Manoj Bajpai Biography in Hindi

Last updated on: February 13th, 2022

Manoj Bajpai Biography in Hindi
मनोज बाजपेयी की जीवनी | Manoj Bajpai Biography in Hindi

मनोज बाजपेयी की जीवनी | Manoj Bajpai Biography in Hindi

मनोज बाजपेयी को तो सभी ने फिल्मों में देखा ही है मनोज बाजपेयी एक भारतीय अभिनेता हैं जिन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों के साथ वेब सीरीज में अपनी भी काबिलियत दिखाई है। मनोज बाजपेयी तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी दिलचस्पी रखते हैं। मनोज बाजपेयी अपने दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। मनोज बाजपेयी जो भी फिल्म करते हैं उनमें अपने अभिनय की छाप छोड़ देते है।

मनोज बाजपेयी का जन्म (Birth of Manoj Bajpai)

मनोज बाजपेयी का जन्म 23 अप्रैल 1969 को बिहार के नरकटियागंज में हुआ था, मनोज बाजपेयी के पिताजी का नाम राधाकांत बाजपेयी है। वो एक किसान थे। मनोज बाजपेयी 6 भाई बहनों में दूसरे नंबर पर आते है।

जन्मतिथि/Date of Birth23 April 1969
जन्मस्थान/Birthplaceनरकटियागंज, बिहार
पिता का नाम/Father Nameराधाकांत बाजपेयी (किसान)
माता का नाम/Mother Name
पत्नी का नाम/Wife Nameनेहा
उम्र/Age52 years (As of 2021)
नेट वर्थ/Net worthRs 146.68 Cr ( $ 20 Million)
बेटी का नाम/Daughter’s Nameएवा नायला (Ava Nayla)
Biography of Manoj Bajpai in Hindi

मनोज बाजपेयी की शिक्षा (Education of Manoj Bajpai)

मनोज बाजपेयी ने अपनी हाई स्कूल तक की पढ़ाई बिहार के बेतिया जिले के के. आर हाई स्कूल से की। मनोज बाजपेयी को थिएटर बहुत ज्यादा पसंद था इसलिए वो 17 साल में ही नरकटियागंज छोड़कर दिल्ली चले गए, इसके बाद वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा जाने के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे थे इस बीच मनोज बाजपेयी 3 बार नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से रिजेक्ट हो चुके थे, अपने इस स्ट्रगल के चलते वे सुसाइड करने तक करने का मन बना चुके थे।

मनोज बाजपेयी का संघर्ष भरा जीवन (Manoj Bajpai’s Struggle Life)

मनोज वाजपेयी ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किए, मनोज बाजपेयी की बहन पूनम दुबे ने कहा कि मेरा भाई मनोज दिल्ली में काम के लिए लगातार स्ट्रगल कर रहा था। मेरा भाई खुद थिएटर ग्रुप तक पैदल जाता था और हमको बस पर चढ़ा देता था। मनोज बाजपेयी की बहन ने कहा कि मेरे भाई ने थिएटर की पढ़ाई खुद अपने बदौलत की, वह एक भी रुपए घर के लोगों से नहीं लिया करते थे। उन्होंने कहा कि मेरे भाई ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किए हैं। इसीलिए मैं भगवान से दुआ करती हूं कि मेरे भाई को दुनिया की सारी खुशी मिले।

मनोज बाजपेयी के कैरियर की शुरुआत (Beginning of Manoj Bajpai’s Career)

मनोज बाजपेयी ने फिल्मों में अपने कैरियर की शुरुआत सबसे पहले गोविन्द निल्हानी की फिल्म द्रोह काल से 1994 मे शुरू किया था। उसके बाद मनोज बाजपेयी ने बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म बैंडिट क्वीन में दिखाई दिए। इन दो फिल्मों से मनोज बाजपेयी को कोई ख़ास पहचान नहीं मिली। उसके बाद साल 1999 में आयी मनोज बाजपेयी की हिंदी फील शूल। इस फिल्म से मनोज बाजपेयी को काफी पहचान मिली और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी चली और इससे मनोज वाजपेयी को काफी अच्छी कमाई भी हुई और बॉलीवुड के लोगों ने उनके एक्टिंग की सराहना करनी शुरू कर दी। जिसके बाद से मनोज बाजपेयी को हिंदी सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ एक्टर की श्रेणियों में गिना जाने लगा। मनोज वाजपेयी अभी तक बहुत सारी फिल्मों में काम कर चुके और दर्शकों ने उनके फिल्म को काफी पसंद भी किया है।

मनोज बाजपेयी की फिल्में (Manoj Bajpai’s Film)

दाउद, प्रेम कथा, तम्मना, सत्या, कौन, शूल, पिंजर, एलओसी कारगिल, फिजा, दिल पे मत ले यार, वीर-जारा, जेल ये सभी है।

Manoj Bajpai Film List

YearFilm Name
1994Drohkaal
1994Bandit Queen
1994Kalakaar
1995Swabhimaan
1996Dastak
1996Sanshodhan
1997Tamanna
1997Daud
1998Satya
1999Prema Katha
1999Kaun
1999Shool
2000Fiza
2000Dil Pe Mat Le Yaar
2000Ghaath
2001Zubeidaa
2001Aks
2002Road
2003Pinjar
2003LOC Kargil
2004Hanan
2004Jaago
2004Veer-Zaara
2004Inteqam: The Perfect Game
2005Return to Rajapur
2005Bewafaa
2005Fareb
2006Happy
20071971
2007Swami
2007Dus Kahaniyaan
2008Money Hai Toh Honey Hai
2009Jugaad
2009Acid Factory
2009Jail
2010Puli
2010Vedam
2010Raajneeti
2010Ramayana: The Epic
2010Dus Tola
2011Aarakshan
2011Lanka
2012Chittagong
2012Gangs of Wasseypur – Part 1
2012Chakravyuh
2013Samar
2013Special 26
2013Shootout at Wadala
2013Satyagraha
2013Mahabharat
2014Anjaan
2015Tevar
2015Jai Hind
2016Taandav
2016Aligarh
2016Traffic
2016Kriti
2016Budhia Singh – Born to Run
2016Saat Uchakkey
2016Ouch
2017Naam Shabana
2017Sarkar 3
2017Rukh
2018Aiyaary
2018Baaghi 2
2018Missing
2018Satyameva Jayate
2018Gali Guleiyan
2018Love Sonia
2018Bhonsle
2019Sonchiriya
2019The Family Man
2020Mrs. Serial Killer
2020Bambai Main Ka Ba
2020Suraj Pe Mangal Bhari
2021Dial 100
2021The Family Man-2
Manoj Bajpai Film List

मनोज बाजपेयी कई पुरस्‍कार भी हासिल कर चुके हैं (Awards)

मनोज बाजपेयी को कई फिल्मों के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। मनोज बाजपाई को पद्मश्री पुरस्‍कार से भी नवाजा जा चुका है।

मनोज बाजपेयी से जुड़ी कुछ रोचक बातें (Interesting facts about Manoj Bajpai)

मनोज बाजपेयी का जन्‍म बिहार के नरकटियागंज में हुआ था। उनके पिताजी एक किसान थे, वे अपने बेटे को खूब पढ़ाना चाहते थे। लेकिन मनोज बाजपेयी बचपन से एक्टिंग करना चाहते थे। इसलिए उनको दिल्ली में पढ़ाई के बीच में एक्टिंग के लिए मौका भी मिला था। लेकिन जब मनोज बाजपेयी ने अपने पिताजी से एक्टिंग की बात की तो उनके पिता काफी नाराज हो गए। उनके पिता नहीं चाहते थे कि वो एक्टिंग करें। जब मनोज बाजपेयी के रिश्तेदार और दोस्तों ने एक्टिंग की बात सुनी तो सब ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। इस बात से मनोज बाजपेयी के दिल को काफी ठेस पहुंची थी।

मनोज बाजपेयी ने कई इंटरव्यू मे यह भी बताया है कि उन्हें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन नहीं मिला। जिसके कारण वो बहुत दुखी भी थे। दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के एडमिशन में तीन बार असफल होने के बाद मनोज बाजपेयी आत्महत्या करना चाहते थे। उसके बाद मनोज बाजपेयी ने थिएटर में जाने का अपना मन बना लिया और दिल्ली में ही बैरी जॉन के साथ थिएटर करना शुरू कर दिया था।

1998 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ से मनोज बाजपेयी को बॉलीवुड में असली पहचान मिलनी शुरू हुई। इसी फिल्म के लिए उन्हे सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया।

मनोज बाजपाई टीवी सीरियल (TV Career of Manoj Bajpai)

मनोज बाजपेयी ने सबसे पहले दूरदर्शन पर आने वाले धारावाहिक स्वाभिमान के साथ अपने कैरियर की शुरूआत की। स्वाभिमान धारावाहिक से ही आशुतोष राणा और रोहित राय को भी उनकी पहचान मिली थी।

YearTV Serial Name
1995-1997स्वाभिमान
2002-2008जीना इसी का नाम है
1995इम्तिहान
1993हम बम्बई नहीं जाएंगे (भोजपुरी सीरियल)
2014एनकाउंटर
2019द फैमिली मैन (Web Series)
2021The Family Man-2
Manoj Bajpai TV Serial List

मनोज बाजपेयी की फिल्म शूल 1999 में आई थी जिसमे मनोज बाजपेयी ने समर प्रताप सिंह का रोल निभाया था। इसके लिए उन्हें फ़िल्मफेयर का सर्वोत्तम अभिनेता पुरस्कार भी दिया गया था। अमृता प्रीतम के मशहूर उपन्यास ‘पिंजर’ पर आधारित फिल्म पिंजर में उन्होंने दमदार अभिनय किया और उन्हें एक बार फिर से राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था।

मनोज बाजपेयी की शादी-शुदा जिंदगी (Married Life of Manoj Bajpai)

मनोज बाजपेयी की अगर हम शादी-शुदा जिंदगी के बारे में बात करें तो उनका नाम कभी भी किसी अन्य अभिनेत्री के साथ नहीं जोड़ा गया। जानकारी के लिए बता दे की मनोज बाजपेयी की पहली शादी में उनकी शादी शुदा जिंदगी कुछ ठीक नहीं चल रही थी यह उनका स्ट्रगल का दौर था। इसीलिए मनोज बाजपाई कभी भी बाहर जाते तो वो अपनी पत्नी को लेकर नहीं जाते थे, क्योंकि अक्सर उन दोनों के बीच में मनमुटाव चलता रहता था जिसके कारण मनोज बाजपेई की ये शादी 2 महीना भी नहीं चली थी।

जब इन दोनों के बीच में तलाक हो गया तो उसके बाद मनोज बाजपेई ने बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा से साल 2006 में शादी कर ली, नेहा का असली नाम शबाना रजा है। आज मनोज बाजपेयी और अभिनेत्री नेहा अपनी शादीशुदा जिंदगी बहुत खुश है और इनकी एक बेटी भी है। जिनका नाम एवा(Ava) है।

मनोज बाजपेयी की पसंद (Likes and Dislikes of Manoj Bajpai)

पसंद और नापसंद तो सभी की होती ही है लेकिन आज हम बात कर रहे हैं मनोज बाजपेयी की. मनोज बाजपेयी को खाने में बिरयानी, पैन पास्ता बहुत ज्यादा पसंद है। मनोज बाजपेयी को कुछ बॉलीवुड अभिनेता भी पसंद है जैसे- अमिताभ बच्चन, नसरुद्दीन शाह, तब्बू।

मनोज बाजपेयी और नेहा के बारे में (About Manoj Bajpai and Neha)

  1. साल 2006 में मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा से शादी की. नेहा का असली नाम शबाना रजा है.
  2. बहुत कम लोगों को पता होगा की मनोज बाजपेयी की पत्नी नेहा भी बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं।
  3. नेहा ने साल 1998 में फिल्म ‘करीब’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में अभिनेता बॉबी देओल मुख्य किरदार में थे.
  4. विधू विनोद चोपड़ा जो फिल्म ‘करीब’ के डायरेक्टर थे उन्होंने शबाना रजा का नाम नेहा दिया इसके बाद लोग उन्हें नेहा के नाम से ही जानने लगे।
  5. नेहा और मनोज ने फिल्म ‘करीब’ के रिलीज होने के बाद साल 1998 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया।
  6. दोनों ने एक दूसरे को लगभग 7 साल डेट किया फिर जा के 2006 में शादी की।
  7. शादी के बाद नेहा ने लगभग 1-2 फिल्में ही की।
  8. मनोज और नेहा ज्यादातर पार्टियों से दूर घर में रहना ही पसंद करते हैं।
  9. दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम एवा नायला (Ava Nayla) है।
  10. बॉलीवुड में अब फिल्मों में काम न करने के सवाल पर नेहा कहतीं है की उनको अब घर सम्भलना ज्यादा अच्छा लगता है।

Loudspeakerरसिका दुग्गल की जीवनी

Loudspeakerप्रियंका चोपड़ा की जीवनी

तो ऊपर दिए गए लेख में आपने जाना मनोज बाजपेयी की जीवनी (Manoj Bajpai biography in Hindi), उम्मीद है आपको हमारा लेख पसंद आया होगा।

आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, अपने सुझाव या प्रश्न भी कमेंट सेक्शन में जा कर पूछ सकते हैं। ऐसे ही जीवनी पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करना न भूले।

Author:

Bhawna

भावना, मैं दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में ग्रैजुएशन कर रही हूँ, मुझे लिखना पसंद है।