने में मददगार साबित होती है।

  8. तंबाकू या खैनी के डंठल को चूर कर 10 लीटर गर्म पानी में आधे घंटे तक अच्छे से खौला लें, इसके बाद इसको अच्छे से ठंडा कर लें। ठंडे किए हुए पानी में कपड़े धोने के साबुन पानी को मिलाकर छिड़काव तैयार किया जाता है। इस छिड़काव से लाही, मधुआ, फलीछेदक जैसे कीटो को नियंत्रित किया जा सकता है।

  9. यदि आपके घर या ऑफिस में अधिक चूहे हैं तो पिपरमेंट की सहायता से चूहों से मुक्ति पा सकते हैं। पिपरमेंट की गंध चूहों के लिए अत्यंत हानिकारक होती है। इस से चूहों का दम घुटने लगते हैं एवं कुछ समय पश्चात उनकी मृत्यु हो जाती है।

  10. रसोई घर में कॉकरोच का डेरा हमेशा जमा रहता है। कॉकरोच से मुक्ति पाने के लिए रसोई घर में लौंग रखना काफी उपयोगी माना जाता है। लौंग की खुशबू कॉकरोच को रसोई घर में प्रवेश करने से रोकती है।

Read Also:
स्वयं कैसे करें पेस्ट कंट्रोल

Exit mobile version