Hard Disk क्या है?

Hard Disk क्या है? | What is Hard Disk in Hindi

दोस्तों, 21 वीं सदी के इस Digital दौर में लगभग सभी के पास Computer अथवा Smartphone होगा. खासतौर पर Computer की बात करते हैं. मार्केट या Online Store से Computer खरीदते समय आपको अक्सर Specifications पूछे जाते है. अब Specifications का मतलब क्या?

दरअसल, आपको Computer में कितने GB की RAM चाहिए, Processor की Details आदि बातें पूछी जाती है और उसी हिसाब से आपको Computer Recommend किया जाता है. मुख्य Specifications होते है – RAM, ROM, CPU और Hard Disk. अब RAM और CPU के बारे हमने लेख Already Publish किया है. आप चाहे तो पढ़ सकते है. इस लेख में हमारा Focus Hard Disk पर रहेगा.

Hard Disk क्या है? (What is Hard Disk in Hindi), Hard Disk ka matlab, HDD ka Full Form, और Hard Disk सम्बंधित संपूर्ण जानकारी आप इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. तो चलिए दोस्तों शुरू करते है.

Hard Disk क्या है? (What is Hard Disk in Hindi)

Hard Disk के बारे में बताने से पहले यह याद दिला दे कि, Computer बहुत सारे Devices का समूह होता है. और Hard Disk इस समूह का एक हिस्सा है. Computer में मौजूद Hard Disk एक Electro-Magnetic Storage डिवाइस होता है जो Data Permanently Store और जरुरत पड़ने पर वो Data हमें Display करता है. Electromagnetic इसलिए कहा क्योंकि इसमें शामिल Data यह Electromagnetic रूप में Store होता है.

https://helphindime.in/hard-disk-kya-hai-in-hindi/
Hard Disk क्या है? | What is Hard Disk in Hindi

सामान्य तौर पर, User जब किसी Data पर काम करता है तब वो Data Random Access Memory यानी Computer की RAM में होता है. जैसे ही User “Save” Button Click करेगा, Data Automatically Hard Disk के अंदर चला जायेगा. RAM की बात करें तो, Power Cut होने या कंप्यूटर शटडाउन पर RAM Data Delete हो जाता है जबकि Hard Disk में डाटा हमेशा सुरक्षित रहता है (Save करने पर ही).

हालांकि Hard Disk एक Storage Drive (Device) है इसलिए उसे Hard Disk Drive (HDD) भी कहा जाता है. इतना ही नहीं बल्कि इसे Computer की ‘Secondary Memory’ या ‘Secondary Storage Device’ नाम से भी जाना जाता है. Hard Disk में Basically Digital Information जैसे कि Documents, Images, Videos, Operating System Programs आदि Store किया जाता है.

Hard Disk का Architecture (Architecture of Hard Disk Drive in Hindi)

Computer की तरह Hard Disk भी कई छोटे-छोटे Devices का एक समूह है. इससे पहले हमने बताया कि Hard Disk में Data Electromagnetic रूप में Store होता है. इस Storage Device में Data Read/Write करने के लिए एक या उससे अधिक Disk लगी होती है जिसे Platter कहते है (Platter CD-DVD के समान होती है).

Platter में शामिल Data Tracks और Sectors में Store किया जाता है. Platters में बहुत सारे Tracks और Sectors होते है. ऐसे में अब Platters को गोल घुमाने का काम Spindle करता है. स्पिंडल की सहायता से Platters घूमते है और Empty Tracks और Sectors में Data Write और Filled Tracks और Sectors से Data Read किया जा सकता है.

Spindle जितने Speed से Platters को घुमाएगा, उतने तेजी Hard डिस्क से/में Read और Write Operations perform होंगे. बता दी कि, Platters के घूमने की गति Revolution Per Minute (RPM) द्वारा Calculate की जा सकती है.

Hard Disk के Types (Types of Hard Disk in Hindi)

Generally, Hard Disk चार Types की होते है:

1. Parallel Advanced Technology Attachment (PATA)

2. Serial Advanced Technology Attachment (SATA)

3. Small Computer System Interface (SCSI)

4. Solid State Drives (SSD)

1. Parallel Advanced Technology Attachment (PATA)

Hard Disk Drive का सबसे पुराना Type है Parallel Advanced Technology Attachment (PATA) जिसका उपयोग सबसे पहले 1986 में किया गया था. बता दे कि, Parallel Advanced Technology Attachment को पहले Integrated Drive Electronics (IDE) नाम से संदर्भित किया जाता था. Data Operations (Read/Write) Perform करने के लिए Magnetism का इस्तेमाल करने वाली यह Hard Disk Drive का Data Transfer Rate तक़रीबन 133MB/s है.

2. Serial Advanced Technology Attachment (SATA)

Serial Advanced Technology Attachment (SATA) यह आजकल के Computer और Laptop में पाई जाने वाली सबसे मशहूर और Parallel Advanced Technology Attachment (PATA) से कई गुना बेहतर Hard Disk Drive है. PATA की तुलना में Serial Advanced Technology Attachment (SATA) का Data Transfer Speed तक़रीबन 150MB से लेकर 160MB तक है. अन्य Drives के मुकाबले यह सबसे पतली और लचीली होती है जोकि कई मायनों में उपयोगी होती है.

3. Small Computer System Interface (SCSI)

Small Computer System Interface (SCSI) यह PATA (Integrated Drive Electronics) के समान है जिसका हाल ही में Launch नए संस्करण की Data Transfer Speed 640 MB/s है. SCSI की विशेष बात यह है कि, यह एक साथ 16 Devices तक Connect कर सकता है.

4. Solid State Drives (SSD)

Solid State Drives (SSD) यह Computer दौर में आजतक की सबसे तेज और लेटेस्ट Hard Disk Drive है जो अपने विशेष Data Access Speed के लिए जानी जाती है. Electromagnetism के बजाय Solid State Drives (SSD) Flash Memory Technology का उपयोग करती है. अन्य Hard Disk के मुकाबले SSD तेज तो होती है लेकिन उसका Cost काफी होता है.

Hard Disk के पार्ट्स (Parts of Hard Disk in Hindi)

Hard Disk के Types तो हमने पढ़ लिए अब उसके कुछ मुख्य Parts (Components) पर गौर करेंगे:

https://helphindime.in/hard-disk-kya-hai-in-hindi/
Hard Disk क्या है? | What is Hard Disk in Hindi
  1. Platters: Platters यह HDD का बहुमूल्य घटक होता है, जो Information (जैसे कि Documents, Images, Videos, Operating System Programs) को Magnetic रूप में Store करता है.
  2. Read/Write Head: यह Head Platters पर Data Read/Write करने में मदद करता है.
  3. Actuator: Read/Write Head Platters के दाएं से बाएं घूमकर Data को Record अथवा Fetch करता है. Head को घुमाने का काम Actuator करता है.
  4. Spindle: Read/Write Head को Actuator घुमाता है उसी तरह Platters को घुमाने का काम Spindle (एक प्रकार की मोटर) करता है.
  5. HSA: HSA को Read/Write Head पार्किंग एरिया से संदर्भित किया जाता है.

SSD और HDD में अंतर (Difference between SSD and HDD)

सबसे पहले Hard Disk Drive की बात करते है. HDD, इससे पहले भी बताया, Magnetism के सहारे Data स्टोर करती है जिसमे Mechanical Parts होते है. भले ही Hard Disk ड्राइव की Data Transfer स्पीड SSD से कम है लेकिन, Storage के मामले में HDD आगे है. सामान्यतः हम Computer में 1TB से अधिक HDD लगवा सकते है. SSD की तुलना में HDD Based Computer को शुरू और Program Output देने में समय लगता है.

https://helphindime.in/hard-disk-kya-hai-in-hindi/
Hard Disk क्या है? | What is Hard Disk in Hindi

Solid State Drives (SSD) केवल Hard Disk Drive (HDD) के मुकाबले ही नहीं बल्कि अन्य किसी भी स्टोरेज Drive की तुलना में सबसे तेज होती है. Data को Record करने के लिए SSD Flash Memory Technology का उपयोग करती है. SSD का Data Transfer Speed तो कमाल का होता है लेकिन, अन्य HDD के मुकाबले यह थोड़ी महँगी होती है.

Conclusion

दोस्तों, इस लेख में हमने Hard Disk क्या है? (What is Hard Disk in Hindi), Hard Disk का Architecture (Architecture of Hard Disk in Hindi), Hard Disk के Types (Types of Hard Disk), Hard Disk के पार्ट्स (Components of Hard Disk in Hindi) और SSD vs HDD में अंतर पर विस्तार में बात की.

आशा करते है कि आपको Hard Disk सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होंगी. लेख से जुड़ा कोई भी सवाल अगर आपके दिमाग में होगा तो जरुर Comments Section में बताये और ऐसे ही Technical जानकारी पाने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करें. धन्यवाद.

Author:

दोस्तो, मेरा नाम नीरज भावसार है. मैं अपनी पढ़ाई B.Tech Information Technology में कर रहा हूं. टेक्नोलॉजी और मशीन लर्निंग मेरा पसंदीदा क्षेत्र है.