भारतीय सैनिक
माँ! मैं सरहद पर
अभी जा रहा हूँ,
लौट के तेरी आँखों का
इलाज कराता हूँ।
दुश्मन पगलाया है,
हमारी सरहद में घुस आया है,
उसे सबक सिखाना जरूरी है,
उसका दूषित मानसिकता का
इलाज अब जरूरी है।
बस माँ तू चिंता मत कर
तेरा लाल यूँ ही नहीं आयेगा,
एक एक दुश्मन की लाश गिरायेगा।
मारूंगा या मरूँगा
पर पीठ नहीं दिखाऊंगा,
दुश्मन की छाती पर
तिरंगा फहराऊँगा।
माँ मैं लौटकर आऊँगा
तेरी आँखों का इलाज कराऊंगा,
माँ तू चिंता मतकर
मर भी गया तो
तिरंगे में लिपट तेरे पास आऊँगा,
अपनी आँखें तूझे दे जाऊँगा,
तेरी आँखो की रोशनी
जरूर लौटाऊंगा।
माँ मैं लौटकर आऊँगा।
Read Also:
देशभक्ति गीत: कश्मीर की वादी
अगर आप की कोई कृति है जो हमसे साझा करना चाहते हो तो कृपया नीचे कमेंट सेक्शन पर जा कर बताये अथवा contact@helphindime.in पर मेल करें.
यह कविता आपको कैसी लगी ? नीचे 👇 रेटिंग देकर हमें बताइये।
कृपया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और whatsApp पर शेयर करना न भूले 🙏 शेयर बटन नीचे दिए गए हैं । इस कविता से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख कर हमे बता सकते हैं।
About Author:
✍सुधीर श्रीवास्तव
शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल
बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002