Table of Contents
YouTube Channel Name Ideas | YouTube चैनल के नाम
नमस्कार दोस्तों, उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे! आप तो जानते ही होंगे कि आजकल लोग फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का कितना इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि आजकल सोशल मीडिया कमाई का ज़रिया बन चुका है। लोग इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना पेज या चैनल बनाकर लाखों-करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। अगर आप भी यूट्यूब पर अपना चैनल बनाने की सोच रहे हैं, लेकिन इसके नाम को लेकर थोड़ा कन्फ्यूज़ हैं, तो आप सही जगह आए हैं। आज के इस लेख में हम आपको यूट्यूब चैनल के लिए कुछ यूनिक नाम बताएंगे।
हमें आशा है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आएगा और बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, तो चलिये सबसे पहले जानते हैं यूट्यूब चैनल के बारे में।
यूट्यूब चैनल का इतिहास
यूट्यूब चैनल अब हमारी सामान्य जीवनशैली में शामिल हो चुका है। यूट्यूब चैनल के अतीत में देखा जाये तो इसकी शुरुआत 14 फरवरी 2005 से हुई। इसे अमेरिकी कंपनी के तीन कर्मचारियों जावेद करीम, स्टीव चेन,चाड हर्ले ने मिलकर शुरू किया था। इसे Google ने 1.65 अरब डॉलर में खरीदा था। इसे भारत में 7 मई 2008 में लॉन्च किया गया। भारत में कोलमैन एंड कंपनी, या टीवी और राजश्री ग्रुप, जूम चैनल के प्रोडक्शन हाउस ने इसे भारत में लॉन्च किया।
यूट्यूब चैनल क्या है?
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम इतने व्यस्त हो चुके हैं कि हम किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने में परेशानी का सामना करते है। लेकिन आधुनिक समय में यह महत्वपूर्ण तकनीक हमें इन समस्याओं से बचाने में मददगार साबित हुई हैं। यूट्यूब मनोरंजन, शिक्षा, संगीत, समाचार आदि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने में सहायक साबित है। सरल भाषा में कहे तो यूट्यूब जानकारी का भंडार है।
यूट्यूब चैनल के प्रकार
यूट्यूब जानकारी का भंडार है और कई तरह से ये यूट्यूब वीडियो और ब्लॉगस के माध्यम से यूट्यूब से जानकारी के साथ-साथ मनोरंजन भी कराता हैं। इसके अनेक प्रकार है जैसे मनोरंजन, फिल्म, शिक्षा, राजनीतिक, समाचार, विज्ञापन, संगीत, खेल, यात्रा और इवेन्ट, गेमिंग आदि।
1. फिल्म और एनिमेशन
इस तरह चैनल के माध्यम से आप एनिमेशन जो कि एक तरह का डिजाइन व कला को दिखाने का एक जरिया है, को सीख या सीखा सकते हैं। वहीं फिल्मों के बारे में तो खैर सभी को पता ही होगा। अगर आप एनिमेशन पर कोई चैनल बना रहे हैं तो आप नीचे बताए गए नामों में से कोई नाम अपना सकते हैं।
- Animation Ninja
- Filmygyan
- Movie buzz
- Animation Karo!
- Film Tak
- सदाबहार गाने चैनल
- बॉलीवुड गाने चैनल
- मेरा संगीत चैनल
- हिंदी गाने 1990 सांग चैनल
- वफ़ा गीत
- FilmiDuniya
- BollywoodBeats
2. संगीत
यूट्यूब चैनल का एक महत्वपूर्ण प्रकार जो की मानव के नीरस जीवन में रस भर देता है। संगीत मानव को संतोष प्रदान करता है, लोग अपना अधिकतम समय यूट्यूब पर संगीत सुनने में गुजरना पसन्द करते हैं। यूट्यूब पर कोई भी संगीत सर्च करके सुना जा सकता है। जैसे सदाबहार, 1990 फ़िल्मी सांग, बॉलीवुड गाने आदि।
- सदाबहार गाने चैनल
- बॉलीवुड गाने चैनल
- संगीत में मज़ा है
- मेरा संगीत चैनल
- सुरीली आवाज
- हिंदी गाने 1990 सांग चैनल
- वफ़ा गीत
- अंग्रेजी सांग
- सुरीला संगीत
3. पालतू जानवर और पशु
ऐसे बहुत से लोग होते है जिन्हें जानवरों, पशु, पक्षियों से बहुत लगाव होता है और वह अपना अधिकतम समय इनके साथ बिताना पसन्द करते है। लेकिन इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हमेशा इनके साथ रहना आसान नही है इसके लिए यूट्यूब का सहारा लेकर लोग इन पशु,पक्षियों से संबंधित वीडियो को देखने से संतुष्टि प्राप्त कर लेते हैं। ये इनके मनभावन का एक माध्यम होते है।
- मेरा पंछी चैनल
- जुरासिक वर्ल्ड चैनल
- आसमानी बर्डस चैनल
- डॉग्स पिट्स चैनल
- जंगल बुक चैनल
- पालतू पशु चैनल
- पशु आहार चैनल
4. खेल
प्राचीन काल से ही खेलो का बड़ा ही महत्व स्थान रहा है पूर्व काल में खुले मैदान में खेले जाने वाले खेल(Outdoor Games) आज की यूट्यूब टेक्निकल तकनीक से घर बैठे देखे जा सकते है। यूट्यूब में वीडियो के माध्यम से खेलो का ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है। यूट्यूब पर कोई भी खेल की जानकारी प्राप्त करने में आसान हो गया। महत्वपूर्ण यूट्यूब चैनल जैसे धोनी, मेरा बचपन, कुश्ती, दंगल आदि अगर आप खेल से सम्बंधित चैनल से जुड़ सकते हैं, कुछ अन्य चैनल के नाम इस प्रकार हैं-
- मेरा कुश्ती मैदान
- मेरा बचपन
- पुरानी याद
- एकता सम्बंधित खेल चैनल
- मनभावन खेल दुनिया
- खेल एक जिंदगी चैनल
- खेल का न होगा अंत चैनल
- खेल है तो जीवन है चैनल
- खेल खेल ज्ञान चैनल
5. यात्रा और इवेंट
यूट्यूब पर महत्वपूर्ण यात्रा और इवेंट से सम्बंधित वीडियो भी देखने को मिलती है। बड़े बड़े राजनीतिज्ञ नेताओं के द्वारा की गई यात्रा जैसे किसी धर्मिक स्थलों, शहरों, शिक्षा संस्थानों की यात्रा ओर महत्वपूर्ण इवेंट जैसे गणतंत्र, आज़ादी का अमृत महोत्सव को घर बैठे देख पाना यूट्यूब के जरिए आसान हुआ है। यूट्यूब चैनल उदाहरण: मेरा देश, मेरा गणतंत्र, मेरी यात्रा, विदेशी पर्यटकों आदि ये ऐसे चैनल होते है जिनके माध्यम से आप की गई यात्रा ,ट्रिप आदि की जानकारी दे और ले सकते है।
- तीर्थ यात्रा चैनल
- वर्ल्ड ट्रिप चैनल
- गणतन्त्र
- आज़ाद भारत
- दुनिया देखिए चैनल
- आओ घूमो चैनल
- राजनीतिक यात्रा
- भारत की ओर यात्रा चैनल
- घर में देश विदेश यात्रा चैनल
6. गेमिंग
यूट्यूब का प्रमुख प्रकार गेमिंग हैं इसमे विडियो कमेंट्री के माध्यम से गेमों को आसानी से समझा जा सकता है और इस तरह की वीडियो बच्चों को बेहद पसंद आती है जिसकी वजह से वह टेक्निकल गेमिंग वीडियो से जुड़ पाते है। जैसे पबजी सॉर्ट कॉमेडी,फ्री फायर आदि ऐसी सॉर्ट विडियो जिसने गेमों को और उनके खेलने के तरीको को दिखाया और बताया जाता है
- फ्री फ़ायर चैनल
- पबजी गेम कॉमेडी चैनल
- नेम में गेम चैनल
- ऑनलाइन खेलो खेल चैनल
- थकना मना है गेम में चैनल
- ग्रेनी कॉमेडी चैनल
- देखो कम खेलो ज्यादा चैनल
- टेक्निकल गेम वीडियो
7. लोग ओर ब्लॉग
इस के माध्यम से लोग यूट्यूब चैनल पर छोटे छोटे ब्लॉग से अपनी बात को कहने या किसी तथ्यों पर टिप्पणी करने के लिए व्लॉगस बनाते हैं।
- शिला कॉमेडी चैनल
- फ़िल्मी सॉर्ट कॉमेडी
- हँसते रहो
- सेल्फ नेम कॉमेडी चैनल
- पहले पेट पकड़ लो चैनल चैनल
- समझ लो समाज को चैनल
- आओ सुधार करें
- सचेत रहो
8. मजाक
यूट्यूब चैनल पर कई प्रकार से मनोरंजन किया जाता है जिनमें एक महत्वपूर्ण प्रकार मज़ाक यानि कॉमेडी, जोक्स आदि के माध्यम से लोगो का मनोरंजन करते हैं। इसमे आम जनता शॉर्ट वीडियो को अपलोड कर सकते है ।उदाहरण मृदुल चैनल, हँसना मना हैं, हँसते रहो, जीने के है चार दिन आदि। कॉमेडी से सम्बंधित चैनल में कुछ प्रमुख चैनल।
- नाजिम वसीम कॉमेडी चैनल
- टू फॉरेस्ट इन बॉलीवुड चैनल
- बकलोल
- हँसती दुनियां जोक्स चैनल
- कभी हँस भी लिया करो चैनल
- जोक्स पे जोक्स
- महा जोक चैनल
- लोटपोट
- हँसो और हँसाओ
9. समाचार ओर राजनीतिक
यह यूट्यूब चैनल का महत्वपूर्ण प्रकार जिसमें सामाजिक जीवन की प्रमुख समस्याओं, घटनाओं को वार्णित किया गया होता है और राज्यों, राजनेताओं से सम्बंधित खबरों को देखा जा सकता है। जैसे आज तक, आपका सवाल, जनता पूछती है, रजत शर्मा आदि समाचार से सम्बंधित चैनल जिनसे आप अपने विचारों को कह सकते है व ऐसे ही महत्वपूर्ण नाम देकर चैनल बना सकते है।
- आम जनता के नाम चैनल
- बहकना नही चैनल
- आज का भारत चैनल
- मैं पूछता हूँ सच्च चैनल
- आपका सवाल चैनल
- जनता पूछती है चैनल
- सच सुनो चैनल
- सब साथ हैं चैनल
- जनता एक है चैनल
- बस एक और सवाल चैनल
10. शिक्षा एवं विज्ञापन
प्रमुख प्रकारो में से एक महत्वपूर्ण प्रकार है शिक्षा, आज यूट्यूब से सम्भव हो पाया कि विद्यार्थियों ने कोरोना काल में शिक्षा यूट्यूब चैनल से प्राप्त करके इस तरह की समस्याओं का निपटारा घर बैठे किया. यूट्यूब मुफ़्त में शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने में भी पीछे नही रहा है। यूट्यूब चैनल पर ऐसे विज्ञापन देखे जा सकते है जिसके माध्यम से लोगो ने अपने समान का प्रचार और बिक्री को बढ़ावा अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करके किया है। मेरा इतिहास, मेरी पाठशाला, मेरी शिक्षा, मेरे नोट्स, आपका अपना चैनल शिक्षा आदि ऐसे ही अन्य प्रकार की तरह प्रमुख चैनलो में शिक्षा से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध है।
- हमारा इतिहास
- मेरी पाठशाला
- सफलता आपके कदम चूमेगी चैनल
- पढ़ो और बढ़ो चैनल
- टेक्नोलॉजीकल ज्ञान
- मैजिक ट्रिक ऑफ शिक्षा
- ज्ञान चैनल
- ज्ञान से महान देश
- मैं समझाता हूँ।
यूट्यूब के लाभ
जैसा कि हमने देखा यूट्यूब जानकारी, ज्ञान का विस्तृत भण्डार हैं यूट्यूब से घर बैठे किसी भी वक़्त जानकारी ली जा सकती हैं।
यूट्यूब के माध्यम से वीडियो बना कर पैसे कमायें जा सकते हैं। अपने विचारों को कहने का ओर मनोरंजन का सवार्धिक उपयोगी माध्यम है।
यूट्यूब की ख़ुद की कमाई गूगल ऐडसेंस से करता है। दर्शकों के अनुसार आने वाले विज्ञापन जिससे प्रचारकों की वस्तुओं की बिक्री बढ़ती है। आप यूट्यूब पर बहुत सी विडियो मुफ़्त में देख सकते हैं लेकिन कुछ वीडियो के लिए आपको पैसे देने होते है। इस तरह यूट्यूब ख़ुद की कमाई करता है और अगर आप यूट्यूब प्रीमियम की सदस्यता लेते है तो आप बिना किसी विज्ञापन के आराम से वीडियो देख सकते है।
यूट्यूब के नुकसान
अति हर चीज की बुरी होती है। ऐसे ही यूट्यूब का दुरुपयोग कहने का आशय जो वीडियो 18 से कम उम्र के बच्चों के लिए न हो इस तरह की वीडियो को छोटे बच्चों को देखने से बचाना चाहिए, यह वीडियो बच्चों की मानसिकता पर गहरा असर डालती है ।
कुछ वीडियो आपको पैसे देकर या यूट्यूब चैनल की प्रीमियम सदस्यता प्राप्त करने के बाद ही मिल सकती है इस तरह कई बार लोग पैसे न होने की वजह से अच्छा कंटेंट देखने से लोग वंचित रह जाते है।
इस लेख के मध्यम से हमने आपको यूट्यूब चैनल की महत्वपूर्ण भूमिका और चैनलों के प्रकार, उपयोग, दुरुपयोग बताये उम्मीद है कि आपको इस लेख से यूट्यूब से सम्बंधित जानकारी सही और उचित जानकारी मिली होगी।