Site icon Help Hindi Me

आयुष्मान भारत पर निबंध

Last updated on: February 26th, 2021

आयुष्मान भारत पर निबंध | Essay on Ayushman Bharat Yojana in Hindi

आयुष्मान भारत पर निबंध | Essay on Ayushman Bharat Yojana in Hindi

आयुष्मान भारत योजना यानी ABY जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान या राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के रूप में भी जाना जाता है। यह योजना हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 23 सितंबर 2018 को बीजापुर, छत्तीसगढ़ से शुरु की गई थी।

यह योजना 445 जिलों में एक साथ शुरू की गई थी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के ओबामा केयर के तर्ज पर भारत में मोदी केयर के नाम से भी इस योजना को जाना जाता है।

यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी सेवाओं को प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी। आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य सेवा योजना है। इसके अंतर्गत 50 करोड़ से भी अधिक लाभार्थियों को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत गरीब व बीपीएल धारक लोगों को 5 लाख का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। इस योजना मुख्य उद्देश्य भारत में मेडिकल क्षेत्र में तरक्की लाना है।

इसमें लगभग 40% गरीब लोगों को इस योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।इसके साथ ही लगभग हर वर्ष 50 करोड़ गरीब परिवारों को 5-5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा।

ईमानदारी सबसे अच्छी नीति पर निबंध

आयुष्मान भारत योजना की विशेषताएं

1. आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों और बीपीएल व्यक्ति को हर वर्ष 5 लाख रुपयों का बीमा मिलेगा। वह किसी भी सरकारी अस्पताल या पैनल में शामिल प्राइवेट अस्पताल में इस 5 लाख का उपयोग अपने इलाज में कर सकते हैं। इसके साथ ही लाभार्थी को हर बार अस्पताल में भर्ती होने पर परिवहन भत्ते का भी भुगतान सरकार करेगी।

2. आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत व्यक्ति भारत में किसी भी सरकारी/निजी अस्पताल में इस योजना के तहत मिलने वाली सुविधा का लाभ उठा सकता है।

3. आयुष्मान भारत- नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन (Ayushman Bharat- National Health Protection Mission), जिन भी राज्यों में लागू होगा उस राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों को इस योजना के लिए पैनल में शामिल किया जाएगा।

4. इस योजना में नीति आयोग के साथ अंतर संचालन मजबूत करके आई टी प्लेटफार्म के द्वारा पेपरलेस और कैशलेस कार्य होगा जिससे इस योजना को सही लोगों तक पहुंचाया जा सके और उसका दुरुपयोग न हो।

5. इस योजना का लाभ उठाने के लिए घर में 16 से 59 वर्ष का कोई सदस्य नहीं होनी चाहिए। इस योजना में ऐसे परिवार शामिल किए गए हैं जिनके कच्ची दीवार के मकान हो व घर में कोई शारीरिक रूप से विकलांग सदस्य हो या फिर विभिन्न गरीब श्रेणियों के परिवार शामिल किए जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र में दी जाने वाली सेवाओं को भी शामिल किया गया है जैसे बाल स्वास्थ्य संक्रामक रोग, नवजात शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, मानसिक बीमारी के लिए इलाज, गर्भावस्था देखभाल आदि।

धन पर निबंध

आयुष्मान भारत योजना के लाभ

आयुष्मान भारत योजना एक बहुत ही सराहनीय योजना है जिससे खासकर पैसों से कमजोर व्यक्तियों को अच्छा इलाज मिलेगा।

गांव और कस्बों में अच्छे अस्पतालों की कमी होने के कारण और शहरी अस्पताल बहुत अधिक महंगे होने के कारण गरीब लोग अच्छा इलाज नहीं प्राप्त कर पाते थे। इस योजना से जुड़े लोगों को 5 लाख का बीमा प्रदान किया जाएगा जिससे वह अच्छा इलाज करवा सकेंगे।

इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना के द्वारा हमारे देश के स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा और अस्पताल और केंद्र की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत विशेष रूप से टीबी के मरीजों को प्रतिमा ₹500 की धनराशि प्रदान की जाएगी।

इस योजना के कारण रोजगार में भी बढ़ोतरी हुई है। क्लीनिक और अस्पताल खुलने के वजह से कर्मचारियों, डॉक्टर, नर्सो की मांग बढ़ गई है जिससे रोजगार भी बढ़ा है।

जंक फूड पर निबंध

2022 तक भारत को रोग मुक्त बनाने का संकल्प

भारत एक ऐसा देश है जहां अनेक प्रकार की बीमारियों होती है। परंतु अब इन बीमारियों से लड़ने के लिए हम हर तरह से सक्षम है। आयुष्मान भारत योजना के द्वारा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2022 तक भारत को रोग मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इस योजना के तहत गरीब से गरीब लोगों को, स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी। गांव-गांव तक अस्पताल व क्लिनिक खोले जाएंगे। इस योजना में भारत सरकार 40% बीपीएल धारकों को स्वास्थ्य बीमा कवर मुहैया करा रही है।

दहेज प्रथा पर निबंध

आयुष्मान भारत योजना की पात्रता

•इस योजना की पात्रता एसईसीसी डाटा बेस (SECC Data base) के आधार पर तय की जाएगी।

•जिन ग्रामीण परिवारों को इस श्रेणी में शामिल किया जाएगा उनके पास कच्ची दीवार और कच्ची छत का एक कमरे का घर होना चाहिए।

•जिन परिवारों का चयन होगा उनमें से किसी भी व्यस्क व्यक्ति की उम्र 16 से 59 के बीच की नहीं होनी चाहिए।

•ऐसा परिवार जिसमें कोई दिव्यांग या मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति है और जहां घर की मुखिया महिला हो।

•ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे परिवार जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है जो निराश्रित या बंधुआ मज़दूर या खैरात पर जीवन बिता रहे हैं।

•अनुसूचित जनजाति परिवार।

दादा दादी पर निबंध

किन अस्पतालों को इस योजना में शामिल किया गया है?

•सभी सरकारी अस्पतालों को इस योजना के लिए पैनल में शामिल किया गया है।

•निजी अस्‍पताल मानक के अनुरूप ऑनलाइन तरीके से इस पैनल में शामिल जा रहे है।

•जो अस्पताल कर्मचारी राज्य बीमा निगम से जुड़े हुए हैं उनको भी बिस्तर दाखिला अनुपात मानक के आधार पर शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया है।

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध

आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत जन सेवा केंद्र में जाकर सभी जरूरी दस्तावेज की कॉपी को जमा करें।

इसके बाद यदि आप इस योजना के लिए पात्र होंगे तो जन सेवा केंद्र के एजेंट सभी दस्तावेजों को निरीक्षण करने के बाद पंजीकरण सुनिक्षित करके आपको सहायता प्रदान करेगा।

पंजीकरण के 10 से 15 दिन के पश्चात आपको जन सेवा केंद्र के द्वारा आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड मिल जाएगा जिसके बाद आपका पंजीकरण पूरी तरह सफल हो जाएगा।

विज्ञान और तकनीकी पर निबंध

दस्तावेज की आवश्यकता

इस योजना का आवेदन करने के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है उनमें- व्यक्ति का आधार कार्ड, राशन कार्ड, एक फोटो, बर्थ सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, पेंशन फोटो कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, विकलांगता आईडी, जन्म प्रमाण पत्र, किसान प्रमाण पत्र, GaZ द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान प्रमाण पत्र आदि।

Author:

आयशा जाफ़री, प्रयागराज

Exit mobile version