Computer Operating System

Last updated on: December 27th, 2020

Computer आज की जरूरतों में शामिल है इसकी पहुंच सिर्फ ऑफिसेस तक सीमित नहीं है बल्कि लोग अपने रोज के कार्यों के लिए पर्सनल लैपटॉप या डेस्कटॉप उपयोग में ला रहे हैं. अगर आप Laptop या Desktop उपयोग करते होंगे तो Operating System से परिचित होंगे. अगर नहीं तो कोई बात नहीं हम आपको यहाँ Operating System क्या है और उसके बारे में के बारे में बताने वाले है.
तो शुरू करते है Computer Operating System क्या है(What is Computer Operating System in Hindi) और काम कैसे करता है.

Computer Operating System क्या है – (What is Computer Operating System in Hindi)
Computer Operating System को शार्ट फॉर्म में OS बोला जाता है. Operating System को कंप्यूटर का Main या प्राइमरी सॉफ्टवेयर भी बोला जा सकता है. इस प्राइमरी सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर का चलना नामुकिन है.
Operating System वास्तव में Set of Programs या Bundle of Programs होता है जो कंप्यूटर की जरूरतों के हिसाब से One या multiple programs को execute करता है.

विभिन्न कंपनी के Computer Operating System के प्रकार – (Types of Computer Operating System of different companies in Hindi)
Microsoft Windows
macOS
Linux

#Microsoft Windows के कई वर्जन आये हैं उनके वर्जन के प्रकार नीचे दिए गए हैं:
Windows 10 (Released in 2015)
Windows 8 (2012)
Windows 7 (2009)
Windows Vista (2007)

लगभग अधिकतर कम्प्यूटर में Windows OS pre-loaded आता है.

#macOS के कई वर्जन आये हैं उनके वर्जन के प्रकार नीचे दिए गए हैं:
MacOS 10.14: Mojave (2018)
MacOS 10.13: High Sierra (2017)
MacOS 10.12: Sierra (2016)
OS X 10.11: El Capitan (2015)
OS X 10.10: Yosemite (2014)
OS X 10.9 Mavericks (2013)
OS X 10.8 Mountain Lion (2012)
OS X 10.7 Lion (2011)

कुछ आकड़ो के अनुसार macOS, Window OS की तुलना में के 10% ही उपयोग होते हैं.
इसका कारण macOS का महंगा होना बताया जाता है. macOS को सिर्फ Apple के Laptop/Desktop में install किया जा सकता है.

#Linux एक open source Computer Operating System है, open source का मतलब यह है कि यह free है, इसके बहुत से डिस्ट्रीब्यूटर और वर्जन है:

Linux डिस्ट्रीब्यूटर है:
Ubuntu
openSUSE
Fedora
Debian

कुछ आकड़ो के अनुसार Linux, Window OS की तुलना में के 2% ही उपयोग होते हैं.