Site icon Help Hindi Me

Network Interface Card-NIC क्या है?

Last updated on: April 25th, 2021

Network Interface Card – NIC क्या है? | What is Network Interface Card? | Functions & Types of Network Interface Card in Hindi

Network Interface Card – NIC क्या है? | What is Network Interface Card in Hindi

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका HelpHindiMe के इस नए लेख में जिसमें हम आपको Network Interface Card (NIC) क्या है? (What is Network Interface Card in Hindi) से संबंधित जानकारी प्रदान करने वाले है. आज 21 वीं सदी में ‘Network’ यह हमारे जिंदगी का अहम् हिस्सा बन चुका है. चाहे Computer से हो या फिर Smartphone से, हर कोई Internet को Access करके दोस्तों और पारिवारिक लोगों के साथ Connected रह सकते है, Surfing और browsing आदि Online Task भी कर सकते है. खैर, Network सम्बंधित यह सब चीजें तो आप भली भांति जानते होंगे लेकिन, क्या आपको पता है कि Computer में Networking कैसे संभव है?

दरअसल, Network Interface Card जिसे आमतौर पर NIC Card नाम से जाना जाता है, एक Hardware Component है जो आपके Computer को Network से Connect करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. नेटवर्क इंटरफेस कार्ड को Network Controller, Local Area Network (LAN-Card), Ethernet Adapter, Ethernet Card, जैसे नामों से भी जाना जाता है. तो आइये नेटवर्क इंटरफेस कार्ड सम्बंधित और जानकारी प्राप्त करते है.



Graphic Card क्या है?

Network Interface Card (NIC) क्या है? (What is Network Interface Card in Hindi)

क्या होता है कि, Internet Access करने के लिए हमें सबसे पहले अपने कंप्यूटर को किसी Network Device के साथ Connect करना जरूरी होता है. अब Network Device से Connection एक तो Wired या फिर Wireless से संभव है. चाहे Connection Wired हो या फिर Wireless, हमारे Computer कोई तो ऐसा Component Installed होना चाहिए जोकि इस Connection को Detect करें और Internet Access करने में मदद करें. यह Component कोई और नहीं बल्कि Network Interface Card (NIC) होता है.

मौजूदा समय, Ethernet Standard की लोकप्रियता के चलते नेटवर्क इंटरफेस कार्ड Computers में Inbuilt रूप में आते है. वही शुरुआती समय, अपने Computer को Network से जोड़ने के लिए अलग से Network Interface Card लेना पड़ता था. अधिक जानकारी के लिए बता दे कि, NIC एक Circuit Board होता है जो Motherboard के PCI Slots में Install किया जाता है. उसका कुछ हिस्सा Computer Cabinet के पीछे, USB Slots के नीचे देखा जा सकता है. इस हिस्से पर एक Ethernet Port होता है जो Wired Connection होने पर RJ-45 Connector से जोड़ा जाता है.

नेटवर्क इंटरफेस कार्ड के प्रकार (Types of Network Interface Card-NIC in Hindi)

NIC Card दो प्रकार के होते है:

1. Internal Network Interface Card (Internal NIC)
2. External Network Interface Card (External NIC)

1. Internal Network Interface Card (Internal NIC)

Network Interface Card – NIC क्या है? | What is Network Interface Card? | Functions & Types of Network Interface Card in Hindi

इस तरह के NIC में होता क्या है कि, Network Card के लिए Motherboard पर एक Separate Slot Allocate किया जाता है और इसी Slot में NIC इनस्टॉल होता है इसी वजह से इसे Internal Network Interface Card (Internal NIC) कहते है. Internal NIC को Motherboard पर स्थित Peripheral Component InterConnect (PCI) Slot में Install किया जाता है या फिर Inbuilt होने पर यह Industry Standard Architecture (ISA) का उपयोग करता है.

2. External Network Interface Card (External NIC)

Network Interface Card – NIC क्या है? | What is Network Interface Card? | Functions & Types of Network Interface Card in Hindi

मान लो अगर आपके Computer में नेटवर्क इंटरफेस कार्ड Install करने के लिए कोई Slot उपलब्ध नहीं है. ऐसे में आप External Interface Card जिसे External NIC कहते है, का इस्तेमाल करके आपके Computer में Internet Access कर सकते है. External NIC दो प्रकार में आते है: Wireless और USB-Based. Wireless में होता क्या है कि, External NIC को आपको Motherboard में Install करना पड़ता है वही, USB-Based NIC को आप USB Slot में लगाकर Plug and Play का लुफ्त उठा सकते हो.



Cache Memory क्या है?

नेटवर्क इंटरफेस कार्ड के प्रमुख घटक (Components of Network Interface Card in Hindi)

1. Controller

नेटवर्क इंटरफेस कार्ड में स्थित Controller, Computer में शामिल Central Processing Unit (CPU) के समान होता है. CPU की तरह ही Controller, Network Data Processing के लिए जिम्मेदार होता है.

2. NIC Port

Network Device जैसे Modem से अपना Computer Connect करने के लिए आमतौर पर Wire का इस्तेमाल किया जाता है. इस Wire को Computer के NIC Port में RJ-45 Connector द्वारा Attach किया जाता है.

3. Driver

Hardware Component Run करने के लिए अक्सर Drivers की आवश्यकता होती है. Driver एक Software Program है जो नेटवर्क इंटरफेस कार्ड और Operating System के बीच Communication हासिल करने में मदद करता है.

4. LED Indicator

LED Indicator की सहायता से Network Interface Card की स्थित (Status) का पता लगाया जा सकता है. Status जैसे NIC Connected है या नहीं, Data Pass हो रहा है या नहीं, इसे आसानी से Track कर सकते है.

5. MAC Address

MAC Address को System Address या फिर Physical Address के नाम भी जाना जाता है. NIC इनस्टॉल करने के बाद Computer को Network में पहचानने के लिए एक Unique Address देते है जिसे MAC Address कहा जाता है.



SMPS क्या है?

NIC के मुख्य कार्य (Functions of NIC in Hindi)

  1. नेटवर्क इंटरफेस कार्ड बतौर Translator काम करता है जो Modem द्वारा प्राप्त Data को Digital Signal में Convert करता है.
  2. NIC ये Computer और Server के बीच Communication या तो Wired या फिर Wireless तरीके से Process करता है.
  3. Long-Route Communication करने के लिए नेटवर्क इंटरफेस कार्ड एक नेटवर्क एडाप्टर का उपयोग करता है.

Applications of Network Interface Card (NIC) in Hindi

  1. Documents, Images और Videos Network में शामिल Devices के साथ Share अर्थात Data Exchange करने के लिए NIC काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
  2. Communication Devices जैसे Firewall, Repeater और Bridge के लिए NIC उपयोगी साबित होता है.
  3. Wired Communication Devices जैसे Router, Hub, Switch आदि के लिए लागू.

लेख द्वारा हमने क्या सीखा (Conclusion)

दोस्तों, आजकल लगभग सभी के पास Computer या फिर स्मार्टफोन तो अवश्य होंगे. Internet का उपयोग भी करते होंगे. लेकिन, असल में अपने Device में Internet कैसे चलता है यह ज्यादातर लोगों को नहीं पता. यह Network Interface Card के बदौलत संभव है. इस लेख में हमने Network Interface Card (NIC) क्या है? (What is Network Interface Card in Hindi) इस पर Deep में जानकारी प्राप्त की.

आगे बढ़कर हमने नेटवर्क इंटरफेस कार्ड के प्रकार (Types of Network Interface Card-NIC in Hindi), नेटवर्क इंटरफेस कार्ड के प्रमुख घटक (Components of Network Interface Card in Hindi) और NIC के मुख्य कार्य (Functions of NIC in Hindi) पर गौर किया. आखिर में हमने Applications of Network Interface Card (NIC) in Hindi के बारे में जाना.

आशा करते हैं कि दी गई जानकारी आपको मददगार साबित हुई होगी. आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, अपने सुझाव या प्रश्न भी कमेंट सेक्शन में जा कर पूछ सकते हैं. ऐसे ही Technical Articles पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करें. धन्यवाद.



Useful Computer Shortcut keys

Author:

दोस्तो, मेरा नाम नीरज भावसार है. मैं अपनी पढ़ाई B.Tech Information Technology में कर रहा हूं. टेक्नोलॉजी और मशीन लर्निंग मेरा पसंदीदा क्षेत्र है.

Exit mobile version