Table of Contents
इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका Help Hindi Me के इस नए लेख में जिसमे हम आपको इंटरनेट और इंट्रानेट में क्या अंतर होता है? (Difference Between Internet and Intranet in Hindi) संबंधित जानकारी प्रदान करने वाले है.
नेटवर्किंग क्षेत्र में इंटरनेट और इंट्रानेट दो ऐसे शब्द है, जो अधिकांश लोगों को भ्रमित (Confused) कर देते है. दोनों शब्दों पर गौर किया जाए तो, उनमे केवल एक Alphabet का Difference है. सामान्य जानकारी के लिए बता दे कि, इंटरनेट को Globally Access किया जा सकता है जबकि, इंट्रानेट का खासतौर पर Organizations और Industries में Use किया जाता है. वैसे देखा जाए तो इन दोनों में खूब असमानता मौजूद है. खैर, इस Article में हमने Internet और Intranet क्या होता है? और इन दोनों के बीच Difference क्या? इसपर Focus किया है. तो बिना कोई वक्त गवाएं, शुरू करते है.
Internet क्या है? (What is Internet in Hindi)
इंटरनेट और इंट्रानेट के बीच अंतर जानने से पहले Internet और Intranet क्या होता है? (What is Internet and Intranet in Hindi) के बारे में पढ़ना जरुरी है. Interconnected Network यह इंटरनेट का फुल फॉर्म है, एक ऐसा Global Network जिसके जरिए Variety of Devices के बीच Connection Eastablish करने के साथ उनके बीच Transmission संभव होता है. Internet का उपयोग खासतौर पर Web में मौजूद Content (Information, Resources, Services) को Access करने हेतु किया जाता है.
Internet को Globally Access किया जा सकता है अर्थात हम World के किसी भी कोने से Internet का लुफ्त उठा सकते है लेकिन, इसके लिए Wired (Fire Optic Cables) या Wireless Technology का होना अनिवार्य है. क्योंकि इंटरनेट पब्लिक नेटवर्क है, हम बेझिझक Web पर मौजूद इनफार्मेशन, Images, Videos आदि को आसानी से अपने Smartphone या Laptop की सहायता से Access कर सकते है. इंटरनेट Access करने के लिए हमे आमतौर पर नीचे Mentioned चीजों की जरुरत पड़ती है:
- Smartphone या Laptop
- Internet Package (Plan)
- Wired Technology (Fire Optic Cable) होने पर Modem
- Web Browser
Intranet क्या है? (What is Intranet in Hindi)
इंटरनेट क्या है? इस सेक्शन में हमने पढ़ा कि, इंटरनेट पब्लिक नेटवर्क होता है, जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से Access कर सकता है. लेकिन, इंट्रानेट में ऐसा नहीं होता. Intranet एक Private Network होता है, जिसे खासतौर पर Organizations या Industries में मौजूद Specific Group of People द्वारा ही Access किया जा सकता है. केवल Organizations या Industries में ही नहीं बल्कि, Intranet का उपयोग Government Agencies, Educational Institutes, Corporate Sectors आदि में किया जा रहा है.
Internet के जरिए Transmitted या Received Information को बीच में Anonymously Track अथवा Fetch किया जा सकता है लेकिन, Intranet में यह संभव नहीं. होता क्या है कि, Intranet में, किसी Organization या Industry में काम कर रहे Employees के Computers एक-दूसरे से Connected रहते है. इस वजह से Employees Company का Data या Resources Securely एक-दूसरे के बीच Share कर सकते है. बता दे कि, इंट्रानेट का उपयोग केवल उस Specific Company के Employees ही कर सकते है. Outsiders को Intranet Access करने की Permission नहीं होती है.
वैसे अगर गौर किया जाए तो, Intranet यह इंटरनेट का Restricted Version होता है. Restricted Version इसलिए कहा क्योंकि, Intranet Common Users के लिए नहीं बल्कि किसी Specific Company में काम कर रहे Authorized Users के लिए होता है. Intranet Access करने के लिए Employees को ID और Password प्रदान किये जाते है. Intranet के इस Restrictions के कारण इसे Secure Information Sharing System कहा जाता है. Intranet Setup करने के लिए नीचे Mentioned चीजों की आवश्यकता होती है:
- Laptop (PC)
- Server
- Firewall
- Intranet Management Software
- Connectivity Cables
Internet और Intranet के बीच समानता (Similarities)
- इंटरनेट और इंट्रानेट के बीच मुख्य समानता यह है कि, दोनों Network Related Terms है.
- Network Related Terms होने के कारण दोनों Information और Resource Exchange अथवा Sharing Functionalities प्रदान करते है.
- Information और Resource Exchange अथवा Sharing के लिए दोनों Internet Protocol (TCP/IP, FTP, HTTP) का इस्तेमाल करते है.
- Web पर मौजूद Information Access करने के लिए दोनों को Web Browser की आवश्यकता होती है.
Internet और Intranet में अंतर (Difference Between Internet and Intranet in Hindi)
Factors | Internet | Intranet |
Type of Network | Internet पब्लिक नेटवर्क होता है, जिसे Common User दुनिया के किसी भी कोने से Access कर सकता है. | Intranet प्राइवेट नेटवर्क होता है, जिसे केवल Specific Company के Authorized Users ही Access कर सकते है. |
Exchange of Information | Internet की सहायता से हम दुनियाभर में Information या Resources Share अथवा Exchange कर सकते है. | Specific Organization या Industry में Intranet, Secure Information Sharing (Exchange) का एक मुख्य साधन(Component) है. |
Network Size | Worldwide Accessibility और Public Network होने के कारण Internet का करोड़ों Devices में उपयोग किया जाता है. | Limited Accessibility और Private Network होने के कारण Intranet का कम Devices में उपयोग किया जाता है. |
Network Regulation | Internet का कोई Owner नहीं अर्थात एक Open Source होने के नाते इसको किसी भी Authority द्वारा Regulate नहीं किया जाता. | Private Network होने के नाते इसको Company के Management द्वारा Operate किया जाता है. |
Information Access | Internet की सहायता से Web पर मौजूद Content कोई भी और कहीं से भी Access कर सकता है. | Intranet की सहायता से केवल Authorized Users अपने Computers से ही Content को Access कर सकते है. |
Networking | Internet यह Variety of Networks का Combination है अर्थात इसे LAN, WAN और MAN को मिलाकर तैयार किया गया है. | Intranet आमतौर पर Local Area Network (LAN) से तैयार होता है. |
Accessibility | Information की बात करें तो, Internet में Unlimited Information Store की जाती है. | जबकि Intranet में Limited Information Store होती है. |
Internet के फायदे (Advantages of the Internet in Hindi)
- Internet की सहायता से Communication में तेजी प्राप्त होने के कारण हम अपने दोस्त और परिवार से हमेशा Touch में रह सकते है.
- किसी भी Specific Subject पर Information हासिल करने के लिए Internet एक बेहतरीन विकल्प है.
- Internet Entertainment का Smart तरीका है.
- इसके चलते हम Online Shopping और E-commerce platforms का लुफ्त उठा सकते है.
- Social Networks का इस्तेमाल आज भला कौन नहीं करता. खैर, यह भी Internet के जरिए संभव है.
Internet के नुकसान (Disadvantages of Internet in Hindi)
- Internet का Addiction Fitness के साथ Psychological State पर भी Effect करता है.
- Internet के जरिए Cyber Crimes के Cases ज्यादा सुनने को मिलते है.
- Unnecesary Emails और Advertisments जिसे हम Spam कहते है, जो काफी Irritating होते है, इंटरनेट के माध्यम से ही हमें भेजे जाते हैं.
Intranet के फायदे (Advantages of Intranet in Hindi)
- Intranet का मुख्य Advantage यह है कि, इसकी Data Utilizing Cost काफी हद तक हम होती है.
- Accessibility की बात करें तो, Specific Group of People जिसे Authorized Users कहते है, वही इंट्रानेट का इस्तेमाल कर सकते है. Outsiders को इसकी Permission नहीं होती है.
- Private Network होने के कारण Employees के बीच Information अथवा Resources Securely Share किया जा सकता है.
Intranet के नुकसान (Disadvantages of Intranet in Hindi)
- Intranet का Setup काफी हद तक Time Consuming होता है.
- Outsiders भी कई बार Intranet की Security Break करने में सफल हुए है, जो एक गंभीर खतरा है.
हमने क्या सीखा (Conclusion)
दोस्तों, नेटवर्किंग क्षेत्र में इंटरनेट और इंट्रानेट अहम् भूमिका निभाते है. ऐसे में हम लोग अक्सर इंटरनेट और इंट्रानेट, इन दोनों शब्दों के बीच भ्रमित हो जाते है. यहां तक कि, कई लोग दोनों को एक ही मानते है. इसी Confusion को दूर करने के लिए हमने यह Article लिखा है.
इसकी शुरुआत हमने Internet क्या है? (What is Internet in Hindi) और Intranet क्या है? (What is Intranet in Hindi) के साथ की. आगे हमने Internet और Intranet के बीच Similarities पर गौर किया साथ ही Internet और Intranet में अंतर (Difference Between Internet and Intranet in Hindi) के बारे में पढ़ा. लेख के आखिरी हिस्से में हमने Internet और Intranet के Advantages और Disadvantages जाने.
आशा करते है की आपको यह Article पसंद आया होगा. ऐसे ही Technical Articles पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करें. धन्यवाद.
Author:
दोस्तो, मेरा नाम नीरज भावसार है. मैं अपनी पढ़ाई B.Tech Information Technology में कर रहा हूं. टेक्नोलॉजी और मशीन लर्निंग मेरा पसंदीदा क्षेत्र है.