Site icon Help Hindi Me

आंवला के फायदे

Last updated on: March 15th, 2021

आंवला के फायदे, औषधीय गुण | Benefits of Amla in Hindi

आंवला के फायदे, औषधीय गुण | Benefits of Amla in Hindi

भारतीय औषधि जगत में अनेकों ही जड़ी बूटियां मौजूद है। लेकिन इन जड़ी बूटियों में आंवला का विशेष स्थान है। आंवले के फल को सात्विक फल भी माना जाता है इसके पीछे बहुत सी धार्मिक घटनाएं जुड़ी है ।

इसी वजह से भारतीय कैलेंडर में आंवला नवमी भी मनाई जाती है जो इसकी महानता को दर्शाती है। आयुर्वेदिक विशेषज्ञ आंवले को पोषक तत्वों से भरपूर होने की वजह से इसे फलों का राजा भी मानते हैं।

गिलोय के फायदे



दालचीनी के फायदे

आंवला सेवन करने के लिए भी अलग-अलग विधियां बताई गई है। कुछ लोग कच्चा आंवला खाना पसंद करते हैं तो वहीं कुछ लोग इसका अचार जैम, केन्डी अथवा जूस पीना पसंद करते हैं।

तो हमने देखा कि आंवला किस प्रकार व्यक्ति के सर के बालों से लेकर पैर के अंगूठे के नाखून तक सभी भागों के लिए काफी फायदेमंद है। यह एक प्राकृतिक औषधीय फल है लेकिन इसके कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं ।

इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि इसे जरूरत से ज्यादा मात्रा में न खाएं। यदि आप मधुमेह के मरीज हैं तो इसको नियमित मात्रा में ही लें। जरूरत से ज्यादा मात्रा में लेने से यह आपकी मधुमेह की दवा के साथ कुछ गलत प्रभाव डाल सकता है। जैसा कि हमने बात की इसमें उच्च मात्रा में फाइबर पाए जाते हैं तो ज्यादा मात्रा में आंवला का सेवन करने से डायरिया भी हो सकता है। आंवला सेवन करते समय पानी का सेवन भी इसके साथ जरूर करें। ज्यादा लंबे समय तक यदि इसका सेवन किया जाए तो यह शरीर में पथरी जैसी दिक्कत को भी जन्म दे सकता है।



तुलसी के फायदे

अतः इसको खाने से पहले इसके दुष्प्रभाव और सावधानियां जरूर ध्यान में रखें और कोई भी नुस्खा अपनाने से पहले अपने चिकित्सक से एक बार परामर्श जरूर लें।

Author:

Geeta Verma Malhotra
M.Pharmacy(Ayurved)
Lovely Professional University, Punjab

Exit mobile version