Site icon Help Hindi Me

Prajakta Koli Biography In Hindi

Prajakta Koli Biography In Hindi
Prajakta Koli Biography In Hindi | प्राजक्ता कोली का जीवन परिचय

Prajakta Koli Biography In Hindi | प्राजक्ता कोली का जीवन परिचय

भारत में हर कोई यूट्यूब का प्रयोग कर अपने मनोरंजन की चीजें देखता है। यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर शिक्षा, समाचार, मनोरंजन आदि संबंधित वीडियो अपलोड होती है। यूट्यूब पर लोग चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करते हैं और पैसा कमाते हैं। आज यूट्यूब से लोग करियर बना कर सफलता पा रहे हैं और प्रसिद्ध हो रहे हैं।

इन सफल यूट्यूबर्स में से एक प्राजक्ता कोली हैं। प्राजक्ता कोली ने यूट्यूब के ज़रिए देश के लोगों को मनोरंजित कर सफलता हासिल की और आज वह प्रसिद्ध यूट्यूबर के रूप में जानी जाती हैं। इस पोस्ट में हम प्राजक्ता कोली का जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर, नेट वर्थ और सोशल मीडिया अकाउंट आदि से संबंधित जानकारी देंगें।

नामप्राजक्ता कोली
अन्य नामदेसी सुपरवुमन
उपनामप्राजु
जन्म23 जून 1993
जन्म स्थानमहाराष्ट्र, मुंबई
उम्र28 वर्ष (2022)
वजन50–55kg
ऊँचाई5 फीट 4 इंच
नागरिकताभारतीय
धर्महिंदू
शैक्षिक योग्यता1. वसंत विहार हाई स्कूल से स्कूली शिक्षा प्राप्त की
2. V G Vaze College of Arts Science and Commerce, मुंबई से बीएमएम डिग्री प्राप्त की।
पिता का नाममनोज कोली
माता का नामअर्चना कोली
भाई का नामनिशांत कोली
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
बॉयफ्रेंडवृशांक खनाल
प्रोफेशनयूट्यूबर, अभिनेत्री
यूट्यूब चैनलMostlySane
पुरस्कार1. Silver Play Button
2. Gold Play Button
3. ‘Viral Queen of the Year’ (2018)
4. ‘Cosmopolitan’s Youtuber of the Year’ (2019)
शौकखाना पकाना, ट्रैवलिंग और पढ़ना
प्रतिमाह आयलगभग 35–50 लाख
नेट वर्थ$1 Million
Prajakta Koli Biography In Hindi


प्राजक्ता कोली कौन है? (Who is Prajakta Koli?)

प्राजक्ता कोली एक यूट्यूबर (Youtuber), कंटेंट क्रिएटर (Content Creator), अच्छी अभिनेत्री (Actress) और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर (Social Media Influencer) हैं। प्राजक्ता भारत की प्रसिद्ध यूट्यूबर के रुप में जानी जाती है। प्राजक्ता कोली यूट्यूबर होने के अलावा एक अच्छी अभिनेत्री और ब्लॉगर भी हैं।

प्राजक्ता कोली कई वेबसीरीज में अभिनेत्री का रोल तथा और भी कई अन्य रोल निभा चुकी हैं। प्राजक्ता अपनी यूट्यूब वीडियो के ज़रिए लोगों को हँसाती है इसलिए वह भारत के यूट्यूब हास्य निर्माता के रुप में भी बहुत मशहूर है। प्राजक्ता कोली की कड़ी मेहनत के दम पर आज इनके चैनल पर लाखों में सब्सक्राइबर और व्यूज़ आते हैं। वह स्वभाव से बहुत नटखट है और व्यक्तित्व से काफी टैलेंटेड। इन्होंने यूटयूबर के तौर पर सफलता और प्रसिद्धि हासिल करने के साथ–साथ अभिनेत्री के तौर पर भी सफलता हासिल की है।

प्राजक्ता कोली का जन्म व शिक्षा (Birth & Education of Prajakta Koli)

प्रसिद्ध यूट्यूबर प्राजक्ता कोली का जन्म 23 जून 1993 में महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था। वर्तमान में इनकी उम्र 28 वर्ष है। प्राजक्ता का वजन 50 से 55 किलोग्राम के बीच है और इनकी ऊँचाई 5 फीट 4 इंच है। प्राजक्ता कोली शारीरिक रुप से काफी स्वस्थ हैं क्योंकि यह व्यायाम और योग करती है।

प्राजक्ता कोली के माता–पिता ने भी इनकी शिक्षा अच्छे से अच्छे स्कूल और विश्वविद्यालय में कराने का प्रयास किया। प्राजक्ता कोली पढ़ाई में भी काफ़ी होशियार थी। इन्होंने प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के थाने में स्थित वसंत विहार हाई स्कूल से की। प्रारंभिक शिक्षा होने के पश्चात आगे की पढ़ाई के लिए इन्होंने वी.जी. वेज़ कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स (V G Vaze College of Arts Science and Commerce), मुंबई में एडमिशन लिया और बैचलर इन मास मीडिया कोर्स की डिग्री प्राप्त की।

प्राजक्ता कोली का परिवार (Family of Prajakta Koli)

प्राजक्ता कोली वर्तमान में महाराष्ट्र के मुंबई शहर में रहती हैं। इनके परिवार के सदस्यों में माता-पिता और भाई, बहन हैं। प्राजक्ता की माता का नाम अर्चना कोली, पिता का नाम मनोज कोली और भाई का नाम निशांत कोली है। इनके पिता रियल–एस्टेट व्यवसायी से रेस्टोररेंटर बने। इनकी माता अध्यापिका है और अध्यापिका होने के साथ-साथ एक हाउसवाइफ(Housewife) भी है।

प्राजक्ता कोली का रिलेशनशिप स्टेटस (Prajakta Koli Relationship Status)

स्कूली शिक्षा के दौरान इनके दोस्त वृशांक खनाल थे जो धीरे–धीरे इनके बेस्ट फ्रेंड बने और इनकी दोस्ती गहरी हुई। प्राजक्ता ने वृशांक खनाल को बेस्ट फ्रेंड के साथ–साथ लाइफ पार्टनर के रुप में भी चुना। आज यह दोनों रिलेशनशिप में है और प्राजक्ता इनके साथ अक्सर इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करती है इसलिए वृशांक खनाल और प्राजक्ता कोली के रिलेशनशिप के बारे में ज़्यादातर लोग जानते हैं।

स्नातक की शिक्षा प्राप्त करने के बाद इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। इन्होंने फीवर–104 मुंबई(Fever- 104 Mumbai) में 9 वर्षों तक इंटर्नशिप की जॉब की। इस जॉब में वह प्रोडक्ट असिस्टेंट (Product Assistant) की भूमिका निभाती थी। इस नौकरी के कारण उनके ऊपर काफी ज़्यादा बोझ हो रहा था, जिसकी वजह से उन्हें चिंता होने लगी और उनका स्वास्थ्य भी खराब होने लगा। चिंता के कारण उनका वज़न धीरे धीरे 11kg कम हो गया।

फिर 1 साल के पश्चात उन्होंने कॉल सेंटर में काम करना शुरू किया लेकिन इस काम के दौरान भी उन्हें ज़्यादा सफलता प्राप्त नहीं हुई। जब वह कॉल सेंटर में काम कर रही थी तब प्राजक्ता की मुलाकात कई प्रसिद्ध अभिनेता और अभिनेत्रियों से हुई। जिनमें से एक रितिक रोशन भी थे। उस दौरान उनकी फिल्म बैंग बैंग (Bang Bang) बन रही थी।

रितिक रोशन ने इन्हें अपनी फिल्म बैंग बैंग को प्रोमोट करने का ऑफ़र दिया। यहाँ से उनकी करियर जर्नी की शुरुआत हुई और उन्होंने बॉलीवुड में रहकर एक साल तक रितिक रोशन के साथ अलग-अलग काम किया। प्राजक्ता कोली को बॉलीवुड में रहकर कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं हुई इसलिए उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने का फ़ैसला लिया। बॉलीवुड इंडस्ट्री में रितिक रोशन के साथ एक साल काम करने की वजह से बड़े-बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर इन्हें भली–भांति जानने लगे थे। बॉलीवुड इंडस्ट्री में सभी लोग प्राजक्ता कोली के नटखट स्वभाव को जानते थे इसलिए प्राजक्ता को उन्होंने यूटयूब चैनल खोलने की सलाह दी।

प्राजक्ता कोली भी जानती थी कि वह अपने इस स्वभाव से लोगों का दिल जीत सकते हैं इसलिए उन्होंने 12 फरवरी 2015 में अपना यूट्यूब चैनल ‘MostlySane’ के नाम से खोला। इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर फनी वीडियोस और अपने रोज़मर्रा के जीवन से संबंधित वीडियोस अपलोड करनी शुरू की। शुरुआत में इनके चैनल पर कुछ ज़्यादा व्यूज़ नहीं आते थे। प्राजक्ता हफ्ते में दो से तीन वीडियो अपलोड करती थी और अपने चैनल को ग्रो करने के लिए बहुत मेहनत करती गई।

शुरु में उनके सब्सक्राइबर्स 0 थे लेकिन धीरे–धीरे 2–3 महीने बाद इनके सब्सक्राइबर्स 30000 हो गए। उनके चैनल पर सब्सक्राइबर्स बढ़ने लगे और देखते ही देखते एक साल बाद सब्सक्राइबर्स एक मिलियन से भी ज़्यादा हो गए। इनकी पहली वीडियो ‘5 Types of single on Valentine’s Say’ के टाइटल से अपलोड हुई थी। आज इनके चैनल पर कुल 957 वीडियो अपलोड हो चुकी है और इनके सब्सक्राइबर्स 6.55 मिलियन हो चुके हैं।

इनके शुरुआत के करियर में इनकी वीडियो पर लोगों ने आलोचना की और नकारात्मक कॉमेंट्स किए। लेकिन धीरे-धीरे जब इन्हें सफलता मिलने लगी तो लोगों ने इन्हें सुपर वुमन बुलाना शुरू कर दिया। सफलता प्राप्त करने के पश्चात 2018 में 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स पूरे करने से भारत की पहली कॉमेडी क्रिएटर महिला के रुप में मशहूर हुई। प्राजक्ता कोली भारत के अन्य मशहूर यूट्यूबर जैसे भुवन बाम और आशीष चंचलानी के साथ वीडियो collab कर चुकी हैं।

प्राजक्ता कोली की अभिनेत्री के रूप में सफलता (Prajakta Koli Success Story as an Actress)

प्राजक्ता कोली ने केवल यूट्यूबर के तौर पर ही नहीं बल्कि अभिनेत्री के रूप में भी सफलता हासिल की है। इन्होंने कई वेब सीरीज़, शॉर्ट फिल्म और गाने किए हैं जो निम्नलिखित हैं :–

  1. इन्होंने 2017 में ‘Shameless’, 2018 में ‘No Offence’ और 2020 में ‘Yeh Diss Gaana Hai’ गाने किए।
  2. 2020 में प्राजक्ता ने भारतीय अभिनेत्री सान्या मलहोत्रा, करीना कपूर और नेहा कक्कड़ के साथ अपने यूट्यूब चैनल पर ‘Pretty Fit’ नाम की सीरीज़ की।
  3. इन्होंने 2020 में रोहित सराफ के साथ नेटफ्लिक्स वेब सीरीज़ ‘Mismatched’ में अभिनेत्री का रोल किया। प्राजक्ता ने 2020 में ही वरुण धवन के साथ ‘जुग जुग जियो’ में भी काम किया।

प्राजक्ता कोली को प्राप्त पुरस्कार और अचीवमेंट्स (Awards & Achievements of Prajakta Koli)

  1. प्राजक्ता कोली को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। इन्हें यूट्यूब की तरफ से सिल्वर प्ले बटन 100,000 सनस्क्राइबर्स होने पर और 10,00,000 सब्सक्राइबर्स होने पर गोल्ड प्ले बटन मिला है। 
  2. इन्हें 2018 में ‘Viral Queen of the Year’ अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।
  3. 2019 में ‘Cosmopolitan’s Youtuber of the Year’ पुरस्कार भी मिला है।

प्राजक्ता कोली सोशल मीडिया (Prajakta Koli Social Media Accounts)

प्राजक्ता के सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर फॉलोअर्स बहुत ज़्यादा है। यूट्यूब चैनल पर इनके सब्सक्राइबर्स 6.55 मिलियन है। केवल यूट्यूब पर ही नहीं इनके इंस्टाग्राम,टि्वटर और फेसबुक पर भी बहुत भारी मात्रा में फॉलोअर्स है। लोग इन्हें बहुत ज़्यादा पसंद करते हैं और उनकी वीडियो उन्हें मनोरंजित करती है।

Social MediaUser IDFollowers
YouTubeMostlySane6.55M
FacebookMostlysane515k
Twitter @iamMostlySane405k
Instagram@mostlysane4.7M
Prajakta Koli Social Media Accounts


प्राजक्ता कोली का नेट वर्थ (Prajakta Koli’s Net Worth)

प्राजक्ता कोली की नेट वर्थ के स्रोत यूट्यूब चैनल, एक्टिंग, सोशल मीडिया प्रोमोशन आदि है। प्राजक्ता हर महीने 35 से 50 लाख तक कमाती हैं। उनकी नेट वर्थ लगभग 1 मिलियन डालर है। वह धीरे-धीरे सफलता की ऊँचाइयों पर पहुँच चुकी है। इनकी सफलता को देख लोग मोटीवेट होते हैं और कुछ लोग इन्हें रोल मॉडल मानते हैं। प्राजक्ता कोली के जीवन संघर्ष की कहानी से हमें भी प्रेरणा मिलती है।

संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय

सोनू शर्मा की जीवनी

तो ऊपर दिए गए लेख में आपने पढ़ा प्राजक्ता कोली की जीवनी (Biography of Prajakta Koli in Hindi), उम्मीद है आपको हमारा लेख पसंद आया होगा।

आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, अपने सुझाव या प्रश्न भी कमेंट सेक्शन में जा कर पूछ सकते हैं। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करना न भूले।

Author:

Bhawna

भावना, मैं दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में ग्रैजुएशन कर रही हूँ, मुझे लिखना पसंद है।

Exit mobile version