Site icon Help Hindi Me

व्यंग्य: कौमी एकता

Quami Ekta Hindi Kavita
Quami Ekta Hindi Kavita व्यंग्य: कौमी एकता

Quami Ekta Hindi Kavita | व्यंग्य: कौमी एकता

आइए! हम सब मिलकर
आज फिर कौमी एकता की बात करें,
अमन, भाईचारा, सद्भाव का विकास करें।

पर थोड़ा ठहर जाइए
पहले माहौल बिगाड़ने का
कुछ तो इंतजाम करें।

आइए! हम सब पहले लड़ते झगड़ते हैं
किसी का सिर फोड़ते हैं
किसी का घर, मकान, दुकान जलाते हैं
किसी की मां, बहन, बेटी का
सरेआम अपमान करते हैं
या फिर कुछ न करें तो
किसी मंदिर, मस्जिद, गिरिजा, गुरुद्वारे पर
बवाल का अंगार बरसाते हैं।

कुछ हम खोते हैं,
कुछ आप भी खो लीजिए
फिर हम सब मिल बैठकर
कौमी एकता की दुहाई देते हैं
अमन चैन भाईचारे का पाठ पढ़ाते हैं.

राजनीतिज्ञों के जाल में उलझे
मुंह में राम बगल में छुरी सदृश
कौमी एकता का नया संदेश देते हैं,
बहुत कुछ खोकर,
थोड़ा पाने का इंतजाम करते हैं,
कौमी एकता का ढोंग जरा अच्छे से करते हैं
गले लगते, लगाते हैं, पीठ में छुरा घोंपते हैं
कौमी एकता की नई इबारत लिखते हैं।

हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई,
आपस में सब भाई भाई
ये संदेश अखबारों, चैनलों, सोशल मीडिया पर
बैठकों गोष्ठियों, बयानों के माध्यम से
पूरी दुनिया को बताते हैं
कौमी एकता दिवस, सप्ताह, पखवारा ही नहीं
कौमी एकता वर्ष भी मनाते हैं
अपने दिल को बहलाते हैं
कौमी एकता का नारा चीख चीखकर लगाते हैं।

हिंदी कविता ईश्वर की लीला

अगर आपकी कोई कृति है जो आप हमसे साझा करना चाहते हैं तो कृपया नीचे कमेंट सेक्शन पर जा कर बताये अथवा contact@helphindime.in पर मेल करें.

कृपया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और whatsApp पर इस कविता को शेयर करना न भूले, शेयर बटन नीचे दिए गए हैं। इस कविता से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख कर हमे बता सकते हैं।

Author:

Sudhir Shrivastav

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा, उ.प्र.

Exit mobile version