Biography of Kapil Sharma

Last updated on: September 6th, 2020

Image Source: Social Media

Biography of Kapil Sharma | कपिल शर्मा की जीवनी

कपिल शर्मा की जीवनी
कपिल शर्मा भारत के जाने-माने हास्य अभिनेता है। कपिल शर्मा को कॉमेडी का बेताज बादशाह के नाम से जाना जाता ह। जिन्होंने अपनी कला के जादू से लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। उनकी बातें और हरकतें कुछ इस तरह होती है कि रोता हुआ आदमी भी तुरंत हंस पड़े। कपिल शर्मा बहुत अच्छे हास्य कलाकार के साथ-साथ एक एक्टर، एंकर तथा सिंगर भी हैं। आज सफलता कपिल शर्मा के कदम चूम रही है और उसके लिए कभी उन्होंने कड़ी मेहनत और के अनगिनत संघर्षों को पार कर इस मुकाम को हासिल किया है। आज के समय में कपिल शर्मा भारत के सबसे महंगे कॉमेडियन की गिनती में आते हैं।

उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और इसी शौक के कारण उन्होंने सबसे पहले 4 साल की उम्र में एक मंच पर परफॉर्मेंस दिया था। उन्हें बचपन से ही गाने का बड़ा शौक था, इसलिए वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां शादी या अन्य समारोह में गाना गाया करते थे और वहां मौजूद सभी लोगों को अपने बचकाने चुटकुले सुना-सुना कर लोगों को हंसाते और उनका मनोरंजन किया करते थे।

कपिल शर्मा की प्रारंभिक जीवन
कपिल शर्मा का जन्म पंजाब के अमृतसर में 2 APRIL 1981 में हुआ। इनके पिता जी का नाम ‘जितेंद्र कुमार पुंज’ था, जो पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर नियुक्त थे। उनकी माता जी का नाम ‘जनक रानी’ है, जो कि एक साधारण ग्रहणी है।

उनके परिवार में उनका एक बड़ा भाई अशोक शर्मा उनकी भाभी मुस्कान शर्मा और उनकी भतीजी कायना और उनकी एक छोटी बहन रहती है। साल 1997 में कपिल शर्मा के पिता जितेंद्र कुमार पुंज को अपनी जानलेवा बीमारी कैंसर के बारे में पता चला। जिसके बाद उनका पूरा परिवार लगभग टूट सा गया था, उनके पिताजी का इलाज दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में चल रहा था और साल 2004 में उन्होंने अपनी जिंदगी की आखिरी सांसे ली। उनके पिताजी की मृत्यु के बाद उनके घर पर मानो मुसीबतों का पहाड़ टूट गया था, उनके पिता एक पुलिस कॉन्स्टेबल थे इसलिए उनकी मृत्यु के बाद यह नौकरी उनके भाई अशोक शर्मा को मिल गई। तनख्वाह इतनी नहीं थी कि वह पूरे घर का खर्चा चला सके और ऊपर से उनकी छोटी बहन पूजा की शादी भी सर पर थी इसलिए पूरे घर की जिम्मेदारी कपिल शर्मा के कंधों पर भी आ गई।

कपिल शर्मा की शिक्षा
कपिल शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा पंजाबी के ही एक स्कूल श्री राम आश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुई थी। इसके बाद इन्होंने अपनी उच्च शिक्षा पंजाब के हिंदू कॉलेज अमृतसर से पूरी की और फिर एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर पंजाब से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।

कपिल शर्मा के करियर की शुरुआत
कपिल शर्मा ने अपने मनोरंजन करियर की शुरुआत एमएच वन(MH1) चैनल के एक पंजाबी शो हंसदे हंसादे राहो से शुरू किया था।

उसके बाद 2007 में उन्होंने अपने करियर का सबसे बड़ा ब्रेक रियालिटी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिला। इस शो में कपिल शर्मा ने जीत हासिल करने के साथ-साथ एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार भी प्राप्त किया और हजारों लोगों के दिलों में अपनी जगह भी बना लि और इस तरह यहाँ से उनके लोकप्रिय बनने का सफर शुरू हुआ।

इसके बाद कपिल शर्मा सोनी टीवी के एक शो कॉमेडी सर्कस का हिस्सा बने इस शो में भी उन्हें लोगों द्वारा काफी लोकप्रियता हासिल हुई। कपिल शर्मा ने इस शो के पुरे 6 सीजन जीते थे। इन्होंने 2009 में सोनी टीवी द्वारा प्रसारित उस्तादों के उस्ताद नामक एक शो में हिस्सा लिया और डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी होस्ट कर चुके हैं और तो और इन्होंने एक कॉमेडी शो छोटे मियां भी होस्ट किया था।

2009 में स्टार वन का एक शो हंस बलिए में भी कपिल शर्मा ने भाग लिया था।

2011 में कपिल शर्मा ने अपने गाने के हुनर को आजमाने के लिए स्टार या रॉकस्टार नामक एक शो में भी हिस्सा लिया और वहां उन्होंने अपने संगीत के हुनर की वजह से रनर अप हुए।

कपिल शर्मा ने 2013 में अपने हास्य कला के हुनर को दुनिया के सामने और बढ़ाने के लिए अपने बैनर के 9-प्रोडक्शन के तले अपना एक नया शो कॉमेडी नाइट विद कपिल लांच किया जो दुनिया भर में काफी लोकप्रिय हुआ। यह शो कलर्स टीवी पर 191 एपिसोड के साथ साल 2013 से 2016 तक दर्शाया गया था।

सोनी टीवी पर कपिल शर्मा ने एक नया शो ‘द कपिल शर्मा’ शो लेकर आए जो अप्रैल 2016 में सोनी टीवी पर दर्शाना शुरू किया गया था। इस शो को भी लोगों ने उतना ही पसंद किया जितना उनके पहले के शो को किया गया था परंतु किसी कारणों की वजह से 2017 में इस शो को बंद करना पड़ा।

इसके बाद एक बार फिर कपिल शर्मा ने 2018 में सोनी टीवी पर “फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा” नामक शो की शुरूआत की इस शो का केवल 3 ही एपिसोड सोनी टीवी ने लांच किया और फिर इसे भी बंद करना कर दिया गया।

उसी साल 2018 में कपिल शर्मा ने “द कपिल शर्मा” शो का सीजन 2 लांच किया जिससे आज भी सोनी टीवी पर दर्शाया जा रहा है।

कपिल शर्मा का फिल्मी करियर
• कपिल शर्मा ने 2015 में किस किसको प्यार करूं? नामक फिल्म से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी थी। जिसे अब्बास मस्तान द्वारा निर्देश किया गया था। इस फिल्म में उनकी ऐक्टिंग को लोगों ने बेहद पसंद किया।

• साल 2017 में कपिल शर्मा ने फिरंगी नामक एक फिल्म में काम किया। जिसे राजीव ढ़ींगरा द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म में उनकी कमाई पहली फिल्म जितनी नही हुई थी, हलकी इस फिल्म को भी लोगो ने बहुत पसंद किया था।

कपिल शर्मा को दिए गए पुरस्कार एवं उपलब्धियां
• इंडियन टेलिविजन अकैडमी अवॉर्ड्स 2012 में ‘कहानी कॉमेडी सर्कस की’ नामक शो के लिए कपिल शर्मा को बेस्ट एक्टर कॉमेडी अवॉर्ड से नवाजा गया।

• इंडियन टेलिविजन अकैडमी अवॉर्ड 2013 में ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो’ के लिए कपिल शर्मा को बेस्ट एक्टर कॉमेडी का अवार्ड मिला।

• इंडियन टेलिविजन अकैडमी अवॉर्ड 2013 में ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के लिए कपिल शर्मा को फनियस्ट सीरीज कॉमेडी का अवार्ड मिला।

• 2013 में कपिल शर्मा को गोल्डन पेटल अवार्ड फॉर बेस्ट पोस्ट से नवाजा गया।

• सीएनएन आईबीएन इंडियन ऑफ द ईयर 2013 में एंटरटेनर ऑफ द ईयर का अवार्ड कपिल शर्मा को मिला था।

• बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड 2013 में ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के लिए कपिल शर्मा को मोस्ट एंटरटेनिंग कॉमेडी शो का अवार्ड दिया गया।

• स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स 2014 में ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ नामक शो के लिए बेस्ट कॉमेडी शो का अवार्ड दिया गया।

• इंडियन टेलिविजन अवॉर्ड 2014 में कपिल शर्मा को किंग ऑफ कॉमेडी अवॉर्ड से नवाजा गया।

• इंडियन टेलिविजन अवॉर्ड्स 2014 को मैं कपिल शर्मा को बेस्ट एंकर अवार्ड से नवाजा गया।

• कपिल शर्मा को 2014 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली इलेक्शन कमीशन द्वारा ब्रांड मिस्टर बनाया गया है।

• सोनी गिल्ड अवॉर्ड्स 2015 में कपिल शर्मा के द्वारा किए गए एक फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ के लिए प्रोमिसिंग डेब्यू का अवॉर्ड प्रदान किया गया।

• भारतीय टेलीविजन एकेडमी अवार्ड 2015 में ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के लिए कपिल शर्मा को बेस्ट एक्टर कॉमेडी का अवार्ड दिया गया था।

• कपिल शर्मा को 2016 में अवार्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू से सम्मानित किया गया

कपिल शर्मा की निजी जिंदगी
12 दिसंबर 2018 में कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड भावनित चतरथ उर्फ गिन्नी से जालंधर में विवाह किया। गिन्नी चतरथ और कपिल शर्मा कॉलेज के समय से एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त था, गिन्नी का शुरु से ही कपिल शर्मा के घर आना जाना लगा रहता था। उनके अफेअर के चर्चे मिडिया में बहुत वायरल हुए थे। कपिल शर्मा अपने सालगिरह से ठीक 2 दिन पहले 10 दिसंबर को पिता बने। कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने अपनी बेटी का नाम अनयरा शर्मा रखा है।

यदि कपिल शर्मा पसंद की बात की जाए तो उन्हें खाने में राजमा- चावल और आलू-पराठा बहुत पसंद है ।

उनका पसंदीदा अभिनेता अक्षय कुमार है और दीपिका पादुकोण उनकी पसंदीदा अभिनेत्रियों में से हैं।

गुरप्रीत गोगी कपिल शर्मा के पसंदीदा हास्य कलाकारों में से हैं। कपिल शर्मा को पशुओं से बहुत प्रेम है और उनका पसंदीदा स्थान लंदन है।

कपिल शर्मा चाहे दूसरे को कितना भी हंसा ले पर असल जिंदगी में वह बहुत ही भावुक किस्म के इंसान हैं। इन्हे हर छटी-बडी बातो मे बहुत जल्दी रोना भी आ जाता है। कपिल शर्मा हमेशा सबसे पहले अपने परिवार को महत्व देते है इसलिए अधिकतर उन्के सभी शो में उनकी माँ भी उन्के साथ नज़र आती है। कपिल शर्मा शुरुआती समय में सिंगर बनना चाहते थे उन्होने कभी भी हास्य कलाकार बनने के बारे में नहीं सोचा था परंतु होता वही है जो उपर वाला चाहता है आज कपिल शर्मा हम सबके सामने एक बेहतरीन हास्य कलाकार के रुप में नज़र आते है।

कपिल शर्मा को केवल भारत में ही लोकप्रिय नहीं प्राप्त है बल्कि विश्व के तमाम लोग कपिल शर्मा के सभी शो देखते हैं और उन्हें बहुत पसंद करते हैं।