Table of Contents
10 सर्वश्रेष्ठ सिक्योरिटी एप्लीकेशन Android Phone के लिए | Top 10 Best Android Free Security Apps in Hindi
स्वागत है आपका Help Hindi Me के इस नए लेख में जिसमे हम आपको Top 10 Best Security Apps Free for Android in Hindi के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है. दरअसल, इस लेख के जरिए हम आपके Android Smartphone के लिए Top Security Apps को Review करने वाले है. अगर आप भी एक All-Rounder सिक्योरिटी एप्प (Antivirus) की तलाश में है, तो ये Article आखिरी जरूर पढ़े.
दोस्तों, आज 21वीं सदी खासतौर पर Technology के लिए समर्पित है. बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, हर कोई Smartphone का लुफ्त उठाने में व्यस्त है. लेकिन, इसी बीच अनजाने में हम अपने Android Smartphone में कुछ ऐसे Applications Install कर लेते है जिससे स्मार्टफोन के साथ अपने Personal दस्तावेजों और Banking Accounts को भी खतरा पहुंच सकता है. आपने कई बार News और Social Media के जरिए पढ़ा होगा कि Hackers ने Hacking और Malware Softwares के जरिए किसी व्यक्ति का Smartphone Hack किया हो.
इस तरह की Online Hacking और Trojan Virus से अपने Android Smartphone को सुरक्षित रखने के लिए Security Apps की जरुरत पड़ती है. दोस्तों, Play Store पर कड़ी छानबीन और Dedicated Testing करने के बाद हमने एंड्रॉइड टॉप सिक्योरिटी एप्प्स (बिलकुल मुफ्त) Seprate किये है जिसके बारे में हम आगे जानकारी प्रदान करने वाले है. तो चलिए शुरू करते है.
1. Nox Security – Antivirus Master, Clean Virus, Free
Nox Security यह Play Store पर शामिल Best Free Security Apps For Android में से एक है. यह खासतौर पर, Virus Cleaner, Wifi Security, Message Security, Notification Blocker, App Blocker, Call Blocker और File Encryption जैसी विशेषताएं प्रदान करता है.
Nox Security Application आपके Smartphone को Malwares जैसे Virus, Spyware, Rootkits, Hackers और Online Fraud से सुरक्षित रखता है. मोबाईल में शामिल वायरस को Clean करने के साथ यह आपके Private Files को और भी Secure करता है. सिक्योरिटी के आलावा यह Storage Space Clean करने में भी माहिर है. होता क्या है कि, कई बार Junk Files Auto-Download हो जाते है जो आपके Storage Space को Full कर सकते है. ऐसे में Nox Security का Max Cleaner ये Junk Files Clean करने के साथ Rarely Used Apps को Uninstall करने में भी मदद करता है.
Google Play Store Link: Nox Security – Antivirus Master, Clean Virus, Free – Apps on Google Play
2. Safe Security – Antivirus, Booster, Phone Cleaner
स्मार्टफोन को सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए ज्यादातर devices में Safe Security यह Application Install किया जाता है. गौर करने वाली बात यह है कि, इस Application को अब तक 10 करोड़ से अधिक Smartphones में Install किया गया है. अब इसी बात से इस App के उत्तम कार्य का अंदाजा लगाया जा सकता है.
Safe Security यह आपके Android Smartphone को Protect करने के साथ Speed Boosting, Junk Cleaner, Anti-Spyware और Virus Removal में प्रभावशाली साबित हुआ है. Privacy यह Safe Security App का Important Factor है. दरअसल, यह App Facebook, Whatsapp और Instagram जैसे Social Media Platform से आपके Private Data और Files का बचाव करता है. साथ ही, सिक्योरिटी और एंटीवायरस की बात करें तो, Safe Security की Advanced Protection Technology, Previously Installed और Newly Installed Applications को Scan करके Device को Virus से Safeguard करती है.
Google Play Store Link: Safe Security – Antivirus, Booster, Phone Cleaner – Apps on Google Play
3. Super Security – Antivirus, Applock, Virus Cleaner
Super Security, बिलकुल नाम के तरह ही ये Application आपके Android Smartphone को Virus, Spyware, Malicious Programs और Online Threats से Protect करता है. DualSpace द्वारा प्रस्तुत Super Security को साल 2019 में Release किया गया था और अब तक कुल मिलकर 50 लाख से अधिक Devices में इस Application को Install किया गया है.
Super Security का Powerful Applock Feature रखे आपके Sensative Apps सुरक्षित Pattern Lock के साथ. इतना ही नहीं बल्कि, अगर कोई व्यक्ति आपके Applock का Pattern Lock Break करने की कोशिश करें, तो यह App उसका Snap/Photo Click कर लेता है. Junk Files including System Cache, App Cache और Useless Applications को Remove करने में भी Super Security App मदद करता है.
Google Play Store Link: Super Security – Antivirus, AppLock, Virus Cleaner – Apps on Google Play
4. Kaspersky Free Antivirus 2021 – Internet Security
Antivirus सेक्टर में सबसे Popular Company Kaspersky Security ने खासतौर पर Android Users के लिए Kaspersky Free Antivirus 2021 – Internet Security को Release किया है. यह आपके Android Smartphone के साथ Tablet को Virus और Trojans से Protect करता है.
इस Security App के जरिए आप अपने खोये हुए Smartphone को Locate और Lock कर सकते है. साथ ही, इसमें मौजूद Anti-theft feature आपके Sensative Data को Hackers के हाथों लगने से बचाव करता है. Anti-phishing, Mobile Bankings और Bank संबंधित व्यवहारों को Secure करता है. और एक खास Feature Web Filter, Web Browsing करते वक्त Dangerous Sites और Links से Safeguard करता है. तो है न यह कमाल का Top Security Application.
Google Play Store Link: Kaspersky Mobile Antivirus: AppLock & Web Security – Apps on Google Play
5. One Security – Antivirus, Cleaner, Booster
One Security App ये Best Phone Speed Optimization Application है जो Cache और Junk Files Clear करके आपके Phone को Fast और Secure रखने में माहिर है. अक्सर Smartphone का Data Storage, Junk Files के चलते Full हो जाता है. ऐसे में One Security, Deep Scan करने के साथ Useless Files को हटा देता है जिस वजह से आपके Phone की Processing Speed और भी तेज हो जाती है.
परफॉरमेंस बूस्ट करने के लिए, One Security App ऐसे Task और Processes को Terminate करता है जो आपके Phone अथवा Tablet को Slow Down करें. इसमें मौजूद Battery Saving Feature Phone में Brightness, Screen Timings और Notifications को Default Mode में Set करता जिससे Battery Performance पर Effect होता है और आपके फ़ोन की बैटरी लाइफ बढ़ जाती है.
Google Play Store Link: One Security – Antivirus, Cleaner, Booster – Apps on Google Play
6. Avast Antivirus – Scan and Remove Virus, Cleaner
Avast Software का नाम आपने इससे पहले जरूर पढ़ा अथवा सुना होगा. दरअसल, Avast Software ने सबसे पहले Computer Antivirus Release किया था जिसका आज भी Antivirus Market में बोल-बाला है. Computer Version के साथ Avast ने Android Security Application Launch किया. बता दे कि, Play Store के अनुसार, Avast Antivirus को 10 करोड़ से अधिक Devices में Install किया जा चुका है.
Virus और Trojan से बचाव करने के साथ Avast Antivirus Anti-theft, File Scanner, RAM Booster, Junk Cleaner, Wifi Security, App Insights और Web Sheild जैसे Features प्रदान करता है. Avast के जरिए हम अपने खोये या चोरी हुए Smartphone का Last Location पता कर सकते है. इतना ही नहीं बल्कि, इसकी सहायता से हम Theif के Snaps/Photos खींच सकते है जिससे Phone मिलने में आसानी होगी. Avast Ultimate VPN के साथ आता है जो आपके Connection को Encrypt करके आपको Anonymous Browsing का अनुभव दिलाता है.
Google Play Store Link: Avast Antivirus – Mobile Security & Virus Cleaner – Apps on Google Play
7. Security Antivirus – Max Cleaner
आमतौर पर, हमरा Phone Sensitive Data, Banking Apps और Accounts, Private Documents, Contacts, Photos और Videos से भरा हुआ होता है. ऐसे में इन सभी चीजों को सुरक्षित रखने का काम All in one Security और Antivirus Application “Security Antivirus” करता है.
वैसे देखा जाए तो, इस Application में कई सिक्योरिटी Features है जैसे Deep Scaning जो आपके Phone Storage Free करने के साथ Junks को हटा देता है. खास बात यह है कि, यह App Smartphone और Tablet दोनों को Support करता है. साथ-साथ, इसमें मौजूद Anti-theft Remote Lock, Remote Siren और GPS लोकेशन ट्रैकिंग की सुविधा प्रदान करता जिससे आप अपने चोरी हुए Phone को Track कर सकते है.
Google Play Store Link: Security Antivirus – Max Cleaner – Apps on Google Play
8. AppLock
Application का नाम पढ़कर ही उसके कार्य का अंदाजा लगाया जा सकता है. लेकिन, ऐसा नहीं कि यह Application केवल App Lock के लिए बना हो, यह All Round Security प्रदान करने में माहिर है.
इसका Main Feature तो खैर Sensative Application को Lock करना है. दरअसल, यह आपके App को Pattern या PIN Lock लगाकर Secure करता है. App ही नहीं बल्कि यह, Photos, Videos और Sensative Files को भी Lock करता है मानो जैसे उन्हें ताला लगाया हो. Play Store के अनुसार, इसे लगभग 5 करोड़ से अधिक Users ने अपने Devices में इनस्टॉल किया है. साथ ही, यह App सबसे कम 8 MB मेमोरी में उपस्थित है.
Google Play Store Link: AppLock – Fingerprint & Password, Gallery Locker – Apps on Google Play
9. ESET Mobile Security & Antivirus
Play Store का सबसे Fast और Powerful ESET Mobile Security & Antivirus Application आपके Smartphone को Viruses, Ransomware, Adware, Phishing जैसे Malwares से Protect करता है.
मुख्य Features की बात करें तो, यह Security Application, Antivirus, Real-time Scanning, Security Report, Activity Log और USB On-the-Go Scanner के साथ आता है. बाकी सब Features के बारे में आप भली भांति जानते होंगे लेकिन, इसमें मौजूद USB On-the-Go Scanner यह एक Unique Feature है. इससे होता क्या है कि, जब भी Smartphone को USB से Connect करेंगे तब यह Auto-Scanning करके Viruses और Malwares से आपके Device को सुरक्षित रखेगा.
Google Play Store Link: ESET Mobile Security & Antivirus – Apps on Google Play
10. Mobile Security: Antivirus, Wifi & Anti-theft
McAfee का नाम आपने जरूर पढ़ा अथवा सुना होगा. जी हाँ, यह भी Computer Antivirus’ Company में से एक है. McAfee ने Android Antivirus Version “Mobile Security: Antivirus, Wifi & Anti-theft” को साल 2011 में Release किया. तब से आज तक इस Security Application को लगभग 5 करोड़ से अधिक Devices में Install किया गया है.
McAfee द्वारा प्रस्तुत Mobile Security यह न केवल Antivirus और Wifi Security के लिए बना है, लेकिन यह VPN Services भी प्रदान करता है. यह Phone Location Tracking, Storage Cleaner, Memory Booster, Battery Booster और Data Usage Tracking जैसे प्रमुख विशेषतओं के साथ आता है. इसकी सहायता से आप आपके Contacts का Backup लेकर रख सकते हो और यह McAfee Cloud से संभव है जिसे Mobile Security Application में इंटीग्रेटेड किया गया है.
Google Play Store Link: Mobile Security: VPN Proxy & Anti Theft Safe WiFi – Apps on Google Play
Conclusion
दोस्तों, इस Article में हमने टॉप 10 एंड्रॉइड सिक्योरिटी एप्प्स (Top 10 Best Security Apps Free for Android in Hindi) के बारे में जानकारी प्रदान की. यह सभी Security Applications, Play Store पर उपलब्ध है और आप इन्हे निःशुल्क Install कर सकते है.
उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा. ऐसे ही Articles पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करें.
Author:
दोस्तो, मेरा नाम नीरज भावसार है. मैं अपनी पढ़ाई B.Tech Information Technology में कर रहा हूं. टेक्नोलॉजी और मशीन लर्निंग मेरा पसंदीदा क्षेत्र है.