E-Ticket & I-Ticket Difference

E-Ticket and I-Ticket Difference in Hindi
ई-टिकट और आई-टिकट के बीच क्या अंतर है? | E-Ticket and I-Ticket Difference in Hindi

ई-टिकट और आई-टिकट के बीच क्या अंतर है?

देश में प्रतिदिन करीब 5 लाख लोग IRCTC (Indian Railway Catering And Tourism Corporation) के ज़रिए ऑनलाइन ट्रेन टिकट (Online Train Ticket) की बुकिंग (Booking) करते हैं। हालांकि, लॉकडाउन में इस संख्या में कमी आई है। लेकिन यदि आंकड़ों पर नजर फरमाएं तो आपको पता चलेगा कि टिकट विंडो से बुक होने वाले टिकटों के मुकाबले ऑनलाइन टिकटों की संख्या कहीं ज्यादा है। भारतीय रेलवे आपको ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा देता है।

यदि आप IRCTC के सरकारी वेबसाइट के जरिए ट्रेन की टिकट बुक करते हैं तब आपको इसमें दो विकल्प नजर आएंगे। जिनमें से एक विकल्प होता है आई-टिकट को बुक करने का जबकि दूसरा होता है ई-टिकट को बुक करने का। लेकिन कुछ लोगों को लगता है कि ई-टिकट और आई-टिकट दोनों एक ही होता है। कई लोगों को तो आई-रिजर्वेशन के बारे में जानकारी ही नहीं होती।

आपको बता दें ई-टिकट और आई-टिकट दोनों को ही ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। लेकिन इन दोनों में टिकट प्राप्ति की प्रक्रिया में थोड़ा अंतर देखने को मिल जाता है। जब आप रिजर्वेशन के जरिए ई-टिकट लेकर यात्रा करते हैं तब आपको अपना आईडी प्रूफ लेकर जाना पड़ता है। जबकि आई-टिकट में ऐसा नहीं होता। आइए जानते हैं ई-रिजर्वेशन और आई-रिजर्वेशन के जरिए मिलने वाली ई-टिकट और आई-टिकट क्या है तथा इन दोनों में क्या-क्या अंतर विद्यमान है।

ई-टिकट क्या होता है? (What is E-Ticket in Hindi?)

ई-टिकट पूरी तरह से ऑनलाइन टिकट होता है जिसे आप SMS के ज़रिए हासिल करते हैं। हम कह सकते हैं कि ई-टिकट एक पेपरलेस ऑनलाइन टिकट होता है। जब आप इस टिकट के साथ यात्रा करते हैं तब आपको उस दौरान अपने साथ पहचान पत्र ले जाना जरूरी होता है।

इसी पहचान पत्र को आपको TTE को दिखाना पड़ता हैं। यदि आप अपना पहचान पत्र अपने साथ नहीं लेकर जाते तो आप बिना टिकट के माने जाएंगे क्योंकि आपका पहचान पत्र इस बात का सबूत है कि यात्रा करने वाला व्यक्ति वही है जिसने टिकट को बुक किया है।

ई-टिकट के क्या लाभ है? (What are the benefits of E-Ticket in Hindi?)

  • आई-टिकट के मुकाबले e-ticket थोड़ा सस्ता होता है।
  • आई-टिकट की तुलना में ई-टिकट को बुक करना आसान होता है।

ई-टिकट के नुकसान (What are the disadvantages of E-Ticket in Hindi?)

ई-टिकट का नुकसान यह होता है कि यदि आपकी टिकट प्रतीक्षा सूची में आ जाती है तो यह अपने आप ही रदद् हो जाती है।

आई-टिकट क्या होता है? (What is I-Ticket in Hindi?)

यदि आप ट्रेन की टिकट के प्रिंटआउट की जगह ओरिजिनल टिकट लेना चाहते है और इसके साथ ही टिकट विंडो में खड़े होने से बचना चाहते हैं, तो I-Ticket इसका अच्छा विकल्प है। दरअसल, आई-टिकट भी एक तरह का ऑनलाइन टिकट होता है। इस टिकट को आप बुक भी ऑनलाइन माध्यम से करते हैं। साथ ही इसका भुगतान भी ऑनलाइन ही करते हैं। लेकिन यह टिकट आपको कूरियर के जरिए आपके बताए गए पते पर मिलती है। हालांकि इसके लिए आपको कूरियर का खर्च भरना जरूरी होता है।

आई-टिकट के क्या लाभ है? (What are the benefits of I-Ticket in Hindi?)

  • आई-टिकट का यह फायदा है कि आपको ओरिजिनल टिकट हासिल करने के लिए टिकट काउंटर पर घण्टो तक खड़ा होना नहीं पड़ेगा। यह टिकट आपके पते पर 48 घंटों के अंदर डिलीवर कर दिया जाता है।
  • आई-टिकट का दूसरा फायदा यह है कि ट्रेन की यात्रा के दौरान आपको अपने पहचान पत्र जैसे आईडेंटिटी प्रूफ ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती।

आई-टिकट के नुकसान (What are the disadvantages of I-Ticket in Hindi?)

  • इस तरह के टिकट को रद्द करना मुश्किल होता है क्योंकि इसको रद्द करने के लिए आपको रेलवे बुकिंग काउंटर पर वापस जाना पड़ता है। वहां कतार पर खड़ा होना पड़ता है और उसके बाद बुकिंग क्लर्क को आपको बताना पड़ता है कि आपको अपना टिकट रद्द करवाना है।
  • इस टिकट का दूसरा नुकसान यह है कि इस टिकट को यात्रा की तारीख से 3 दिन पहले बुक किया जाना जरूरी होता है क्योंकि इस टिकट को आप तक पहुंचाने के लिए कुरियर किया जाता है।

ई-टिकट और आई-टिकट के मध्य अंतर (E-Ticket and I-Ticket Difference in Hindi)

  1. ई-टिकट और आई-टिकट के बीच सबसे महत्वपूर्ण अंतर यह है कि एक तरफ जहां ई-टिकट की बुकिंग आप यात्रा के अंतिम दिन तक कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर आई – टिकट की बुकिंग आपको 3 दिन पहले करना जरूरी होता है।
  2. ई-टिकट की प्राप्ति आपको S.M.S. द्वारा होती है। जबकि I-ticket आपको डाक के जरिए हासिल होता है।
  3. ई-टिकट एक ऑनलाइन टिकट होता है जबकि आई-टिकट एक PRS टिकट है।
  4. यदि आप ई-टिकट को रदद करना चाहते हैं तो इसे आप ऑनलाइन ही रद्द कर सकते हैं। लेकिन आई-टिकट के साथ ऐसा नहीं होता। आई-टिकट को रद्द करने के लिए आपको आरक्षण केंद्र जाना जरूरी होता है।
  5. ई-टिकट को रद्द करने के बाद आपने जिस माध्यम से भुगतान किया है, उसी माध्यम के जरिए आपको पैसे वापस मिल जाते हैं। यदि आपने पैसे अपने बैंक अकाउंट के खाते से दिए है तब आपको आपके पैसे वापस मिल जाएंगे। वही आई-टिकट के लिए आपको पैसे मिलने में देरी होगी।
  6. लेकिन ई-टिकट के मुकाबले आई-टिकट इस मायने में बेहतर है कि जब आप ई-टिकट को बुक करते हैं और वह प्रतीक्षा सूची में रह जाता है तो वह रद्द कर दिया जाता है। लेकिन आई-टिकट के प्रतीक्षा सूची में रहने के बावजूद आप यात्रा कर सकते हैं।
  7. आई-टिकट आपको कुरियर के जरिए मुहैया करवाया जाता है इसलिए इस टिकट को हासिल करने के लिए आपको कुरियर का खर्च भी उठाना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर E-ticket में आपको टिकट ऑनलाइन ही प्राप्त हो जाती है। यदि आप इस टिकट का प्रिंट आउट निकालना चाहते हैं तो उसके लिए आपको प्रिंटआउट का खर्च देना पड़ेगा।

ई-टिकट और आई-टिकट के मध्य अंतर को निम्नलिखित तालिका द्वारा समझ सकते हैं:-

अंतरटिकटआईटिकट
बुकिंगयात्रा के दिन ही बुक किया जा सकता है।यात्रा करने से 3 दिन पहले बुक किया जाना जरूरी है।
टिकट का स्वरूपयह टिकट आपको SMS द्वारा मिल जाता है जिसे आप प्रिंट आउट निकलवाकर अपने साथ रख सकते हैं।यह टिकट यात्री के घर पर कुरियर के जरिए दिया जाता है
अतिरिक्त शुल्कप्रिंट आउट शुल्कटिकट कुरियर का शुल्क
जरूरतेंआईडेंटिटी प्रूफ देना जरूरी होता हैआईडेंटिटी प्रूफ की जरूरत नहीं होती
टिकट रद्द करनाअंतिम आरक्षण चार्ट के तैयार होने से पहले ही टिकट को रद्द किया जा सकता है।टिकट को ऑनलाइन रद्द नहीं किया जाता इसके लिए स्टेशन के काउंटर में जाना जरूरी होता है। जिसके बाद फॉर्म भरकर रदद् करने की प्रक्रिया का शुल्क अदा किया जाता है।
ई-टिकट और आई-टिकट के बीच क्या अंतर है? | E-Ticket and I-Ticket difference in Hindi



ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे बुक करें? (How to book online Train Ticket in Hindi?)

कई लोग ऑनलाइन टिकट बुक कराने के विकल्प से अनजान होते हैं इसलिए आपकी मदद के लिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं:-

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) की वेबसाइट पर जाना होगा। और साइट पर लॉगिन करें।
    आपकी सहूलियत के लिए नीचे IRCTC का लिंक दिया जा रहा है इससे आप डायरेक्ट बुकिंग पेज पर जा सकेंगे।
    IRCTC वेबसाइट लिंक:- https://www.irctc.co.in
  2. साइट पर लॉगइन करने के बाद बुकिंग टिकट पेज को ओपन करें। उसमें आप किस स्टेशन से किस स्टेशन तक जाना चाहते हैं उसे सर्च करें।
  3. आप जिस दिन यात्रा करना चाहते हैं उस तारीख को डालें। जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर उस ट्रेन की जानकारी आ जाएगी। अंत में बुक Now के ऑप्शन पर क्लिक करें इसमें क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। इस फॉर्म में आपको अपना नाम, पता, उम्र आदि भरना होगा।
  4. यदि आप बुकिंग और कैंसिलेशन की प्रक्रिया को समझना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर भरे।
  5. इसके बाद स्क्रीन पर आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा जिससे आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट, नेट बैंकिंग आदि माध्यमों से पेमेंट कर सकेंगे। इनमें से आप जिस माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं उसका चुनाव करें और जब आपका पेमेंट पूरा हो जाए तब आपको टिकट कंफर्मेशन का पेज दिखाई देगा। यदि आप इसका प्रिंट आउट निकालना चाहते हैं तो इसे रख लें।

Loudspeakerयोग और व्यायाम में अंतर

Loudspeakerबीपीओ और कॉल सेंटर में अंतर

तो ऊपर दिए गए लेख में आपने जाना ई-टिकट और आई-टिकट के बीच क्या अंतर है? | Difference between E-Ticket and I-Ticket in Hindi, उम्मीद है आपको हमारा लेख पसंद आया होगा।

आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, अपने सुझाव या प्रश्न भी कमेंट सेक्शन में जा कर पूछ सकते हैं। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करना न भूले।

Author:

Bharti

भारती, मैं पत्रकारिता की छात्रा हूँ, मुझे लिखना पसंद है क्योंकि शब्दों के ज़रिए मैं खुदको बयां कर सकती हूं।