ऑपरेटिंग सिस्टम
ऑपरेटिंग सिस्टम किसी भी कंप्यूटर का मुख्य सॉफ्टवेयर कहा जा सकता है इसके बिना कंप्यूटर व अन्य सॉफ्टवेयर का चलना नामुनकिन है। यहाँ पर अन्य सॉफ्टवेयर से मेरा मतलब है जैसे की MS Word, MS Excel, PDF Viewer, Photoshop, मीडिया प्लेयर, VLC म्यूजिक प्लेयर, Games MS Paint सॉफ्टवेयर इत्यादि।
OS या ऑपरेटिंग सिस्टम को मुख्य सॉफ्टवेयर क्यों कहा जाता है कभी आपने इसके बारे में सोचा है। चलिए बताते है की OS या ऑपरेटिंग सिस्टम को मुख्य सॉफ्टवेयर क्यों कहा जाता है।
OS के बारे में जानने से पहले यह जानने की कोशिश करते है सॉफ्टवेयर क्या होता है :
सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स या निर्देशों का समूह होता है जो कंप्यूटर को कुछ निर्देश भेजता है और कंप्यूटर उसी के अनुरूप हमे परिणाम देता है जैसे की म्यूजिक चलाने के लिए हम म्यूजिक प्लेयर का उपयोग करते है। तो म्यूजिक प्लेयर एक सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर में म्यूजिक चलाने के लिए उपयोग होता है।
अब बात करते है ओस या ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में:
OS क्या होता है या ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है
OS या ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत से सॉफ्टवेयर का समूह होता है यह न सिर्फ हार्डवेयर से बातचीत करता है बल्कि यह सॉफ्टवेयर से भी सम्पर्क में रहता है इसका क्या मतलब हुआ अगर नहीं समझ आया तो विस्तार से बताता हूँ
OS या ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर हार्डवेयर, end-user और installed software के बीच इंटरफ़ेस का कार्य करता है।
OS, end-user और कंप्यूटर हार्डवेयर के बीच संवाद स्थापित करने का एक माध्यम है। OS न होने की दशा में end-user, कंप्यूटर हार्डवेयर से बात नहीं कर सकता और न ही कोई अन्य सॉफ्टवेयर हम कंप्यूटर में install कर सकते है। OS न होने की इस दशा में हमारा कंप्यूटर काम नहीं करेगा।
कई प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम बाजार में मौजूद हैं उनके बारे में भी जाने, लिंक क्लिक करें
जब भी कोई कंपनी OS या ऑपरेटिंग सिस्टम बनाती है तो वह फ्यूचर के सॉफ्टवेयर की जरुरत को ध्यान में रखते हुए OS या ऑपरेटिंग सिस्टम का निर्माण करते है जैसे आपको फोटो में कुछ चेंज करने है तो हमे फोटोशॉप का कोई सॉफ्टवेयर उपयोग करना होगा अब फोटोशॉप का वही वर्जन हम उपयोग में लाते है जो हमारे OS के साथ compatible होता है अन्यथा वह ठीक से काम नहीं करेगा।
ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार (Operating system types)
Operating System के मुख्य प्रकार –
- Batch OS
- Multi programming OS
- Multitasking OS
- Distributed OS
- Network OS
- Real Time OS
- Time Sharing OS
- Multiprocessing OS
आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी, कृपया कमेंट कर के बताए, कुछ नया सीखना चाहते है या आपके कुछ क्वेशन्स है तो भी कमेंट सेक्शन पर जा कर कमेंट करें। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प पर शेयर करना न भूले।
Author:
दोस्तों, मेरा नाम अभिषेक यादव है, मैंने कानपुर से इंजीनियरिंग की है. टेक्नोलॉजी और एजुकेशन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। इसीलिए मैं इससे जुड़ी हुई जानकारी लिखता हूँ।