Disability and Impairment difference in Hindi

Difference between Disability and Impairment in Hindi
विकलांगता और क्षति (क्षीणता) में क्या अंतर है? | Difference between Disability and Impairment in Hindi

विकलांगता और क्षति(क्षीणता) में अंतर

हम अपने दैनिक जीवन में विकलांगता, क्षीणता तथा हैंडीकैप जैसे शब्दों को सुनते आए हैं। लेकिन हमें यह पता नहीं होता कि आखिर इन शब्दों के मध्य क्या अंतर होता है। कई लोग इन शब्दों को एक ही मान लेते हैं। वहीं कई लोग यह जानने के इच्छुक होते हैं कि आखिर इनमें क्या भिन्नता है? हम आपको बता दें, इंपेयरमेंट या क्षीणता तथा विकलांगता दोनों एक दूसरे पर काफी निर्भर करते हैं।

यह दोनों ही कुछ समय के लिए या फिर हमेशा के लिए हो सकते हैं। जब किसी व्यक्ति की शारीरिक संरचना या मानसिक स्तर पर कोई नुकसान पहुंचता है तो यह हानि(क्षीणता) कहलाती है। जब इस नुकसान की वजह से व्यक्ति अपने दैनिक क्रियाकलापों को करने में असक्षम हो जाता है तो यह डिसेबिलिटी कहलाती है। यानी कि हम कह सकते हैं कि कहीं न कहीं इंपेयरमेंट की वजह से ही डिसेबिलिटी होती है। लेकिन इंपेयरमेंट किसी चोट या बीमारी की वजह से उत्पन्न होती है। आइए विस्तार से जानते हैं कि आखिर विकलांगता और क्षति में क्या-क्या अंतर विद्यमान है।

क्षति(क्षीणता) क्या होती है? (What is Impairment in Hindi?)

क्षति एक ऐसी स्थिति है जिसमें शारीरिक और मानसिक रूप से व्यक्ति क्षतिग्रस्त हो जाता है। इसका मतलब है कि शरीर का कोई अंग या दिमाग अच्छे से काम करना बंद कर देता हो। क्षति या हानि तब होती है जब निम्नलिखित भाग काम करना बंद कर देते हैं:-

  • संरचनात्मक संरचना (Anatomical Structure):- जब किसी इंसान की शरीर की संरचना में हानि हो जाती है तो तो यह संरचनात्मक संरचना हानि के अंतर्गत आता है।
  • मनोवैज्ञानिक (Psychological):- जब किसी व्यक्ति को दिमागी बीमारी हो जाए, तो यह मनोवैज्ञानिक हानि के अंतर्गत आता है।।
  • शारीरिक (Physical):- जब शरीर के किसी अंग में चोट लग जाए, तो यह शारीरिक हानि के अंतर्गत आता है।।

साल 1980 में विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) द्वारा इंपेयरमेंट की परिभाषा बताई गई थी जिसके मुताबिक इंपेयरमेंट संरचनात्मक संरचना, मनोवैज्ञानिक तथा शारीरिक हानि या असामान्यता है।

उदाहरण:- इंपेयरमेंट का उदाहरण है, जब कोई बच्चा लगातार फोन का इस्तेमाल करता है और इस वजह से उसकी आंखें कमजोर हो जाती हैं यह इंपेयरमेंट की श्रेणी में आएगा।

अतः हम कह सकते हैं इंपेयरमेंट एक ऐसी स्थिति है जब शरीर का कोई अंग क्षतिग्रस्त हो जाये। आसान शब्दों में समझें तो मान लीजिए किसी व्यक्ति को कोई चोट या बीमारी हो जाती है जिस वजह से उसके शरीर के किसी अंग में हानि हो जाती है जिससे उसका विशिष्ट अंग काम करना बंद कर देता है तो यह स्थिति हानि कहलाती है। जैसे कि किसी के पीठ की हड्डी का टूट जाना इंपेयरमेंट या हानि है।

विकलांगता क्या होती है? (What is Disability in Hindi?)

जब किसी व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक, संरचनात्मक रूप से किसी अंग या भाग में हानि हो जाती है तो वह व्यक्ति अपने दैनिक गतिविधियों और क्रियाकलापों को करने में सक्षम नहीं होता, जो उस विशिष्ट अंग से संबंधित होते हैं। यह स्थिति विकलांगता कहलाती है। जैसे पीठ पर चोट लगने की वजह से व्यक्ति को कपड़े पहनने या स्नान करने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ़ इंपेयरमेंट डिसेबिलिटी एंड हैंडीकैप्ड (International classification of impairment disability and handicapped) के अनुसार, ‘किसी भी व्यक्ति में उम्र, लिंग, सामाजिक, सांस्कृतिक कारकों में क्षति और अक्षमता की वजह से जो नुकसान या पिछड़ापन आता है उसे विकलांगता कहते है।’

जरूरी नहीं है विकलांगता जन्म से हो बल्कि यह जीवनकाल के किसी भी समय में हो सकती है। विकलांगता को लेकर समाज में नकारात्मकता विद्यमान है। विकलांगता की स्थिति हल्के से मध्यम व गंभीर हो सकती है।

किसी भी व्यक्ति में एक से अधिक विकलांगता पाई जा सकती है। भारत में ऐसे लोगों को विकलांग की श्रेणी में रखा जाता है जो चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रमाणित 40 फ़ीसदी से ज्यादा विकलांगता के शिकार हो। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों पर नजर डाले तो विश्व में 15 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो किसी न किसी तरह से विकलांगता से पीड़ित हैं। वहीं भारत में इसकी संख्या 2.21 फ़ीसदी है।

उदारहण: लगातार फोन यूज करने के बाद बच्चे की कमजोर आंखों की धीरे- धीरे रोशनी जाने लगती है जिस वजह से वह अब फोन नहीं चला पाता और देखने संबंधित सभी दैनिक क्रियाकलाप नहीं कर पाता। तब वह डिसेबिलिटी या अक्षमता की श्रेणी में आएगा।

विकलांगता के कारण (Reasons of Disability in Hindi)

विकलांगता कई कारणों से हो सकती है जो कि निम्नलिखित हैं:-

  • अनुवांशिक:- कई बार देखा गया है विकलांगता के पीछे अनुवांशिक कारण भी होते हैं। माता-पिता से जीन्स और अनुवांशिक विरासत के तौर पर कई बच्चे विकलांगता के शिकार हो जाते हैं।
  • जन्मजात:- कई बार विकलांगता जन्मजात भी हो सकती है यानी की गर्भावस्था के दौरान यदि मां को कोई संक्रमण या बीमारी हो जाए तो इसका प्रभाव बच्चे पर पड़ता है जिससे उसके विकास में कुछ अनियमितताएं आ जाए। इसके अलावा जन्म के दौरान या उसके तुरंत बाद कोई चोट लगने से विकलांगता आ सकती है।
  • जीवन की घटनाएं:– किसी बीमारी या चोट की वजह से उत्पन्न स्थिति। बहुत बार देखा गया है कई बच्चों में गरीबी, कुपोषण, खनिजों की कमी की वजह से शारीरिक अंग खराब हो जाते हैं या उनमें विकास नहीं होता जो विकलांगता का कारण बन जाती है।

विकलांगता और क्षीणता के मध्य अंतर (Difference between Disability and Impairment in Hindi)

  • जब किसी व्यक्ति का कोई अंग काम करना बंद कर देता है तब इस स्थिति को क्षति या हानि कहा जाता है जबकि क्षति या हानि होने की वजह से जब व्यक्ति किसी काम को करने में बाधाओं का सामना करता है तब इसे विकलांगता कहा जाता है।
  • हानि(क्षीणता) का उदाहरण है जब किसी ड्राइवर का गाड़ी चलाने के दौरान एक्सीडेंट हो जाता है और उस एक्सीडेंट में वह अपनी टांगे खो देता है तो यह क्षति कहलाती है। जब यही ड्राइवर अपनी टांग खोने की वजह से दैनिक क्रियाकलापों जैसे-चलना, उठना, बैठना, गाड़ी चलाना आदि करने में असक्षम हो जाता है तब इसे विकलांगता कहते हैं।
  • हानि या क्षति का प्रभाव शरीर पर पड़ता है क्योंकि इस वजह से शरीर का कोई अंग काम करना बंद कर देता है। वही विकलांगता का असर कार्यों पर पड़ता है क्योंकि व्यक्ति इसकी वजह से दैनिक कार्यों को नहीं कर पाता।
  • क्षति हमेशा जैविक स्तर पर होती है। वही विकलांगता कार्यात्मक स्तर पर होती है।
  • जब व्यक्ति में वार्तालाप करने, सुनने और देखने की क्षमता में कमी आ जाती है तो यह क्षति कहलाती है, जब इसी की वजह से वह बोलना, सुनना और देखने जैसे कामों को नहीं कर पाता तो यह डिसेबिलिटी या अक्षमता की श्रेणी में आती है।
  • क्षति साइकोलॉजिकल होती है जबकि डिसेबिलिटी व्यवहार पर निर्भर करती है।
  • इंपेयरमेंट ऑर्गन लेवल(Organ level) यानी कि व्यक्ति के शारीरिक या दिमागी स्तर पर हानि से होती है। वही डिसेबिलिटी पर्सन लेवल(Person level) यानि की व्यक्तिगत स्तर पर होती है।
  • क्षति किसी बीमारी और चोट का परिणाम होती है, जबकि डिसेबिलिटी या अक्षमता किसी हानि के वजह से आ रही समस्याओं का परिणाम होती है।

Loudspeakerयोग और व्यायाम में अंतर

Loudspeakerलक्ष्य और उद्देश्य में अंतर

तो ऊपर दिए गए लेख में आपने जाना विकलांगता और क्षति (क्षीणता) में क्या अंतर है? | Difference between Disability and Impairment in Hindi, उम्मीद है आपको हमारा लेख पसंद आया होगा।

आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, अपने सुझाव या प्रश्न भी कमेंट सेक्शन में जा कर पूछ सकते हैं। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करना न भूले।

Author:

Bharti

भारती, मैं पत्रकारिता की छात्रा हूँ, मुझे लिखना पसंद है क्योंकि शब्दों के ज़रिए मैं खुदको बयां कर सकती हूं।