Site icon Help Hindi Me

भारत के पड़ोसी देशों के नाम व राजधानी

https://helphindime.in/bharat-ke-padosi-desh-aur-rajdhani-names-and-capital-of-neighbouring-countries-of-india/

भारत के पड़ोसी देशों के नाम व राजधानी | Names and capital of neighbouring countries of India in Hindi

भारत का आधिकारिक नाम भारत गणराज्य(Republic of India), भी है. भारत दक्षिण एशिया उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा देश है। भारत भौगोलिक दृष्टि से विश्व का सातवाँ सबसे बड़ा देश है (1.रूस, 2. कनाडा, 3.चीन, 4.अमरीका, 5.ब्राजिल और 6.ऑस्ट्रेलिया), जबकि जनसंख्या के दृष्टिकोण से चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा देश है।

भारत की सीमा पश्चिम में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, उत्तर-पूर्व में चीन, नेपाल और भूटान, पूर्व में बांग्लादेश और म्यांमार देशों से लगी हुई है। इसके अलावा भारत की समुद्री सीमा श्रीलंका और मालदीव से लगती है।

भारत एक शांतिप्रिय और लोकतांत्रिक देश है , जिसमें विभिन्न जाति, धर्म, सम्प्रदाय व अलग अलग भाषाओं को बोलने वाले लोग रहते है। यहाँ की परंपरा सर्वधर्म समभाव की है जिसका अर्थ हुआ सारे धर्म बराबर है न कोई ऊँचा न कोई नीचा।

लेकिन भारत की इस शान्ति प्रिय प्रकृति का कुछ पडोसी देश जैसे की चीन और पकिस्तान गलत फायदा उठाने की कोशिश करते रहते है और आंतकवाद को बढ़ावा देना, सीमा विवाद जैसे मुद्दे को उठाते और देश की शान्ति में दखल देने की कोशिश करते रहते है, लेकिन इन देशों की इन सब नापाक हरकतों का मुहतोड़ जवाब देने के लिए हमारी भारतीय सेना हर पल सीमाओं पर मुस्तैद है।

चलिए आगे पढ़िए और जानिये कि, भारत के पड़ोसी देशों के नाम व उनकी राजधानी क्या हैं ?

भारत के 10 पड़ोसी देशों के नाम व उनकी राजधानी/(Names and capital of neighbouring countries of India)

भारत के पड़ोसी देश कितने हैं: भारत के 10 पड़ोसी देश है, 7 देशों से जमीनीं सीमा लगती है, 2 से जलीय सीमा लगती है।

क्रमांकदेश का नामराजधानी
1.पाकिस्तानइस्लामाबाद
2.अफगानिस्तानकाबुल
3.म्यांमारनैप्यीदा
4.नेपालकाठमांडू
5.इंडोनेशियाजकार्ता
6.चीनबीजिंग
7.मालदीवमाले
8.भूटानथिम्पू
9.श्रीलंकाकोलोम्बो
10.बांग्लादेशढाका
भारत के 10 पड़ोसी देशों के नाम व उनकी राजधानी (Names and capital of neighbouring countries of India)

भारत के पड़ोसी देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री (President and Prime Minister of India’s neighbouring countries)

क्रमांकदेश का नामराष्ट्रपतिप्रधानमंत्री
1.पाकिस्तानआरिफ अल्वी (Arif Alvi)इमरान खान (Imran Khan)
2.अफगानिस्तानअशरफ़ ग़नी अहमदज़ई (Ashraf Ghani)
3.म्यांमारविन माइंट (Win Myint)
4.नेपालबिद्या देवी भंडारी (Bidya Devi Bhandari)के पी शर्मा ओली(K. P. Sharma Oli)
5.इंडोनेशियाजोको विडोडो (Joko Widodo)
6.चीनशी जिनपिंग (Xi Jinping)ली कचियांग (Li Keqiang)
7.मालदीवइब्राहिम मोहम्मद सोलिह (Ibrahim mohmed solih)
8.भूटानलोतेय त्शेरिंग (Lotay Tshering)
9.श्रीलंकागोतबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa)महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa)
10.बांग्लादेशअब्दुल हामिद (Abdul Hamid)शेख हसीना (Sheikh Hasina)
भारत के पड़ोसी देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री (President and Prime Minister of India’s neighbouring countries)

Birds Name in English and Hindi

भारत के पड़ोसी देश और सीमा लम्बाई (India’s neighbouring country and border length)

भारत की स्थलीय सीमा कितने देशों से लगती है: भारत के 7 पड़ोसी देशों से लगती है, नीचे उनके नाम और सीमा की लम्बाई दी गयी है।

क्रमांकदेश का नामसीमा की लंबाई
1.पाकिस्तान3323 Km
2.अफगानिस्तान106 Km
3.म्यांमार1643 Km
4.नेपाल1751 Km
5.चीन3488 Km
6.भूटान699 Km
7.बांग्लादेश4097 Km
भारत के पड़ोसी देश और सीमा लम्बाई (India’s neighbouring country and border length)

Hindi (Hindu) Months Name | हिंदी (हिन्दू) महीनों के नाम

भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा के नाम (International border names of India)

अंतर्राष्ट्रीय सीमासंबद्ध देश
मैकमोहन रेखाभारत-चीन
रेडक्लिफ रेखाभारत-पाकिस्तान/बांग्लादेश
डूरंड रेखाभारत-अफगानिस्तान/पाकिस्तान-अफगानिस्तान
पाक जलसंधिभारत-श्रीलंका
भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा के नाम (International border names of India)

भारत के जलीय/समुद्री पड़ोसी देश/भारत की जलीय सीमा कितने देशों से लगती है

01. श्रीलंका
02.
मालदीव

Exit mobile version