Table of Contents
What is Digital Marketing in Hindi | डिजिटल मार्केटिंग क्या है?
इंटरनेट और प्रौद्योगिकी के विकास के बाद से आज हर चीज Online हो गई है। जिस वजह से प्रत्येक कार्य के लिए हम इंटरनेट पर ही निर्भर रहने लगे है। हम एक Mobile और Laptop की मदद से Online Shopping, Recharge, Bill Payment जैसी कई सारी सुविधाओं का फायदा उठा रहे हैं। सिर्फ दैनिक आवश्यकताओं के लिए ही नहीं बल्कि अब Internet का इस्तेमाल अपने Business को बढ़ाने के लिए भी किया जा रहा है।
अगर आप Market के आंकड़ों पर नजर डाले तो आज 80 फ़ीसदी से ज्यादा उपभोक्ता किसी भी Product को खरीदने से पहले उसके बारे में Online Research जरूर करते हैं। यही वजह है कि आज Digital Marketing काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Digital Marketing आखिर क्या होता है? Digital Marketing के क्या लाभ है? डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें? तथा Digital Marketing के कौन से प्रकार हैं?
तो आइए जानते हैं Digital Marketing के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में:-
Digital Marketing क्या है?
Digital Marketing दो शब्दों के मेल से बना है पहला है “Digital” यानी कि इंटरनेट और दूसरा है “Marketing” यानी कि विज्ञापन। जब हम इंटरनेट के जरिए किसी वस्तु या सेवा की मार्केटिंग या उसे विज्ञापित करते हैं तो यह Digital Marketing कहलाता है। Digital Marketing इंटरनेट के जरिए किया जाता है और हम विभिन्न माध्यमों जैसे कि कंप्यूटर, मोबाइल फोन, लैपटॉप, वेबसाइट के जरिए इसे करते हैं।
Digital Marketing न सिर्फ सस्ता होता है बल्कि यह कम समय में किया जाता है। Digital Marketing की वजह से आप किसी भी उत्पाद को बड़ी संख्या में लोगों तक कम समय में पहुंचा सकते हैं। इसके साथ ही Digital Marketing का इस्तेमाल यह जानने के लिए किया जाता है कि ग्राहकों के रुझान किस उत्पाद की ओर ज्यादा है और उसी आधार पर उत्पादों को बनाया और बेचा जाता है।
Digital Marketing की आवश्यकता क्यों है?
आधुनिकरण के इस दौर में हर कोई चाहता है कि उसका Business काफी ज्यादा आगे बढ़े। ऐसे में यदि आप पारंपरिक तरीके से अपना Business चलाते हैं तो आप सफल नहीं हो पाएंगे। क्योंकि आज Digital Marketing के जरिए कई लोग कम समय में अपने उत्पाद को काफी लोगों तक पहुंचा देते हैं जिससे उनका Business फल फूल जाता है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में जमे रहने के लिए Digital Marketing जरूरी है। आज शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसके पास Smartphone की सुविधा न हो। आज हर आयु वर्ग के लोग स्मार्टफोन के उपयोग को भली-भांति जानते हैं इसीलिए मौजूदा समय में Digital Marketing काफी ज्यादा जरूरी है।
Digital Marketing के प्रकार
Digital Marketing का सबसे प्रमुख साधन इंटरनेट है। इंटरनेट के इस्तेमाल से हम अलग-अलग माध्यमों के जरिए Digital Marketing करते हैं। आइए जानते हैं इन प्रकारों के बारे में:-
- Social Media Marketing
सोशल मीडिया जिसे New Media भी कहा जाता है इसका इस्तेमाल वर्तमान में काफी ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि इसके जरिए कोई भी व्यक्ति अपने विचारों को कई लाख लोगों तक पहुंचा सकता है। यही वजह है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल आजकल विज्ञापन के लिए भी किया जा रहा है। सोशल मीडिया माध्यमों में फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर आदि शामिल होते हैं।
- SEO
SEO या Search Engine Optimization : इसके अंतर्गत आप अपनी वेबसाइट में कुछ ऐसे Keywords का इस्तेमाल करते हैं जो Searching के दौरान आपके वेबसाइट या ब्लॉग को सबसे ऊपर ले जाता है।
- Email Marketing
Email, Digital Marketing का एक प्रकार है क्योंकि Email के जरिए लोग अपने उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचाते हैं। कई बार आपने देखा होगा कि आपको किसी उत्पाद से Related ई-मेल आते हैं, यही होती है “Email Marketing” इसके जरिए ग्राहकों को उस उत्पाद के बारे में जानकारी देने के साथ ही किसी नए Offer के बारे में बताया जाता हैं।
- Affiliate marketing
एफिलिएट मार्केटिंग में आप सोशल मीडिया Platforms का इस्तेमाल करते हैं। आप इसके जरिए एक link तैयार करते हैं जिसमें आप अपने उत्पादों को इकट्ठा करके रखते हैं। इन उत्पादों को खरीदने का इच्छुक ग्राहक उस लिंक पर Click करके आपके उत्पाद को खरीदना है जिसका Commission आपको मिलता है।
- Apps Marketing
यह Digital Marketing के उत्तम प्रकारों में से एक है। इसके जरिए अपने Product बेचने के इच्छुक लोग एक App बनाते हैं जिसमें वे अपने Product के बारे में बताते हैं इन Apps के माध्यम से फिर लोग उस उत्पाद की खरीदारी करते हैं। आजकल बड़ी-बड़ी कंपनियां भी Apps बनाकर Apps Marketing कर रही हैं।
- Pay-Per-Click (PPC)
“पे पर क्लिक” जिसे Search Engine Marketing भी कहा जाता है एक ऐसी मार्केटिंग है जिसके जरिए आपको Search में सबसे ऊपर आने के लिए SEO की तरह की मेहनत नहीं करनी पड़ती। बल्कि इसमें बस आपको हर क्लिक पर Pay करना पड़ता है यानी कि पैसा देना पड़ता है। इन Popular PPC Network में शामिल है Google Ads, AdRoll, Facebook Ads, Microsoft Bing Ads आदि।
- Video Marketing
वीडियो मार्केटिंग का सीधा सा मतलब है, जब आप किसी भी जानकारी या फिर कंटेंट को Video Format में शेयर करते हैं तो इसे वीडियो मार्केटिंग के नाम से जाना जाता है। वीडियो मार्केटिंग के लिए सबसे लोकप्रिय Platform YouTube है। इस पर कई सारे Brands, Companies खुद को Promote करते हैं।
Digital Marketing के Benefits
Digital Marketing पारंपरिक मार्केटिंग के मुकाबले कई मोर्चों पर बेहतर साबित हुआ है। मान लीजिए आपने अखबार के जरिए अपने किसी Product को Advertise किया है लेकिन आपको यह पता लगाना मुश्किल होता है कि कितने लोगों ने आपके उस विज्ञापन को देखा है। लेकिन Digital Marketing में यह काम बेहद ही आसान है। सिर्फ यही Digital Marketing को बेहतर नहीं बनाता बल्कि इसके कई लाभ है। आइए जानते हैं Digital Marketing के कुछ लाभ के बारे में:-
- Traffic का पता लगाना: Digital Marketing से आप यह पता कर सकते हैं कि आपके वेबसाइट में कितनी ज्यादा ट्रैफिक आई है।
साथ ही आपके विज्ञापन को कितने लोगों ने देखा है। इसके लिए एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है जिसका नाम है “Digital analytics software” इस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से आपको यह पता चल जाएगा कि किस माध्यम के ज़रिए आपके वेबसाइट में सबसे ज्यादा ट्रैफिक आए हैं और आप उसके अनुसार आगे का काम कर सकते हैं।
- सस्ता: Digital Marketing पारम्परिक मार्केटिंग की तुलना में सस्ता होता है।
- Digital Marketing में आप अपने लक्षित उपभोक्ता तक तक अपने Product को आसानी से पहुंचा पाते हैं।
- Digital Marketing में आपके पास कई तरह के Options होते हैं जिसके जरिए आप अपने Product व Services को Promote कर सकते हैं।
- Digital Marketing के जरिए किसी भी कंपनी के ब्रांड वैल्यू में इजाफा होता है।
- ऑफलाइन मार्केटिंग एक सीमित पहुंच तक होती है वहीं Digital Marketing की पहुंच असीमित होती है। यह देश ही नहीं बल्कि विदेश के कई हिस्से तक अपनी पहुंच बना सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे
आपने ऊपर जाना है कि डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है? इसके क्या प्रकार है। तथा इसकी उपयोगिता क्या है? अब हम आपको बताएंगे कि कैसे आप डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं। दरअसल डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए सबसे जरूरी है कि आप पहले डिजिटल मार्केटिंग का Course करें। आजकल कई ऐसे कोर्स प्रमुखता करवाए जा रहे हैं जो आप घर बैठे या फिर शिक्षण संस्थानों में जाकर सीखते हैं। हम आपको टॉप 5 फ्री प्लेटफार्म के बारे में बताएंगे जहां से आप डिजिटल मार्केटिंग का Course बिल्कुल FREE में कर सकते हैं।
- YouTube
किसी भी नई चीज के बारे में सीखने के लिए सबसे लोकप्रिय माध्यमों में से एक है YouTube। यूट्यूब के जरिए आप कोई भी नया Course कर सकते हैं। यूट्यूब में कई चैनल डिजिटल मार्केटिंग का Course करवा रहे हैं जिससे आप एकदम मुफ्त डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं इनमें DigiSkills, MR VYAS, Amit Tiwari कुछ प्रमुख चैनल है जो डिजिटल मार्केटिंग का Course करवाते हैं।
- Udemy
Website- https://www.udemy.com/course/free-digital-marketing-basics-course/
Udemy टॉप फ्लेटफॉर्म्स में से एक है जो कई पेड और अनपेड कोर्सेज करवाता है, Udemy पर कई डिजिटल मार्केटिंग के फ्री courses अवेलेबल है इनको आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं।
- Learn Vern
Website- https://www.learnvern.com/course/digital-marketing-tutorial
इस प्लेटफार्म में आपको Business से लेकर कोडिंग तथा डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित सभी कोर्सेज फ्री में करवाए जाते हैं इस Course को पूरा करने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी मिलता है इसके अलावा आप इस वेबसाइट से नोट की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- Alison
Website:- https://alison.com/
एलिसन पर आपको कई तरह के कोर्स करने का मौका मिलेगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां पर Courses मुक्त कराए जाते हैं जानकारी के लिए आपको बता दें Alison में ही Un paid Courses करवाए जाते हैं। साथ ही आपको इसमें सर्टिफिकेट भी प्रोवाइड किया जाता है।
- Hello Veeru
Website:- https://learn.helloveeru.com/courses/free-digital-marketing-course
इस वेबसाइट पर आपको डिजिटल मार्केटिंग के Free Course मिलेंगे। इसकी खास बात यह है कि इन कोर्सेज को English के लिए बनाया गया है।
AMP में Auto Ads कैसे Enable करें
निष्कर्ष (Conclusions)
इस पोस्ट में हमने जाना कि डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है? हमें उम्मीद है आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में समझ आ गया होगा। वर्तमान में हर कोई डिजिटल मार्केटिंग के जरिए अपने उत्पादों सेवाओं को लोगों तक पहुंचा रहा है यह मार्केटिंग के सबसे सशक्त माध्यम के रूप में उभर कर सामने आया है।
आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, अपने सुझाव या प्रश्न भी कमेंट सेक्शन में जा कर पूछ सकते हैं। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करना न भूले।
Author:
भारती, मैं पत्रकारिता की छात्रा हूँ, मुझे लिखना पसंद है क्योंकि शब्दों के ज़रिए मैं खुदको बयां कर सकती हूं।