Web Browser क्या है?

What is Web Browser in Hindi
Web Browser क्या है, Web Browser का इतिहास | What is Web Browser, History of Web Browser in Hindi

Web Browser क्या है, Web Browser का इतिहास | What is Web Browser, History of Web Browser in Hindi

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका HelpHindiMe के इस नए लेख में जिसमे हम आपको Web Browser क्या है? (What is Web Browser in Hindi), Web Browser का इतिहास (History of Web Browser in Hindi) से संबंधित जानकारी प्रदान करने वाले है.

आज 21 वीं सदी में Web Browser का उपयोग भला कौन नहीं करता. चाहे Laptop हो या फिर Smartphone, Internet के जरिये किसी भी चीज से संबंधित जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है. और यह सब केवल Web Browser से संभव है. घर अथवा ऑफिस में बैठे-बैठे हम दुनियाभर के किसी भी कोने का पता लगा सकते है. खैर, Web Browser यह संपूर्णतः Internet पर निर्भर है क्योंकि अगर Internet नहीं होगा तो Web Browser किसी काम का नहीं.

Web Browser का दुनियाभर में सभी Internet Users द्वारा इस्तेमाल किया जाता है और इसके कार्य हम सब भली भांति जानते है लेकिन, क्या आपको “Web Browser” इस शब्द का मतलब पता है?

दरअसल, Web यानी Internet और Browser का मतलब होता है ढूंढ़ना, जिसे हम अक्सर Browsing कहते है. आसान शब्दों में बताया जाए तो Web Browser यानी Internet के जरिये दुनियाभर में शामिल जानकारी को ढूंढ़ना एवं प्राप्त करना. Web Browser का आविष्कार ही खासतौर पर दुनिया के कोने-कोने से Information हासिल करने के लिए किया गया है. तो आइये Web Browser से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करते है.

Web Browser क्या है? (What is Web Browser in Hindi)

Web Browser एक Software Application है जो Internet का इस्तेमाल करके Users को Worldwide Searching का Experience दिलाता है. Web Browser, यह हर एक डिवाइस, चाहे Laptop हो या फिर Smartphone, में Install रहता है. जैसे कि पहले भी बताया, Web Browser यह संपूर्णतः Internet पर Dependent रहता है. जैसे ही आपका Device Internet से Connect होगा, आप Web Browsing का लुफ्त उठा सकते है.

अक्सर देखा जाए तो, Web Browser, Users के लिए Gateway समान काम करता है. एक ऐसा Gateway जो Internet की दुनिया में आपके Search को Accomplish करता है. Web Browsing करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है, केवल आपके Laptop अथवा Smartphone में शामिल Browser को Open करके Address Bar में Website का URL डालें और Search Button पर क्लिक करें. इसके चलते उस Website पर स्थित Content (Text, Images, Videos) को आप Access कर सकते है.

Web Browser कैसे काम करता है? (How does the Web Browser work?)

Internet के जरिये Web Browsing करने के लिए Address अथवा Location की जरुरत पड़ती है. अब इस Address अथवा Location को URL (Uniform Resource Location) के नाम से जाना जाता है. अक्सर देखा जाए तो, URL के दो Parts होते है पहला Protocols जो की Client-Server Communication के लिए Set of Rules होते है वही दूसरा Domain Name होता है.

आमतौर पर, URLs ये कुछ और नहीं बल्कि Servers को दिए गए नाम होते है जिसमे शामिल HTML Documents अथवा Web Pages, Users Internet की सहायता से Access कर सकते है. अब होता क्या है कि, URLs में मौजूद Information HTML Commands में लिखे जाते है. ऐसे में Browser इन HTML Commands को User पढ़ सके ऐसे Language में Translate करके Information Screen पर डिस्प्ले करता है. बता दे कि, सभी Browsers में मौजूद Data Rendering Engine कुछ तय Protocols का इस्तेमाल करके Websites का Data Fetch करते है.

वेब ब्राउज़र का इतिहास (History of Web Browser in Hindi)

सन 1983 में Internet का जन्म हुआ जिसके ठीक सात साल बाद यानी सन 1990 में पहला Web Browser रिलीज़ किया गया. ब्रिटिश कंप्यूटर-वैज्ञानिक श्रीमान Tim Berners Lee, CERN, European Organization for Nuclear Research, Switzerland ने विश्व का पहला Web Server और एक Graphical Web Browser को दुनिया के सामने पेश किया. Tim Berners Lee द्वारा प्रस्तुत वेब ब्राउज़र का नाम “World Wide Web” रखा गया.

शुरुआती समय, World Wide Web का इस्तेमाल केवल Internet Surfing के लिए किया जाता था. जैसे-जैसे Browsing दुनियाभर में महशूर हुई, वैसे-वैसे बहुत सारे बड़े Browsers Release किये गए जिनमे बुकमार्किंग, हिस्ट्री, ऑडियो-वीडियो सपोर्ट जैसे Features Include किये.

Famous Browser की बात करें तो, 1995 के दशक में Internet Explorer सबसे ज्यादा लोकप्रिय और अधिकांश Devices में Install किये जाने वाला Browser था. “Netscape” ये Internet Explorer का एकलौता Competitor था लेकिन, समय के साथ Internet Explorer ने Netscape को काफी हद तक पीछे छोड़ दिया.

मौजूदा समय, Internet Surfing का Craze इतना है कि, नए Smartphones और Laptops में Browsers Inbuilt रूप में आते है. Users में Craze के चलते Browsers के बीच Competition और भी Tough हो रहा. वैसे Browsers का काम केवल Internet Surfing का ही है लेकिन, एक-दो अलग Features के कारण वह Users का मन अपनी ओर खींच लेते है.

Famous Web Browsers:

  1. Internet Explorer (Laptop)
  2. Google Chrome (Laptop, Smartphone)
  3. Microsoft Edge (Laptop, Smartphone)
  4. Safari (Laptop, Smartphone)
  5. Mozilla Firefox (Laptop, Smartphone)
  6. Opera (Laptop, Smartphone)
  7. Lynx (Linux Systems)

कुछ मुख्य वेब ब्राउज़र्स और उनका इतिहास (Web Browsers and their History in Hindi)

Internet Explorer

Microsoft Corporations द्वारा प्रस्तुत Windows Operating System, ये पहले से ही Most Popular OS में से एक है. Windows OS के साथ ही Microsoft ने Internet Explorer नामक Browser को Release किया जो की Windows के साथ बतौर Default Browser Installed रहता था. शुरुआती समय में, सबसे Secure Browser माना जाने वाला Internet Explorer को सन 1995 में Launch किया गया. Speed के मामले में Internet Explorer थोड़ा Slow रहा जिसके बाद अब उन्होंने एक Advanced Version के तौर पर Microsoft Edge को निर्मित किया.

Google Chrome

Google का अपना Browser Google Chrome Internet Users की पहली पसंद है. जैसा कि आप सभी जानते है, Google यह विश्वभर में Use किए जाने वाला सबसे Popular, Secure और Fastest Search Engine है. Internet Users में Google का Craze इतना है कि, आजकल Internet Searching करने को हम “Google करना” कहते है. आज अगर कोई Internet Surfing करता है तो वह बतौर Browser Google Chrome को ही चुनता है. अधिक जानकारी के लिए बता दे कि, Google Chrome का जन्म 2008 में हुआ.

Mozilla Firefox

Mozilla Foundation और Mozilla Corporations द्वारा प्रस्तुत Mozilla Firefox Laptop Users का सबसे लोकप्रिय Browser है. लोकप्रिय इसलिए क्योंकि यह User-Friendly, Fast Surfing और Open Source Availability जैसे Features प्रदान करता है. Mozilla Firefox, जिसे Firefox के नाम भी जाना जाता है, केवल Windows और Linux Operating System के लिए नहीं बल्कि Android Users के लिए भी Launch किया गया है. परन्तु, Windows और Linux की तुलना में Android में Firefox की लोकप्रियता कम है.

Opera

Opera Software द्वारा प्रस्तुत Opera Browser सबसे पुराने Browsers में से एक है. बता दे कि Opera और Internet Explorer को एक ही साल यानी 1995 में Launch किया गया था. Opera की लोकप्रियता इतनी है कि, मौजूदा समय वह 40 से अधिक languages को support करता है. Opera Windows और Linux OS के लिए उपलब्ध है. वैसे यह Android OS में भी उपलब्ध है लेकिन, Mini Version में जिसे हम Opera Mini के नाम से जानते है.

Safari

विश्व की Leading Smartphone Manufacturer Company Apple Inc. द्वारा प्रस्तुत Safari Browser मौजूदा समय MacOS और Windows OS के लिए उपलब्ध है. वैसे Windows OS में Safari का Craze इतना नहीं है परन्तु, Mac OS Users की यह पहली पसंद है.

Web Server क्या होता है? (What is Web Server in Hindi)

Web Browser क्या है? यह तो आप अब भली भांति जान चुके है लेकिन, Web Server क्या होता है? यह जानना बहुत जरूरी है. Web Server यह Web Browser की तरह कोई Application Software नहीं है बल्कि, एक Server Computer होता है. जब हम Web Browser के जरिए Address Bar में URL (Website Name) डालते है तब यह URL कुछ और नहीं बल्कि एक Server Address अथवा Server name होता है जो Remote Location पर स्थित रहता है. Web Server में आमतौर पर, Web pages, जो की HTML Documents की रूप में होते है, Store किये जाते है. Web Browser इस Server को Access करके इसमें शामिल सामग्री को User पढ़ सके ऐसी Language में Translate करता है.

उदाहरण के तौर पर बताया जाए तो, जब हम Web Browser के Address Bar में www.google.com Type करते है तब होता क्या है कि, Web Browser Internet पर शामिल Google के Web-server से Connect करता है. उसके HTML Documents को Readable Language में ट्रांसलेट करके Screen पर Display करता है. तो बस यही होता है Web Server.

Web Browser और Web Server में अंतर (Difference Between Web Browser and Web Server in Hindi)

ParametersWeb BrowserWeb Server
DefinitionWeb Browser एक Application Software होता है जो Internet के जरिये Web Server पर मौजूद Information को हासिल करने में मदद करता है. Information यह Text, Images, Videos, Audios, आदि Formats में उपलब्ध होती है.Web Browser की तरह Web Server, यह कोई Application Software नहीं बल्कि एक Server Computer होता है जो Remote Location पर स्थित रहकर Information Store करता है जिसे Web Browsers द्वारा Access करते है.
UseWeb Browser का Use इतना ही कि Internet पर मौजूद Information को उसके Orignal Form से Readable Form में Convert करके User को Display करना.Web Server में Data Store किया जाता है जो की Internet से Connect होने के कारण इसे Users Web Browsers की मदद से Access कर सकते है.
AvailabilityWeb Browsers Open-Source Applications होते है जिसे हम Freely Internet से Download कर सकते है.Web Server, जो की Server Computer, होता है, को Install करने के लिए लम्बा Process होने के साथ काफी पैसा खर्च करना पड़ता है.
System RequirementsSingle Computer में Install किया जा सकता है.Web Server के लिए एक से ज्यादा Computers और Applications की जरुरत होती है.
Web Browser और Web Server में अंतर (Difference Between Web Browser and Web Server in Hindi)

आपने क्या सीखा? (Conclusion)

दोस्तों, Web Browser हमारे जीवन का एक अहम् हिस्सा बन चुका है. कोई Information हासिल करने के लिए हम सबसे पहले Browser का उपयोग करते है. इस लेख में हमने Browser से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की है.

लेख की शुरुआत हमने Web Browser क्या है? (What is Web Browser in Hindi) के साथ की, जिसके बाद हमने Web Browser कैसे काम करता है? (How does the Web Browser work?), वेब ब्राउज़र का इतिहास (History of Web Browser in Hindi) और कुछ मुख्य वेब ब्राउज़र्स और उनका इतिहास (Web Browsers and their History) पर गौर किया.

लेख के आखिरी हिस्से में हमने सबसे महत्वपूर्ण Topic Web Server क्या होता है? (What is Web Server in Hindi) और Web Browser और Web Server में अंतर (Difference Between Web Browser and Web Server) के बारे में पढ़ा.

आशा करते है कि यह लेख आपके लिए मददगार साबित हुआ होगा. ऐसे ही Technical Articles पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करें. धन्यवाद.

Author:

Niraj

दोस्तो, मेरा नाम नीरज भावसार है. मैं अपनी पढ़ाई B.Tech Information Technology में कर रहा हूं. टेक्नोलॉजी और मशीन लर्निंग मेरा पसंदीदा क्षेत्र है.