Gaurav Taneja Biography In Hindi

Biography of Gaurav Taneja In Hindi
Gaurav Taneja Biography In Hindi | गौरव तनेजा का जीवन परिचय

Gaurav Taneja Biography In Hindi | गौरव तनेजा का जीवन परिचय

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपना लक्ष्य प्राप्त करने के बाद कुछ नया करने का सपना नहीं देखते और उसी काम को रोजाना करते रह जाते है वही कुछ अन्य लोग ऐसे होते हैं जो सफलता प्राप्त करने के बाद नए लक्ष्यों की सीमा को और ज़्यादा बढ़ाते हैं और संघर्ष करते हैं।

सफलता प्राप्त करने के पश्चात और ज़्यादा संघर्ष करने वाले बहुत कम लोग होते हैं। लेकिन प्रसिद्ध यूट्यूबर गौरव तनेजा ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद लक्ष्यों की सीमाओं को और ज़्यादा बढ़ाया है इसलिए वह आज पूरे भारत में एक सफल और मेहनती व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं।

इस आर्टिकल में हम गौरव तनेजा का जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर, सोशल मीडिया और नेट वर्थ आदि से संबंधित जानकारी देंगें।

नामगौरव तनेजा
उपनामFlying Beast
जन्म9 जुलाई 1986
जन्म स्थानउत्तर प्रदेश, कानपुर
उम्र35 वर्ष
राष्ट्रीयताभारतीय
प्रोफेशनयूट्यूबर, पायलट और फिटनेस कोच
पिता का नामयोगेंद्र कुमार तनेजा
माता का नामभारती तनेजा
बहन का नामस्वाति तनेजा भाटिया
वैवेहिक स्थितिविवाहित
पत्नीऋतु राठी तनेजा
गौरव तनेजा के बच्चेकायरा तनेजा (रसभरी) पीहू तनेजा
शैक्षिक योग्यतासिविल इंजीनियरिंग में B.Tech की डिग्री प्राप्त की।
शिक्षास्कूली शिक्षा: जवाहर नवोदय विद्यालय, गाज़ीपुर, उत्तरप्रदेश IIT Kharagpur से सिविल इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त की। North Texas Flight Academy(USA) से पायलट की कोर्स किया।
यूट्यूब चैनलFitmuscle TV Flying Beast Rasbhari Ke Papa
नेट वर्थलगभग 35 से 40 करोड़
Informaton related to Gaurav Taneja

गौरव तनेजा कौन हैं? (Who is Gaurav Taneja?)

गौरव तनेजा मशहूर यूट्यूबर, पायलट (Pilot) और फिटनेस कोच हैं। गौरव तनेजा को लोग फ्लाइंग बीस्ट (Flying Beast) के नाम से जानते हैं जो कि इनका यूट्यूब चैनल है। फ्लाइंग बीस्ट यूट्यूब चैनल के अलावा इनके दो और यूट्यूब चैनल है– ‘Fit muscle TV’ और ‘Rasbari ke Papa’। इन तीनों चैनल पर गौरव तनेजा ट्रैवलिंग (Travelling), डेली व्लॉग्स (Daily Vlogs) और फिटनेस से संबंधित वीडियोस अपलोड करते हैं। यूट्यूबर होने के साथ–साथ गौरव एक बेहतरीन पायलट के पेशे से भी जाने जाते हैं।

गौरव तनेजा का जन्म (Birth of Gaurav Taneja)

मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा का जन्म 9 जुलाई 1986 को भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में हुआ। वर्तमान में इनकी उम्र 35 वर्ष है। जैसे हर बच्चे का अपना एक सपना होता है उसी प्रकार गौरव तनेजा का भी बचपन से पायलट बनने का सपना था लेकिन गौरव जानते थे पायलट बनने के लिए बहुत ज़्यादा पैसों की आवश्यकता होती है और वह एक मध्यवर्गीय परिवार से संबंध रखते थे। इस वजह से उनके माता पिता इतना पैसा लगाने में असमर्थ थे।

गौरव ने अपने इस सपने को पैसों की तंगी के कारण मन में ही दबा दिया। लेकिन उनकी इस सपने के प्रति शिद्दत ने उन्हें इस सपने को पूरा करने का मौका दिया और आज वह इस मुकाम पर पहुँच चुके हैं। यदि व्यक्ति में हौसला हो तो वह सफलता को आसानी से पा सकता है और गौरव तनेजा ने केवल एक क्षेत्र में सफलता नहीं बल्कि कई क्षेत्रों में सफलता हासिल की है।

गौरव तनेजा का परिवार (Family of Gaurav Taneja)

गौरव तनेजा के पिता का नाम योगेंद्र कुमार तनेजा, माता का नाम भारती तनेजा और छोटी बहन का नाम स्वाति तनेजा भाटिया है। इनके पिता बैंक ऑफ बड़ौदा से रिटायर्ड बैंक ऑफिसर रह चुके हैं और इनकी माता अध्यापिका रह चुकी हैं। इनकी बहन शादीशुदा है। गौरव तनेजा की पत्नी ऋतु राठी तनेजा है। इन दोनों की मुलाकात नौकरी के दौरान हुई थी फिर यह रिलेशनशिप में आए और 5 फ़रवरी 2015 को इन्होंने ऋतु से शादी कर ली। आज गौरव तनेजा और ऋतु की दो प्यारी प्यारी बेटियाँ है– कायरा तनेजा (रसभरी) और पीहू तनेजा।

गौरव तनेजा की शिक्षा और सपना (Education & Dreams of Gaurav Taneja)

गौरव तनेजा ने अपनी स्कूली शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय, गाज़ीपुर, उत्तरप्रदेश से की। गौरव तनेजा पढ़ाई में शुरू से ही काफी होशियार थे। बारहवीं कक्षा पास करने के पश्चात उन्होंने IIT JEE की परीक्षा दी और पहले ही अटेंप्ट में उन्होंने क्लीयर कर लिया। जब वह स्कूली शिक्षा कर रहे थे तब उन्हें पता चला कि पायलट बनने के लिए बहुत ज़्यादा पैसों की आवश्यकता होती है और उस समय उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ज़्यादा अच्छी नहीं थी इसलिए उन्होंने अपने इस सपने को छोड़कर सिविल इंजीनियरिंग करने का फैसला किया। IIT की परीक्षा पास करने के पश्चात उन्होंने IIT Kharagpur में एडमिशन लेकर सिविल इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त की।

सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद उनके माता–पिता चाहते थे कि गौरव तनेजा अमेरिका जाकर इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त करें लेकिन गौरव अपने सपने को पूरा करना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपना पायलट बनने का सपना अपने माता-पिता को बताया। हर माँ–बाप अपने बच्चे का उसके जीवन के हर पड़ाव में साथ देते हैं, उसी प्रकार गौरव तनेजा के माता-पिता ने भी उनका इस फैसले में साथ दिया। 2008 में सिविल इंजीनियरिंग ग्रेजुएशन होने के बाद उन्होंने Flight Instructor in North Texas Flight Academy(USA) से पायलट बनने के लिए कोर्स किया।

कोर्स करने के पश्चात 2011 में उन्होंने ट्रेनिंग के लिए CAE, Madrid, Madrid Spain(Flight School) में शामिल हुए। ट्रैनिंग पूरी करने के बाद इन्होंने IndiGo में फर्स्ट ऑफिसर के तौर पर काम करना शुरू किया। गौरव तनेजा की मेहनत की वजह से 2014 में IndiGo के कैप्टन बने। 2019 में उन्होंने Air Asia में पायलट की नौकरी करनी शुरू की। लेकिन कुछ महीने पहले Air Asia से कुछ निज़ी कंट्रोवर्सी के कारण इन्हें बर्खास्त कर दिया है।

गौरव तनेजा ने कुछ समय पहले Air Asia के खिलाफ अपने कुछ विचार रखे। उन्होंने सोशल मीडिया पर Air Asia के बारे में बताया कि “वह पायलट की कोई चिंता नहीं करती। Air Asia सुरक्षा को नज़र अंदाज़ करती है। Air Asia पायलट, पैसेंजर और एयरक्राफ्ट की सुरक्षा की कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती। उन्होंने बताया कि Air Asia पायलट के स्वास्थ्य की कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती। उन्हें बीमार पड़ने पर किसी प्रकार की कोई छुट्टी नहीं दी जाती। कोरोना महामारी के दौरान भी Air Asia सुरक्षा नीतियों का पालन नहीं कर रही।”

गौरव तनेजा की इस स्टेटमेंट देने के बाद Air Asia ने अपनी गलतियाँ नहीं मानी और गौरव तनेजा के सभी आरोपों को खारिज कर, गौरव को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। गौरव तनेजा केवल लोगों की सुरक्षा के लिए चिंतित थे इसलिए उन्होंने Air Asia के खिलाफ जाकर यह स्टेटमेंट दिया। भले ही गौरव तनेजा को नौकरी से निकाल दिया गया लेकिन उनके फॉलोवर्स और रिश्तेदारों ने उनका बहुत ज़्यादा साथ दिया।

DGCA ने इस मुद्दे पर जाँच करने का निर्णय लिया। DGCA की इस मुद्दे पर जाँच के बाद Air Asia गलत साबित हुआ और गौरव तनेजा सही साबित हुए। DGCA ने गौरव तनेजा की नौकरी वापिस की और इन्हें न्याय मिला।

गौरव तनेजा की यूट्यूबर के तौर पर सफलता (Gaurav Taneja as YouTuber)

गौरव तनेजा केवल सफल पायलट ही नहीं बल्कि यूट्यूबर के प्रोफेशन में भी सफलता हासिल की है। इन्हें कॉलेज के समय से ही बॉडीबिल्डिंग और फिट रहने का बहुत शौक था। वह खुद के स्वास्थ्य बहुत ज़्यादा ध्यान रखते थे और दूसरों को भी फिटनेस से संबंधित सलाह देने का शौक रखते थे। इसलिए 2016 में उन्होंने अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल खोला, जिसका नाम ‘FitMuscle TV’ रखा। इस चैनल पर उन्होंने फिटनेस कोच के रुप में इन्होनें लोगों को फिट रहने के लिए और बॉडीबिल्डिंग से संबंधित Video बनाई। आज इस चैनल पर गौरव तनेजा 359 Video अपलोड कर चुके हैं और इनके इस चैनल पर 2.05 मिलियन सब्सक्राइबर्स है।

पायलट होने के साथ-साथ गौरव तनेजा को ट्रैवलिंग का भी बहुत ज़्यादा शौक था इसलिए उन्होंने शुरुआत में ‘FitMuscle TV’ चैनल पर ट्रैवलिंग से संबंधित Video डाली। ऐसी Video गौरव के फॉलोअर्स को बहुत ज़्यादा पसंद आ रही थी और बहुत लाइक और व्यूज़ मिल रहे थे इसलिए उन्होंने ‘Flying Beast’ के नाम से एक और चैनल की शुरुआत की। गौरव तनेजा ने अपनी पत्नी ऋतु राठी तनेजा के साथ इस चैनल पर ट्रैवलिंग और डेली व्लॉग्स से संबंधित Video अपलोड की। उन्हें इस चैनल से भी काफी ज़्यादा सफलता प्राप्त हुई। आज गौरव इस चैनल पर 1000 वीडियोस डाल चुके हैं और 7.21 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ सफलता हासिल कर चुके हैं।

गौरव तनेजा गेमिंग करना भी बहुत ज़्यादा पसंद करते हैं इसलिए उन्होंने 8 जुलाई 2020 को ‘Rasbhari ke Papa’ नाम से चैनल की शुरुआत की। इस चैनल पर गौरव ने गेम खेलनी और स्ट्रीमिंग करनी शुरू की। आज इस चैनल पर 57 Video अपलोड कर चुके हैं और इनके 1.29 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।

गौरव तनेजा ने केवल पायलट के प्रोफेशन में ही नहीं यूट्यूब के प्रोफेशन में भी बहुत ज़्यादा सफलता प्राप्त की है।

गौरव तनेजा के सोशल मीडिया अकाउंट (Gaurav Taneja’s Social Media Accounts)

गौरव तनेजा के सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बहुत ज़्यादा संख्या में है लोग उन्हें बहुत ज़्यादा पसंद करते हैं। गौरव तनेजा केवल भारत में ही नहीं अन्य देशों में भी प्रसिद्ध है। गौरव तनेजा कई अभिनेता, अभिनेत्रियों और मशहूर हस्तियों से मिले हुए है। गौरव तनेजा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी मिल चुके हैं। गौरव तनेजा की सोशल मीडिया से संबंधित जानकारी इस प्रकार है:–

Social mediaUser IDFollowers
YouTube channel–1FitMuscle TV2.05M
YouTube channel–2Flying Beast7.21M
YouTube channel–3Rasbhari Ke Papa1.29M
Twitter@flyingbeast320608K
Instagram@taneja.gaurav3M
FacebookFlying Beast94K
Gaurav Taneja’s Social Media Accounts


गौरव तनेजा का नेट वर्थ (Gaurav Taneja’s Net worth)

गौरव तनेजा की आय का केवल एक स्रोत नहीं कई स्रोत है। वह पायलट की नौकरी, यूट्यूब चैनल, और ब्रांड एंडोर्समेंट के ज़रिए भी कमाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार गौरव की आय 20 से 25 लाख प्रतिमाह है। इनकी नेट वर्थ लगभग 35 से 40 करोड़ है।

LoudspeakerCarryminati – अजय नागर का जीवन परिचय

Loudspeakerसंदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय

तो ऊपर दिए गए लेख में आपने पढ़ा गौरव तनेजा का जीवन परिचय (Biography of Gaurav Taneja in Hindi), उम्मीद है आपको हमारा लेख पसंद आया होगा।

आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, अपने सुझाव या प्रश्न भी कमेंट सेक्शन में जा कर पूछ सकते हैं। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करना न भूले।

Author:

Bhawna

भावना, मैं दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में ग्रैजुएशन कर रही हूँ, मुझे लिखना पसंद है।