Table of Contents
बिल गेट्स की जीवनी | Bill gates biography in Hindi
अमेरिका के सबसे बड़े बिजनेसमैन में गिने जाने वाले और कंप्यूटर प्रोग्राम माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में गिने जाते हैं।
एक छोटी शुरुआत करके माइक्रोसॉफ्ट की खोज के बाद उन्होंने कंप्यूटर की दुनिया में धूम मचा दी।
वर्ष 1987 में बिल गेट्स को विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों की श्रेणी में लिया गया। फोर्ब्स के अनुसार वर्ष 1995 से 2007 तक किया विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति थे।
इसके बाद यह प्रथम पांच अमीर व्यक्तियों की श्रेणियों में शामिल रहे और 2016 में वापस से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।
आइए जानते हैं इस महान उद्योगपति के जीवन के बारे में कुछ बातें-
बिल गेट्स का जन्म (Bill Gates date of birth) 28 अक्टूबर 1955 में सीटल, वाशिंगटन, अमेरिका में हुआ था। इनके पिता विलियम एच गेट्स, जो कि एक वकील थे और इनकी माता मैरी मैक्सवेल, जो कि फर्स्ट इंटरस्टेट बैंक सिस्टम और यूनाइटेड वे की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल थी।
बिल गेट्स की एक बड़ी बहन का नाम क्रिस्टियन और एक छोटी बहन का नाम लिब्बी है।
बिल गेट्स की शिक्षा (Bill Gates education qualification)
जब बिल 13 वर्ष के थे तो उन्हें लेकसाइड प्रेप स्कूल में दाखिल करवाया गया था। उनको बचपन से ही कंप्यूटर में रुचि थी केवल 13 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने स्कूल के कंप्यूटर में अपना सॉफ्टवेयर प्रोग्राम बनाकर तैयार कर दिया था जिसे Tic-Tac-Tow के नाम से जाना गया।
जब वह हाई स्कूल में थे तो उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर स्कूल की पे-रोल(Payroll) प्रणाली को कंप्यूटरीकृत कर दिया था।
स्कूली जीवन के दौरान उनकी मुलाकात पॉल एलन से हुई जो उनके सीनियर थे और कंप्यूटर में बहुत दिलचस्पी रखते थे। इसी कारण बिल और पॉल में गहरी दोस्ती हो गई और यह दोनों साथ में कंप्यूटर पर घंटों समय बताया करते थे।
यह दोनों अक्सर स्कूल के कंप्यूटर पर छेड़खानी किया करते थे इसलिए स्कूल ने इनको कंप्यूटर लैब में जाने से रोक लगा दी। और बाद में इन दोनों को वापस परमिशन इसी शर्त पर मिली थी कि वे दोबारा स्कूल में ऐसी हरकत नहीं करेंगे और प्रोग्राम से सभी एरर निकाल देंगे।
इसके बाद उन्होंने अपने दोस्त के साथ ही मिलकर एक प्रोग्राम बनाया जिसका नाम Traf-O-Data था। यह यातायात पैटर्न पर काम करता और उसे बेहतर बनाता था। इस प्रोग्राम को बनाने के लिए बिल गेट्स को $20,000 की धनराशि प्राप्त हुई थी जो कि उनकी पहली कमाई थी।
वर्ष 1973 में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद में हावर्ड कॉलेज चले गए। वहां पर भी अपना ज्यादातर समय कंप्यूटर पर बिताते। उसी बीच इन्होंने अपनी कॉलेज की शिक्षा बीच में छोड़कर अपने दोस्त ऐलन के साथ बिजनेस करने का निर्णय लिया।
1975 में बिल गेट्स और अपने मित्र ने मिलकर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की स्थापना की तब वह केवल 20 वर्ष के थे। इन्होंने माइक्रो कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बेसिक (BASIC) बनाई जो कि सफल रहा इसके बाद इन्होंने और भी बहुत सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बनाई। और इसी तरह इनकी कंपनी धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ियों पर आगे बढ़ने लगी।
मुंशी प्रेमचंद का प्रारंभिक जीवन
IBM और माइक्रोसॉफ्ट
1980 में विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में गिनी जाने वाली आईबीएम (इंटरनेशनल बिजनेस मशीन) ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक डील की जिसमें माइक्रोसॉफ्ट ने आईबीएम के लिए पीसी डोस (PC DOS) नामक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया। आईबीएम ने इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट को $50000 की धनराशि दी।
इसके बाद 20 नवंबर 1985 को माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज (Windows) नाम का ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया। सभी पर्सनल कंप्यूटर में विंडोज का प्रयोग होने लगा। इसका 90% शेयर विंडोज के नाम था। इसके बाद बहुत तेजी से माइक्रोसॉफ्ट कंपनी सफलता प्राप्त करने लगी।
माइक्रोसॉफ्ट का सबसे बड़ा शेयर होल्डर होने के कारण सबसे अधिक लाभ बिल गेट्स को ही हुआ। जिस कारण 1987 में वह दुनिया के सबसे अमीर आदमियों के श्रेणी में आ गए।
वर्ष 1989 में माइक्रोसॉफ्ट ने माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस लॉन्च किया। इसमें बहुत सारे माइक्रोसॉफ्ट के एप्लीकेशन जैसे Microsoft Word और Microsoft Excel एक साथ एक कंप्यूटर में चल सकते थे, जो कि बहुत सफल रहा।
1990 के समय में विंडोज सी ई ऑपरेटिंग सिस्टम प्लेटफॉर्म और द माइक्रोसॉफ्ट नेटवर्क सबसे सफ़ल डेवलपमेंट में से थे।
वर्ष 2000 में बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के पद से त्यागपत्र दे दिया और अपने लिए चीफ सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट नाम का नया पद बनाया।
कुछ वर्ष बाद उन्होंने इस पद से भी त्यागपत्र दे दिया और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के एडवाईजर के तौर पर काम करने लगे और अपना अधिक समय लोगों की मदद करने और समाज के कल्याण के काम में लगाने लगे।
भगत सिंह की जीवनी
बिल गेट्स का विवाह (Bill Gates Marriage, Wife & Family)
वर्ष 1987 में बिल गेट्स की मुलाकात मेलिंडा फ्रेंड से हुई जो कि उन्हीं की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में काम करती थी। कुछ समय में यह दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए और वर्ष 1994 में दोनों ने विवाह कर लिया। विवाह के बाद दोनों को जेनिफर कैथरिन गेट्स, फौवे एडले गेट्स, रोरि जॉन गेट्स नाम की तीन संतान हुई।
द बिल एंड मेलिंडा फाउंडेशन की स्थापना (Bill Gates and Melinda foundation)
वर्ष 2000 में बिल गेट्स ने अपनी पत्नी मेलिंडा के साथ मिलकर गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए बिल गेट्स एंड मेलिंडा फाउंडेशन की स्थापना की। यह फाउंडेशन विश्व की सबसे बड़ी चैरिटेबल फाउंडेशन में से एक है।
बिल गेट्स को मिले सम्मान व अवार्ड्स
वर्ष 2002 में बिल गेट्स व उनकी पत्नी मेलिंडा को सामाजिक कार्यों के लिए जेफर्सन अवार्ड दिया गया।
वर्ष 2010 में बिल गेट्स को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की उपलब्धियों के लिए फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट के द्वारा बोवर अवार्ड् दिया गया।
उनकी फाउंडेशन भारत में गरीबों के लिए भी कार्य करती है जिसके लिए 2015 में उन्हें भारत सरकार के द्वारा पद्मभूषण देकर सम्मानित किया गया।
बिल गेट्स के द्वारा लिखी गई किताबें (Bill Gates books)
• The road ahead
• Business @ the speed of thought
बिल गेट्स का नेट वर्थ (Bill Gates net worth)
2021 के अनुसार बिल गेट्स का नेटवर्क लगभग 132 बिलियन डॉलर है। और यह विश्व के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति है। सबसे पहले नंबर पर इलोन मस्क है जिनकी कुल आय 189 बिलियन डॉलर है।
बिल गेट्स के बारे में कुछ रोचक बातें (Unknown & Interesting facts about Bill Gates in Hindi)
- बिल गेट्स को बचपन में ट्रे नाम से पुकारा जाता था।
- न्यू मैक्सिको में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने के कारण साल 1977 में उनको गिरफ्तार किया गया था।
- बिल गेट्स ने अपनी जायदाद में केवल 10 मिलियन डॉलर अपने बच्चों के लिए नियत किया गया है बाकी का पैसा गरीबों और जरूरतमंदों में बांटने का फैसला किया। बिल गेट्स के पास कोई एजुकेशनल डिग्री नहीं है।
- एमआईटी कॉलेज में कंप्यूटर लैब बनाने के लिए साल 1999 में बिल गेट्स ने 20 मिलियन डॉलर की धनराशि दान में दी थी और इस लैब का नाम बिल गेट्स के सम्मान में विलियम एच गेट्स बिल्डिंग रखा गया।
Author:
आयशा जाफ़री, प्रयागराज