HINDI KAVITA: Munshi Premchand

Hindi Kavita on Munshi Premchand
Munshi Premchand par HINDI KAVITA | BEST HINDI POEM onMunshi Premchand | Hindi Kavita on Munshi Premchand

मुंशी प्रेमचंद जयंती पर विशेष

लमही बनारस में
31 जुलाई 1880 को जन्में
अजायबराय आनंदी देवी सुत प्रेम चंद।
धनपतराय नाम था उनका
लेखन का नाम नवाबराय।

हिंदी, उर्दू,फारसी के ज्ञाता
शिक्षक, चिंतक, विचारक, संपादक
कथाकार,, उपन्यासकार
बहुमुखी ,संवेदनशील मुंशी प्रेमचंद
सामाजिक कुरीतियों से चिंतित
अंधविश्वासी परम्पराओं से बेचैन
लेखन को हथियार बना
परिवर्तन की राह पर चले,

समाज का निचला तबका हो
या समाज में फैली बुराइयाँ
पैनी निगाहों से देखा समझा
कलम चलाई तो जैसे
पात्र हो या समस्या
सब जीवंत सा होता,

जो भी पढ़ा उसे अपना ही
किस्सा लगा,
या अपने आसपास होता
महसूस करता,
उनका लेखन यथार्थ बोध कराता
समाज को आइना दिखाता,
शालीनता के साथ कचोटता
चिंतन को विवश करता
शब्दभावों से राह भी दिखाता।

अनेकों कहानियां, उपन्यास लिखे
सब में कुछ न कुछ समस्या
उजागर कर अपना स्वर दिया,
लेखन से जागरूकता का
जन जागरण किए।
‘सोजे वतन’ चर्चित हुई
मगर नबाब छिन गया,
गरीबों के हित चिंतक
महिलाओं के उद्धारक
मुंशी प्रेमचंद नया नाम
‘पंच परमेश्वर’ से आया।

गबन, गोदान, निर्मला
कर्मभूमि ,सेवासदन लिख
उपन्यास सम्राट हुए,
चर्चित कहानियों में
‘सवा सेर गेहूँ’ की
‘गुप्त धन’ सी तलाश में
‘ठाकुर के कुएँ’ के पास
‘बड़े घर की बेटी’
‘बूढ़ी काकी’ और

‘नमक का दरोगा’ के सामने
‘पूस की रात’
‘ईदगाह’ के मैदान में
ये ‘शतरंज का खिलाड़ी’
‘कफन’ की चादर ओढ़
8 अक्टूबर 1939 को
दुनिया को अलविदा कह गया,

परंतु अपनी अमिट छाप
धरा पर छोड़ गया,
मुंशी प्रेमचंद नाम
सदा सदा के लिए
अमर कर गया।

LoudspeakerHINDI KAVITA: मिसाइल मैन कलाम

LoudspeakerHINDI KAVITA: देशप्रेम

अगर आप की कोई कृति है जो हमसे साझा करना चाहते हो तो कृपया नीचे कमेंट सेक्शन पर जा कर बताये अथवा contact@helphindime.in पर मेल करें.

कृपया कविता को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और whats App पर शेयर करना न भूले, शेयर बटन नीचे दिए गए हैं। इस कविता से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख कर हमे बता सकते हैं।

Author:

Sudhir Shrivastava

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा, उ.प्र.