Table of Contents
मदर्स डे क्यों मनाया जाता है? क्या है इसके पीछे की वजह?
हर बच्चे के जीवन में उनकी मां का एक अहम स्थान होता है क्योंकि प्रत्येक मां बच्चे को 9 महीने अपनी कोख में जगह देती हैं और प्रसव की पीड़ा को झेलती हैं। हर मां की खासियत होती है कि वह दुख-दर्द झेल कर अपने बच्चों का भरण पोषण करती है। कोई भी लेख, उपाधि या शब्द मां के सम्मान में कम है। मां के इसी निस्वार्थ प्रेम के लिए हर साल मदर्स डे मनाया जाता है।
इसका उद्देश्य हैं अपनी मां को खुशियां और सम्मान देना जो आप आम दिनों में नहीं दे पाते। वैसे तो मां ने आज तक आपके लिए जो कुछ भी किया है उसे आप अपना पूरा जीवन लगाने के बावजूद भी चुकता नहीं कर सकते। इसीलिए मां के लिए एक दिन पूरी तरह से समर्पित किया गया है जिसे मदर्स डे के नाम से जाना जाता हैं। मदर्स डे के महत्व को समझते हुए अलग-अलग देश अपनी मान्यता के अनुसार इसे अलग-अलग दिन और अलग-अलग तरीकों से मनाते हैं। मदर्स डे कब मनाया जाता है? क्यों मनाया जाता है और कैसे मनाया जाता है? इन सब प्रश्नों का उत्तर आज हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते है:
मदर्स डे के पीछे ऐतिहासिक मतभेद
बोलिविया
मदर्स डे की जड़े इतिहास में गहरी हैं अलग-अलग देशों, विभिन्न देशों में मदर्स डे को लेकर अपनी-अपनी मान्यताएं हैं और उसी के अनुसार वे इस दिन को मनाते हैं। कहा जाता है कि बोलिविया में मदर्स डे 27 मई को मनाया जाता है क्योंकि जब मई महीने में साल 1812 की क्रांति हुई थी तब उस दौरान स्पेन की सेना ने वहां की कई महिलाओं, जो आजादी के लिए लड़ रही थी, उनकी हत्या कर दी थी। उन्हीं महिलाओं के आदर सम्मान में 27 मई को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है।
अमेरिका
लेकिन वैश्विक स्तर पर देखा जाए तो मदर्स डे को शुरू करने का श्रेय अमेरिका की ऐना एस. जारविस को दिया जाता है। ऐना ने अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया में जन्म लिया था। उनकी मां अन्ना रीस जारविस एक चर्च में सन्डे स्कूल टीचर के रूप में 2 दशकों तक कार्यरत रही। जब जार्विस 12 साल की थी तब उनकी मां ने एक बार बाइबल का एक पाठ पढ़ाते हुए अपनी इच्छा जाहिर की और कहा कि एक समय ऐसा आएगा जब माताओं के लिए एक दिन समर्पित किया जाएगा। बता दे पहले सिर्फ पुरुषों के लिए दिनों को समर्पित किया जाता था। लेकिन महिलाओं के लिए ऐसा कोई भी दिन नहीं था।
जब ऐना की मां का निधन हुआ तब इसके 2 साल बाद उन्होंने एक अभियान छेड़ दिया। वे अपने दोस्तों के साथ मिलकर मदर्स डे को राष्ट्रीय छुट्टी के रूप में मनाने के लिए लोगों का समर्थन हासिल करने लगी। उनका कहना था कि बच्चे अपनी मां का योगदान भूल जाते हैं वे मां के जिंदा रहते हुए अपनी मां का सम्मान कर सकें इसीलिए मदर्स डे को मनाया जाना चाहिए। उनका यह भी मानना था कि मदर्स डे को मनाने से पूरे परिवार के संबंधों में मजबूती आती है। जारविस के प्रयासों के फलस्वरूप ही 8 मई 1914 को अमेरिका की संसद में फैसला लिया गया कि मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में मनाया जाएगा। यह फैसला उस समय के राष्ट्रपति वूड्रो विल्सन ने लिया। उन्होंने मदर्स डे को राष्ट्रीय अवकाश भी घोषित किया।
लेकिन धीरे-धीरे मदर्स डे का इस्तेमाल बाजारीकरण के लिए किया जाने लगा। लोग मदर्स डे के दिन मां को महंगा गिफ्ट देने तथा अन्य कार्य करने का एक जरिया बनाने लगे जिससे नाराज ऐना जारविस ने मुनाफाखोरी करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया।
ग्रीस, यूरोप और रोम
प्राचीन समय में ग्रीस और रोम में देवियों को माना जाता था तथा उनके सम्मान में कई उत्सव मनाए जाते थे। उस समय मदरिंग संडे मनाया जाता था जिसे ईसाई धर्म के कई लोग यूरोप और इंग्लैंड के देशों में मनाया करते थे। इस दिन सभी श्रद्धालु चर्च में प्रार्थना के लिए जमा होते थे इस चर्च को मदर चर्च के नाम से जाना जाता था, इसके बाद धीरे-धीरे इस दिन को प्रत्येक वर्ष मनाया जाने लगा।
मदर्स डे कब मनाया जाता है?
मदर्स डे साल 2021 (Mothers Day 2021) में 9 मई को मनाया जाएगा। आपको बता दें पिछले साल 10 मई 2020 को मदर्स डे मनाया गया था। शुरुआत से ही मदर्स डे मई महीने के दूसरे रविवार में मनाया जाता है।
मदर्स डे का महत्व
मदर्स डे इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अन्य दिनों में आप अपनी मां का शुक्रिया अदा करना भूल जाते हैं, इसीलिए मदर्स डे का एक दिन मां के सम्मान में मनाया जाता है। इस दिन बच्चे अपनी मां को बताते हैं कि वह उनसे कितना प्यार करते हैं। व्यस्तता से भरे इस दौर में कई लोग समय की कमी की वजह से मां उनके जिंदगी में क्या मायने रखती हैं यह नहीं बता पाते। इसीलिए इस खास दिन को आरक्षित किया गया है जिससे आप आपके जीवन में अपनी मां का क्या स्थान है यह बता सके।
मदर्स डे पर कुछ कोट्स (Mother’s Day Wishes, Quotes, Status, Shayari, Poems)
हर बच्चा अपनी मां के साथ मदर्स डे अपने अपने तरीके से मनाता है कोई अपनी मां के साथ समय बिताता है तो कोई प्यारा तोहफा देता है या कई अपने मां को प्यार भरे कुछ मैसेज या कुछ संदेश भेजते हैं। हम आपको कुछ ऐसे ही कोट्स के बारे में बताएंगे जिन्हें पढ़कर आपकी मां को अपने खास होने का एहसास होगा। कुछ कोट्स इस प्रकार है:-
1. “मां तेरे साथ जुड़ी है कई खूबसूरत याद
तू ही है मेरे जीवन की बुनियाद
भगवान करें, हमेशा ऐसे ही बना रहे तेरा आशीर्वाद”
2. “हर रिश्ते में मैंने गिरावट देखी है
हर चेहरे में कच्चे रंगों की सजावट देखी है
वह चीज जो मैंने आज तक नहीं देखी,
वह है मां के चेहरे में थकावट,
और मां की ममता में मिलावट”
3. “मां के बिना वफा कौन करेगा
प्यार का हक अदा कौन करेगा
हे ऊपरवाले, हर मां को लंबी उम्र देना
वरना हमारी सलामती की दुआ कौन करेगा”
4. “खुली आंखों में चेहरा मेरी मां का हो
बंद आँखों में सपना मेरी मां का हो,
मुझे मौत से खौफ नहीं लेकिन
कफन में दुपट्टा मेरी मां का हो”
5. “मां तुम्हारा-मेरा रिश्ता है खास
तुम दूर रहकर भी रहती हो मेरे पास
तुम्हें रहती है मेरे हर दुख की खबर
चाहता हूं बिताना तुम्हारे साथ सारी उम्र”
6. “हजारों फूल चाहिए एक बगीचा खिलाने के लिए
हजारों बूंद चाहिए एक समुंदर बनाने के लिए
लेकिन सिर्फ एक ‘मां’ ही काफी है,
बच्चों के जीवन में खुशियां भरने के लिए”
7. “खुद रोकर हमें हंसाती हैं,
अपनी दुआओं से हमारी जिंदगी संवारती हैं
कभी भूलकर भी उस मां को न रुलाना
जिसने तुम्हें हंसाने में सारी जिंदगी निकाल दी”
8. “मां तेरे साथ है जिंदगी खुशहाल
तेरे बिना मेरा जीना है दुश्वार
तेरी दुआओं से ही तो है मेरी हर मुश्किल आसान”
9. “जीवन के मंजिल में सफर बहुत है
इस छोटी सी जिंदगी में दर्द बहुत है
इस ज़ालिम दुनिया ने हमें कब का मार दिया होता
लेकिन मेरी मां की दुआओं में असर बहुत है”
10. “मां ने जीवन में झेला सारा गम
लेकिन खुशहाल बनाया मेरा बचपन
दुनिया साथ रहे या न रहे
लेकिन मां का साथ बना रहे हर दम”
11. “मां के बिना कौन गोद में सुलायेगा
मां नहीं होगी तो कौन बेटा कर बुलाएगा
मुझे चोट लगने पर कौन आंसू बहाएगा”
12. “दर्द भरी आंखों में मेरे लिए दुआ देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मेरी मां जरूर देखी है”
13. “मुझे माफ करना मेरे खुदा
तुझे करता हूं झुककर सजदा
तुझसे पहले लूंगा अपनी मां का नाम
न करना कभी मुझे मेरी मां से जुदा”
14. “ए मेरे रब,
तूने गुल को गुलशन में जगह दे दी
पानी को समंदर में जगह दी
लेकिन उस शख्स को जन्नत अता फरमाना
जिसने मुझे 9 महीने अपने पेट में जगह दी”
15. “मां की दुआ तुम्हें सफलता के मुकाम पर पहुंचा देगी
माँ रोते हुए भी तुम्हें हंसा देगी
लेकिन कभी भूल से भी उस मां के दिल को न दुखाना
वरना मां के आंसू की एक छोटी सी बूंद दुनिया हिला देगी”
Mother’s Day Special Hindi Poem
तो ऊपर दिए गए लेख में आपने पढ़ा मदर्स डे क्यों मनाया जाता है? क्या है इसके पीछे की वजह? मदर्स डे पर कुछ कोट्स (Mother’s Day Wishes, Quotes, Status, Shayari, Poems), उम्मीद है आपको हमारा लेख पसंद आया होगा।
आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, अपने सुझाव या प्रश्न भी कमेंट सेक्शन में जा कर पूछ सकते हैं। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करना न भूले।
Author:
भारती, मैं पत्रकारिता की छात्रा हूँ, मुझे लिखना पसंद है क्योंकि शब्दों के ज़रिए मैं खुदको बयां कर सकती हूं।