Cloud Storage क्या है?

Cloud Storage Kya Hai Hindi
Cloud Storage क्या है? | What is Cloud Storage in Hindi

Cloud Storage क्या है? | What is Cloud Storage in Hindi

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका Help Hindi Me के इस नए लेख में जिसमे हम आपको “Cloud Storage क्या है? (What is Cloud Storage in Hindi)” से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है.

दोस्तों, Data Store करने के लिए आज हमारे पास कई Advanced Technology-based Components और Services मौजूद है. लेकिन, पुराने समय की बात की जाए तो, Floppy Disk ही Storage का एकमात्र जरिया था. कम Space और Speed के चलते आगे CD-DVD का आविष्कार किया गया.

काफी सालों तक Use करने के बाद, CD-DVD में Storage Space की कमी और Data Read/Write Operations में दिक्कत महसूस हुई. ऐसे में CD-DVD की जगह Flash Drive और Pendrive ने ले ली. ये Drives Floppy और CD-DVD की तुलना में High-Storage और Fast Data Processing Speed के लिए जाने जाने लगी. इसी के साथ, External Hard Drives का भी आविष्कार किया गया.

इतना सब कुछ होने के बावजूद लोगों की ज्यादा Data Storage Space की प्यास नहीं बुझी. Maximum Data Storage Space के साथ Users को Portability की भी जरूरत महसूस होने लगी. ऐसे में Cloud Storage Technology का जन्म हुआ. Cloud Storage, एक ऐसी Technology जिसके सहारे आप अपने Uploaded Data को दुनिया के किसी भी कोने से Access कर सकते है. और खास बात यह कि, Storage करने के लिए किसी फिजिकल Component की जरूरत नहीं. है न ये कमाल की Technology!

तो चलिए बिना समय बर्बाद किये जानतें है कि आखिर Cloud Storage क्या होता है?

क्लाउड क्या है? (What is Cloud in Hindi)

Cloud Storage के बारे में जानकारी हासिल करने से पहले क्लाउड का मतलब क्या है? यह जानना जरुरी है. अक्सर Computer में शामिल Data Hard Disk Drive (जो की एक Data Storage Device है) में Store होता है. इसी के समान, Cloud भी Remote Location पर स्थित एक Storage Component होता है. “Cloud में Data Store कर रहे” ऐसा कहने पर इसका अर्थ Remote Location पर स्थित Storage Component में Data स्टोर करना ऐसा होता है.

Cloud Storage क्या होता है? (What is Cloud Storage in Hindi)

आमतौर पर, हमारा Personal Data By default Laptop अथवा Smartphone के Hard Disk Drive में Store होता है. लेकिन, Cloud Storage में ऐसा नहीं होता. इसमें होता क्या है की, Data Internet के सहारे एक Remote Server पर Store किया जाता है, जिसे हम कभी भी और कहीं से भी Access कर सकते है. Remote Server यह कुछ और नहीं बल्कि एक Off-Site Storage System होता है.

Computer में अक्सर Virus Enter करने की संभावना अधिक होती है और इसका सीधा Effect हमारे Data पर होता है. Data, Vanish और Corrupt होने के chances को नजर-अंदाज नहीं किया जा सकता. ऐसे में Personal अथवा Confidential Data को Laptop में Store करने के बजाए हम Cloud में Store कर सकते है. यहाँ Cloud का मतलब Remote Server होता है.

आसान शब्दों में बताया जाए तो, जिस प्रकार हमारी Hard Disk Drive होती है उसी तरह Remote Location पर एक Storage System Install किया जाता है. और Internet के सहारे हम इस System का इस्तेमाल करके Data Store और Retrieve कर सकते है. खैर, उम्मीद करते है कि Cloud Storage Technology क्या है यह आप अब बखूबी समझ गए होंगे.

Cloud Storage के प्रकार (Types of Cloud Storage in Hindi)

Cloud Storage के बारे में तो पढ़ लिया अब आगे Cloud Storage के प्रकार (Types of Cloud Storage in Hindi) के कितने Types होते है इस पर जानकारी हासिल करेंगे. मुख्य रूप से Cloud Storage के 4 Types होते है:

  1. Public Cloud Storage
  2. Personal Cloud Storage
  3. Private Cloud Storage
  4. Hybrid Cloud Storage

Public Cloud Storage

Public Cloud Storage का इस्तेमाल खासतौर पर Enterprises (Companies) द्वारा किया जाता है. इसमें होता क्या है कि, Enterprises का Data Manage करने की सम्पूर्णतः जिम्मेदारी Cloud Service Providers की होती है. जिसके चलते Enterprises को अपने Data संबंधित किसी तरह की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं होती.

Personal Cloud Storage

Personal Cloud Storage यह Public Cloud Storage का एक हिस्सा है जो लोगों के बीच Mobile Cloud Storage के नाम से ज्यादा प्रसिद्ध है. यह Storage खासतौर पर Mobile Users के लिए होता है. आपने कई बार iCloud का जिक्र होते हुए सुना होगा जो की Apple का एक Personal Cloud Storage है, ठीक इसी प्रकार mi भी अपने यूजर के लिए Xiaomi Cloud देता है. इसमें Users अपने Data को बेझिझक Store कर सकते है साथ ही इसमें मौजूद Data को केवल वह User ही Access कर सकते है जिसके पास Cloud के Credentials है.

Private Cloud Storage

Private Cloud Storage में Cloud Service Providers और Enterprises Integrate होकर एक साथ Enterprise Data Center में काम करते है. Public Cloud Storage के सामान, Data Management का काम Cloud Service Providers पर ही सौंप दिया जाता है. Cloud Service Providers, Service Provide करने के साथ, Private Cloud Storage, Security, Threats और Performance Issues Resolve करने में भी मदद करता है.

Hybrid Cloud Storage

Hybrid यह Cloud Storage का कोई अलग Type नहीं बल्कि Public और Private Cloud Storage का Combination होता है.

Cloud Storage की जरूरतें (Requirements of Cloud Storage)

जैसा की हमने पढ़ा, Cloud Storage में खासतौर पर Enterprises का Data Store किया जाता है. और हम सभी जानते है कि यह Data दोनों Enterprises और Cloud Service Providers के लिहाज से महत्वपूर्ण होता है. Cloud Service Providers की जिम्मेदारी होती है की Data हमेशा Safe, Secure और Enterprises के लिए Available रहे.

इन सभी चीजों को Implement करने के लिए कुछ Fundamental Requirements की आवश्यकता होती है. अब Cloud के Fundamental Requirements क्या होते है? यह आगे पढ़ने वाले है.

Durability

नैसर्गिक विपदा, मानवी गलतियां और Mechanical Faults के कारण Data Vanish(नष्ट) होने की संभावना अधिक होती है. ऐसे में Cloud Service Providers Critical Data को अच्छे से और इसकी कई Copies में Store करते है. इतना ही नहीं बल्कि, Data को Multiple Facilites के साथ Multiple Devices में Store किया जाता है.

Availability

Cloud का इस्तेमाल खासतौर पर Data को Safe, Secure और जब चाहे तब Access करने के लिए करते है. इसलिए Cloud Service Providers यह खास ध्यान रखते की Users चाहे तब उन्हें Data Available हो सके. अगर सही समय Data नहीं मिल पाया तो उसको Store करके कोई फायदा नहीं.

Security

Data Cloud में Upload और Cloud से Fetch करते वक्त Security एक अहम् भूमिका निभाती है. इस दौरान, Unknown Resources द्वारा Data Track करने के Chances ज्यादा होते है. ऐसे में Cloud Providers Data Encrypted Format में बनाये रखते है. जिसके चलते अगर Data किसी के हाथ लग भी जाए तो उसे Decrypt करना असंभव होगा.

Cloud Storage के फायदे (Advantages of Cloud Storage)

आइये नजर डालते है Cloud Storage के कुछ Advantages पर.

Usability: Cloud Storage द्वारा provided Web Page या Application के जरिए आप आसानी से और जब चाहे तब Data को Local Storage से Cloud Storage में और Cloud Storage से Local Storage में Transfer कर सकते है.

Accessibility: Cloud की खास बात यह है कि, आप दुनिया में चाहे किसी भी कोने में क्यों न बैठे हो, आप अपने Data को Access कर सकते है, बसर्ते आपके पास इंटरनेट की सुविधा हो.

Disaster Recovery: Cloud में नैसर्गिक विपदा, मानवी गलतियां और Mechanical Faults की संभावना को ठुकरा नहीं सकते. इसके लिए Cloud Providers के पास Backup Plans बनाए होते है. ऐसे Conditions में भी हमारा Data Safe रहता है.

Cost Savings: Cloud का आविष्कार होने के बाद Businesses और Organizations की Data Storage Costing काफी हद तक कम हुई है. Companies को Additional Storage Setup की कोई जरुरत नहीं पड़ती.

Cloud Storage के Disadvantages (Disadvantages of Cloud Storage)

Internet Connectivity: Cloud में/से Data Upload और Access करने के लिए Internet Connectivity की जरुरत होती है. बिना अच्छी इंटरनेट स्पीड के यह संभव नहीं.

Hard Drives: Cloud का आविष्कार होने के बाद Companies द्वारा Storage Systems को Eliminate किया गया. लेकिन, सभी Companies में ऐसा नहीं है. कई Companies में Cloud होने के बावजूद Storage Systems Installed है क्योंकि सारे Data को क्लाउड में शिफ्ट करना आसान नहीं है.

Cloud Computing क्या है? (Meaning of Cloud Computing in Hindi)

Cloud Computing यह एक Running Application है जिसकी सहायता से हम Cloud में Data/Programs Store और जब चाहे तब Access कर सकते है. लेकिन, इस Process के लिए Internet Connectivity होना जरुरी है. इसका Advantage यह है कि, हमे किसी Special Hardware की Requirement नहीं होती. खैर, Cloud Computing का मतलब क्या है? यह आप अब भली भांति जान चुके होंगे.

हमने क्या सीखा (Conclusion)

दोस्तों, Cloud Storage के इस Article में हमने Cloud संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की. लेख की शुरुआत हमने क्लाउड क्या है? (What is Cloud in Hindi) के साथ की जिसके बाद हमने Cloud Storage क्या होता है? (What is Cloud Storage in Hindi), Cloud Storage के प्रकार (Types of Cloud Storage in Hindi), Cloud Storage की जरूरतें (Requirements of Cloud Storage), Cloud Storage के फायदे (Advantages of Cloud Storage) और Cloud Storage के Disadvantages (Disadvantages of Cloud Storage) पर गौर किया. आखिरी में हमने Cloud Computing क्या है? (Meaning of Cloud Computing in Hindi) के बारे में पढ़ा.

आशा करते है कि यह लेख आपको भली भांति समझ आया होंगे. ऐसे ही Articles पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करें.

Author:

Niraj

दोस्तो, मेरा नाम नीरज भावसार है. मैं अपनी पढ़ाई B.Tech Information Technology में कर रहा हूं. टेक्नोलॉजी और मशीन लर्निंग मेरा पसंदीदा क्षेत्र है.