Subhash Chandra Bose Biography

Last updated on: August 21st, 2020

https://helphindime.in/subhash-chandra-bose-biography-subhash-chandra-bose-hindi
Image Source: Social Media

Subhash Chandra Bose Biography | सुभाष चंद्र बोस की जीवनी

जीवन परिचय (संक्षिप्त वर्णन)
जन्म(Date of Birth): 23 JAN 1897
जन्म स्थान: कटक
राष्ट्रीयता: भारतीय
शिक्षा: B.A. (Hons) कलकत्ता विश्व विद्यालय
पद: अध्यक्ष (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस,1938)
सुप्रीम कमांडर: आज़ाद हिन्द फौज
प्रसिद्धीकरण: भारतीय स्वाधीनता संग्राम के अगुआ नेता तथा सेनानी
राजनैतिक पार्टी: (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 1921-1940) (फॉरवर्ड ब्लॉक 1939-1940)
धर्म: हिन्दू
जीवनसाथी (Subhash Chandra Bose Wife): एमिली शेंकल(Emilie Schenkl)
संतान (Subhash Chandra Bose Daughter): अनिता बोस फाफ
संबंधी: शरतचंद्र बोस (भाई), शिशिर कुमार बोस (भतीजा)

सुभाष चन्द्र बोस का इतिहास (Subhash Chandra Bose History)
Subhash Chandra Bose को लोग नेता जी के नाम से भी जानते हैं । सुभाष चन्द्र बोस स्वंतंत्रता संग्राम के अगुआ नेता थे. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, अंग्रेजों से मोर्चा लेने के लिए नेता जी ने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया।

स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान उन्होंने जय हिन्द और तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा जैसे नारे दिए. इन नारो की हिन्दुस्तान के हर कोने में गूँज थी।

आजाद हिन्द फौज की स्थापना नेता जी ने अंग्रेजों को भारत से भागने के लिए किया, कुछ इतिहास-लेखकों का मानना है कि सुभाष चन्द्र बोस ने जापान और जर्मनी से मदद लेने की कोशिश की तब ब्रिटिश गवर्नमेंट ने अपने जासूसो को 1941 में नेता जी को खत्म करने का निर्देश दिया था।

सुभाष चन्द्र का जीवन (Subhash Chandra Bose Biography)
सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 JAN 1897 को ओडिसा स्थित कटक शहर में हिन्दू (कायस्थ) परिवार में हुआ था। सुभाष चन्द्र बोस के माता का नाम प्रभावती और पिता का नाम जानकीनाथ बोस जो कटक शहर के मशहूर वकील(Lawyer) थे।

सुभाष चन्द्र बोस अपने माता-पिता की 9वी संतान थे, सुभाष चन्द्र बोस बचपन से ही अध्ययन में होनहार थे उन्होंने Class 10 में प्रथम श्रेणी प्राप्त किया तथा स्नातक(Graduation) भी प्रथम श्रेणी में पास हुए ।

उन्होंने दर्शन शास्त्र में स्नातक की डिग्री, कलकत्ता के Scottish Church College से हासिल की। सुभाष जी हमेशा से सेना में भर्ती होना चाहते थे, सेना में भर्ती होने कि कोशिश की परन्तु आंखे में दिक्कत के चलते वह सेना में भर्ती न हो सके। सुभाष स्वामी विवेकानंद के अनुयायी थे।

परिवार की इच्छा का पालन करते हुए साल 1919 में सुभाष चन्द्र बोस ने भारतीय प्रशासनिक सेवा(Indian Administrative Service) की तैयारी के लिए इंग्लैंड गए।

उपलब्धियां
1. ” सुभाष चन्द्र बोस ने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा “ और ” जय हिन्द फौज “
जैसे प्रसिद्ध नारे(Subhash Chandra Bose slogan) दिए।
2. सुभाष चन्द्र बोस भारतीय प्रशासनिक सेवा(Indian Administrative Service) की परीक्षा पास की.
3. 1938-1939 में फॉरवर्ड ब्लॉक के नाम से अपनी पार्टी का गठन किया।
4. अंग्रेजो को देश से निकालने के लिए आज़ाद हिन्द फौज की स्थापना भी की थी।
5. सुभाष चन्द्र बोस को नेता जी के नाम से भी बुलाया जाता है ।

Subhash Chandra Bose family
जीवनसाथी (Subhash Chandra Bose Wife): एमिली शेंकल
संतान (Subhash Chandra Bose Daughter): अनिता बोस फाफ
संबंधी: शरतचंद्र बोस (Brother), शिशिर कुमार बोस (भतीजा)

Subhash Chandra Bose Jayanti
तुम मुझे खून दो, मैं तुम्‍हें आजादी दूंगा ! जय हिन्द । जैसे नारों से स्वतंत्रता आंदोलन को नई धार, दिशा और ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को मनायी जाती है।

नेताजी भारत के उन महान स्वाधीनता सेनानियों में शामिल हैं जिनसे हर वर्ग के लोग प्रेरणा लेते है।  नेताजी का ‘जय हिन्द’ का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया। नेताजी ने सिंगापुर के टाउन हाल के सामने सुप्रीम कमांडर के रूप में सेना को संबोधित किया और ‘दिल्ली चलो’ का नारा दिया।

को इस कदर विचलित किया कि वह अपने आप को आजादी की लड़ाई में उतारने से रोक नहीं पाए और आजादी की लड़ाई में कूद पड़े।  गांधीजी को राष्ट्रपिता कहकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने ही संबोधित किया था।

मृत्यु (Subhash Chandra Bose Death)
लोगो का कहना है कि 18 AUG 1945, को विमान दुर्घटना में नेताजी की मृत्यु ताइवान में हो गई हालांकि आज तक उनके मृत्यु के कोई पुख्ता साक्ष्य मौजूद नहीं है।

सुभाष चन्द्र बोस की किताबे (Subhash Chandra Bose Books)
द इंडियन स्ट्रगल की
An Indian pilgrim
The essential writings of Neta Ji Subhas Chandra Bose

सुभाष चन्द्र न्यू मूवी (Subhash Chandra Bose Movie)
The forgotten hero
Gumnami