डिजिटल इंडिया

https://helphindime.in/digital-india-meaning-essay-in-hindi/

डिजिटल इंडिया पर निबंध | Essay on Digital India

‘डिजिटल इंडिया का उद्देश्य, डिजिटल हो पूरा देश’

what is Digital India/Digital India kya hai/Digital India Article/Digital India speech/Digital India History

डिजिटल इंडिया हमारी भारत सरकार की एक योजना है, जो देश को तकनीकी दुनिया में आगे बढ़ाने के लिए शुरू की गई थी। यह 1 जुलाई 2015 को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच किया गया था।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि भारत के गांव-गांव तक इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराना। इसके अनुसार भारत के 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ने का उद्देश्य रखा गया है। भारत में लगभग 70% आबादी गांव में रहती है, जहां बहुत सी जगह अभी भी लोग इंटरनेट जैसी सेवाओं से वंचित है। उन्हें टेक्नोलॉजी और इंटरनेट से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनके पिछड़े होने का यह एक मुख्य कारण है।

डिजिटल इंडिया के अंतर्गत सभी सरकारी विभागों को ऑनलाइन जोड़ा जाएगा और वहां से मिलने वाली सुविधाएं को इंटरनेट के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।

जैसे कि छात्रवृत्ति, पैन कार्ड, वोटर आईडी, डिजिटल लॉकर, पेंशन, ई-शिक्षा आदि सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान की जाएंगी।

डिजिटल इंडिया के तीन प्रमुख कार्य है

  • हर नागरिक को डिजिटल इंडिया की सुविधा के बारे में अवगत कराना।
  • सभी लोगों तक सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराना।
  • डिजिटल सुविधाओं को सकुशल और सुरक्षित बनाना।

डिजिटल इंडिया के 9 प्रमुख उद्देश्य (Digital India services)

मोबाइल की सुविधा उपलब्ध कराना

भारत सरकार ने सभी गांव तक मोबाइल की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा था जिसके लिए गांव-गांव में फोन टावर लगाने का निर्णय लिया गया था।

हाई स्पीड ब्रॉडबैंड की सुविधा

डिजिटल इंडिया योजना के तहत ढाई लाख ग्राम पंचायतों को हाई स्पीड इंटरनेट ब्रॉडबैंड की सुविधा पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था। जिससे हर नागरिक को इंटरनेट से जुड़ने में आसानी हो।

आईटी के द्वारा रोजगार पैदा करना

शहर व गांव के लोगों को इंटरनेट के बारे में शिक्षित करना जिससे आईटी सेक्टर में रोजगार उत्पन्न हो।

सभी को जानकारी

इसके तहत लोगों को सभी योजनाएं और उनसे मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ऑनलाइन दी जाएगी। इससे जुड़ी सभी जानकारी सोशल मीडिया या फिर ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा लोगों तक पहुंचाई जाएगी।

इलेक्ट्रॉनिक सामग्री का उत्पादन

इस योजना के अनुसार भारत में अधिक से अधिक इलेक्ट्रॉनिक सामग्री का उत्पादन किया जाएगा, जिससे हमारा देश आत्मनिर्भर बनेगा और इससे रोजगार भी उत्पन्न होगा।

अर्ली हार्वेस्ट प्रोग्राम

इसके अंतर्गत सभी कार्यालयों जैसे बैंक, RTO ऑफिस आदि में फिंगरप्रिंट के द्वारा कार्य होंगे। इससे समय की भी बचत होगी और सभी कार्य सुरक्षित रूप से होंगे। विद्यालयों-कॉलेजों में विद्यार्थियों और शिक्षकों की हाज़िरी फिंगर प्रिंट स्कैनर से सुनिश्चित करना भी इस प्रोग्राम का हिस्सा है।

ई-क्रांति

ई क्रांति यानी इंटरनेट क्रांति के द्वारा देश के सभी गांवों में इंटरनेट के प्रयोग को बढ़ावा देना। व्यापार, शिक्षा आदि को इंटरनेट से जोड़ना। जिससे लोगों का ज्ञान बढ़े और वह इंटरनेट की सुविधा से परिचित हो।

ई-गवर्नेंस

ई गवर्नेंस के द्वारा सभी कार्यालयों में ऑनलाइन सर्विसेस प्रदान की जाएंगी। जिससे काम और बेहतर तरीके से होगा वह भी कम समय में।

सार्वजनिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम की सुविधा

इसके अंतर्गत सभी बैंकों कार्यालय और डाकघर आदि को इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाएगी।

डिजिटल इंडिया के लाभ (Digital India benefits)

डिजिटल इंडिया भारत सरकार द्वारा ऐसी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य घर-घर तक इंटरनेट की सेवा प्रदान करना।

•डिजिटल इंडिया के द्वारा अब कोई भी काम जैसे घर बैठे बैंक का काम, टिकट बुक कराना, फार्म भरना आदि चुटकियों में कर सकते हैं।

•डिजिटल इंडिया के द्वारा अब कोई भी काम कार्यालय में कागज से ऊपर उठकर इंटरनेट के द्वारा किया जाता है, जिससे समय तो बचता ही है साथ ही वह काम अधिक सुरक्षित भी हो जाता है।

•इंटरनेट रोजगार प्रदान करने के लिए बहुत ही बड़ा मंच है। आज लोग अपने व्यापार को इंटरनेट के द्वारा ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं और बहुत ही अच्छी कमाई कर रहे हैं।

•अब बैंकों का काम पूर्ण रूप से इंटरनेट के द्वारा होता है जिससे उस काम पर नजर रखी जा सकती है और उसमें छेड़छाड़ या फ्रॉड करने की बहुत कम गुंजाइश होती है।

•डिजिटल इंडिया के कारण कोई भी उत्तरदायी टैक्स देने से बच नहीं सकता है। इंटरनेट के कारण अब सभी लेन-देन और पैसे के कार्यो मे पार्दर्शिता आगई है।

•इस योजना के अंतर्गत इंटरनेट के द्वारा लेनदेन या फिर डिजिटल पेमेंट के लिए बहुत सारे ऐप जैसे BHIM, UPI आदि भारत में बनाए गए हैं।

इसके साथ ही शिक्षा से जुड़ी और बाकी सेवाओं के लिए के लिए पोर्टल बनाए गए हैं। देश के नागरिकों के निजी दस्तावेजों जैसे पासपोर्ट, मार्कशीट, प्रमाण पत्र, पैन कार्ड आदि के लिए डिजिटल लॉकर की सुविधा दी गई है जहाँ हमेशा वे सुरक्षित रूप से उपलब्ध रहेगे।

लोगों के खातों और आवेदन पत्र आदि में पारदर्शिता लाने के लिए उन्हें आधार कार्ड से लिंक यानी जोड़ा जाता है।

डिजिटल इंडिया में आने वाले रुकावटें (Challenges to/for Digital India)

डिजिटल इंडिया भारत के लिए बहुत ही लाभदायक है। यह भारत की अर्थव्यवस्था को और बेहतर करता है और भारत को विकास के पथ पर अग्रसर करता है। लेकिन कहते हैं न हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, उसी प्रकार डिजिटल इंडिया योजना के भी कुछ कठिनाइयां हैं जैसे-

•भारत में आज भी बहुत से ऐसे गांव हैं जहां लोगों को इंटरनेट का प्रयोग करना नहीं आता है । उनके पास इंटरनेट की सुविधा होगी तो भी वह इस सुविधा का लाभ उठाने में सक्षम नहीं होते हैं। इसके लिए बहुत ही आवश्यक है कि लोगों को इंटरनेट के बारे में साक्षर किया जाए।

•इंटरनेट का प्रयोग करने के लिए सबसे आवश्यक चाहिए थे स्मार्टफोन। यदि लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं होगा तो वहां इंटरनेट की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

•अधिक इंटरनेट के इस्तेमाल से साइबर क्राइम की समस्या बढ़ रही है जैसे बैंक खातों से पैसे गायब हो जाना या ऑनलाइन फ्रॉड होना।

•इंटरनेट का प्रयोग करने के लिए हमें समय-समय पर रिचार्ज कराना पड़ता है। हर व्यक्ति इतनी धनराशि देकर रिचार्ज कराने में समर्थ नहीं होता है।

•इंटरनेट की सुविधा के कारण हम मशीनों पर निर्भर हो गए हैं। हम बिना बाहर निकले, घर बैठे कोई भी काम चुटकियों में कर सकते हैं जिसका हमारे सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

उपसंहार (Conclusion)

डिजिटल इंडिया योजना भारत की सफल योजनाओं में से एक है। जैसे-जैसे लोग इंटरनेट के उपयोग से और उससे मिलने वाली सुविधाओं से अवगत होंगे उतनी ही तेजी से भारत विकसित देश बनने में अग्रसर होगा। जब हमारे गांव-गांव तक इंटरनेट जैसी सुविधा पहुंचेगी तो लोग हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ेंगे फिर वह शिक्षा, कृषि या फिर व्यावसायिक क्षेत्र हो। इंटरनेट शिक्षा प्रदान करने के लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है।

इंटरनेट के द्वारा हम दुनिया के किसी भी कोने की जानकारी हासिल कर सकते हैं। डिजिटल इंडिया के आने से हमारा जीवन सरल सुरक्षित होता जा रहा है। इसके द्वारा दी गई सुविधाओं से हम बड़ी आसानी से घर बैठे कोई भी कार्य जैसे ऑनलाइन खरीदारी करना हो, पैसे का लेन देन हो, टिकट बुक कराना हो, फॉर्म भरना हो या कोई जानकारी हासिल करनी हो, यह सारे कार्य बड़े ही आसानी से और चंद मिनटों में कर सकते हैं।

डिजिटल इंडिया के द्वारा प्रदान की गई सुविधाएं न केवल हमारे लिए आवश्यक है बल्कि हमारा अधिकार भी है। हमें इसके बारे में जागरूक होना चाहिए और लोगों को इसके बारे में जानकारी देनी चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोग डिजिटल इंडिया से मिलने वाली सुविधाओं का फायदा उठाएं ताकि हमारा देश इंटरनेट और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़े।

इसी को ध्यान में रखते हुए 2 लाइन डिजिटल इंडिया के बारे में :

‘इंटरनेट की वजह से हुई है सबको आसानी,

डिजिटल इंडिया ने घर बैठे हैं दूर कर दी सबकी परेशानी’।

Author:

आयशा जाफ़री, प्रयागराज