Carryminati- Ajey Nagar Biography In Hindi

Carryminati Ajey Nagar Biography In Hindi
Carryminati- Ajey Nagar Biography In Hindi | अजय नागर का जीवन परिचय

Ajey Nagar Biography In Hindi | अजय नागर का जीवन परिचय

आज कई युवा है जिन्होंने अपना भविष्य YouTube की दुनिया में बनाया है। YouTube आज लोगों की आय का स्रोत बन चुका है। YouTube से सफ़लता पाना इतना आसान भी नहीं लेकिन भारत में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने YouTube पर कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल की। उन यूट्यूबर्स में से एक अजय नागर हैं।

अजय नागर देशभर में ‘Carryminati’ के नाम से मशहूर हैं, इस नाम से अजय नागर लोगों के दिलों पर राज करते हैं। देश में शायद ही कोई ऐसा हो जिन्होंने अजय नागर की विडियो न देखी हो। इस पोस्ट में हम अजय नागर का जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर से संबंधित जानकारी और नेट वर्थ आदि के बारे में बताएंगे।

नामअजय नागर
उपनामCarryminati
जन्म तिथि12 जून 1999
जन्म स्थानफरीदाबाद, हरियाणा
उम्र22 साल (2022)
प्रोफेशनयूट्यूबर (Youtuber), रैपर(Rapper), गेमर (Gamer)
शैक्षिक योग्यताबारहवीं पास
स्कूलदिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School)
वैवाहिक स्थितिअवैवाहिक
जातिगुर्जर
पिता का नामविवेक नागर
माता का नामनहीं पता
भाई का नामयश नागर
यूट्यूब चैनल1. CarryMinati
2. CarryisLive
सॉन्ग लिस्ट1. Bye Pewdiepie
2. Trigger
3. Zindagi
4. Warrior
5. Yalgaar
नेट वर्थरिपोर्ट के अनुसार– लगभग29 करोड़
Information related to CarryMinati

अजय नागर कौन हैं? (Who is Ajey Nagar?)

अजय नागर भारत के सबसे मशहूर यूट्यूबर, हास्य निर्माता, रोस्टर, रैपर और Gamer हैं। अजय नागर को बचपन से ही गेम्स खेलने का बहुत शौक था। गेम के अलावा उन्हें गानों की रैपिंग करना भी बहुत पसंद था। इन्होंने यूट्यूब के प्रोफेशन में सफलता हासिल कर देश में नाम कमाया है और अजय नागर आज भारत के नामी Youtuber में एक हैं।

अजय नागर का जन्म और शिक्षा (Birth & Education of Ajey Nagar)

मशहूर यूट्यूबर अजय नागर उर्फ़ Carryminati का जन्म 12 जून 1999 को फरीदाबाद, हरियाणा में हुआ। वर्तमान में इनकी उम्र 22 वर्ष है। अजय नागर को बचपन से ही गेम खेलने का बहुत ज़्यादा शौक था और पढ़ाई में कम दिलचस्पी। अजय नागर की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) से की।

इनका मन ज्यादा पढ़ाई में नहीं लगता था 10वीं तक की शिक्षा पूरी करने के बाद 12वीं में जब इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कर रहे थे तो थोड़ा नर्वस हो गए और तत्पश्चात पढ़ाई न करने के कारण परीक्षा की चिंता और घबराहट होने लगी जिसकी वजह से इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा छोड़ दी और वे 12वीं के उस एग्जाम में शामिल नहीं हुए फिर उन्होंने अपना 12वीं की क्षिक्षा डिस्टेंस लर्निंग के द्वारा पूरी की।

अजय नागर का परिवार (Ajey Nagar’s Family)

अजय नागर गुर्जर परिवार से संबंध रखते हैं। इनके परिवार में 4 सदस्य है, माता–पिता, एक भाई और अजय नागर खुद। उनके पिता का नाम विवेक नागर है। माता से संबंधित सोशल मीडिया पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। अजय नागर के भाई का नाम यश नागर है जो इलेक्ट्रॉनिक्स म्यूज़िक प्रोडक्शन और गिटार का व्यवसाय करते हैं।

इनके माता पिता ने हमेशा से ही ज़िंदगी के हर पड़ाव में इनका साथ दिया। जब अजय नागर का मन पढ़ाई में नहीं लगता था तो इनके माता पिता ने इन्हें पढ़ाई करने की सलाह दी और जब अजय नागर ने पढ़ाई ड्रॉप करना चाहते थे तब भी उनके इस फैसले में साथ दिया।

अजय नागर का सफलता के लिए संघर्ष (Ajay Nagar’s Struggle & Success Story)

अजय नागर ने अपने करियर की शुरुआत यूट्यूब से की। अजय नागर बचपन से ही मशहूर होना चाहते थे इसलिए उन्होंने यूट्यूब को अपना जुनून बनाया। जब वह केवल 8 वर्ष के थे तब यूट्यूब चैनल बनाने के लिए प्रेरित हुए। यूट्यूब पर अक्सर वह फुटबॉल की विडियो देखते थे। 8 साल की उम्र में वह यूट्यूब चैनल खोलने के लिए प्रेरित हुए। 10 साल की उम्र में इन्होंने अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल खोला जिसका नाम ‘Stealth Fearzz’ रखा। अजय नागर फुटबॉल के काफी शौकीन थे इसलिए इन्होंने इस चैनल पर फुटबॉल के ट्रिक्स और टूटोरियल की वीडियो अपलोड करना शुरू किया।

अजय नागर ने इस चैनल पर Video डालना शुरू किया। इन्हें अन्य यूट्यूबर्स की तरह ज़्यादा अनुभव नही था और इनकी उम्र भी काफ़ी कम थी इसलिए शुरुआत में इनकी वीडियोस पर बहुत कम व्यूज़ आए। लोगों को उनकी यह Video पसंद नहीं आ रही थी और इस चैनल से उन्हें सफलता नहीं मिली इसलिए उन्होंने नया चैनल खोलने का निर्णय लिया। फिर उन्होंने 2014 में एक नए चैनल की शुरुआत की जिसका नाम ‘Addicted A1’ रखा। ‘Addicted A1’ चैनल पर उन्होंने गेम की Video डालना शुरू किया जिसमें वह खुद भी कमेंट्री करते थे। इस चैनल पर उन्होंने गेम की Video डालने के अलावा लोगों को मनोरंजित करने के लिए मशहूर अभिनेताओं की मिमिक्री करने की भी कोशिश की। उन्होंने इस चैनल पर बहुत मेहनत की और दो वर्षों के अंदर 150 से अधिक Video अपलोड की लेकिन उनका यह चैनल भी ग्रो नहीं किया।

इस असफलता के बाद वह जान चुके थे कि भले ही उनका चैनल ग्रो नहीं कर रहा है लेकिन लोगों को उनकी कमेंट्री पसंद आ रही थी। व्यूज़ कम आने की वजह से उन्होंने अपने चैनल का नाम ‘Addicted A1’ से ‘Leafyishere’ कर दिया। उन्होंने इस चैनल पर गेम रोस्टिंग Video डालना शुरु किया। वह Leafyishere के तरीके से प्रभावित थे इसलिए उन्होंने अपनी Video में उसी तरीके के प्रारूप के साथ बनाना चालू किया।

2015 में इन्होंने अपने इस चैनल का नाम ‘CarryDeol’ कर दिया। इस बार उन्होंने अपना खुद का वीडियो प्रारूप बनाया। फिर उन्होंने गेम रोस्टिंग Video ही डाली लेकिन उन Video को ‘Sunny Deol’ की मिमिक्री करके अपलोड करना शुरू किया। उन्होंने इस चैनल पर कई रोस्टिंग Video अपलोड की। धीरे–धीरे उनका यह चैनल ग्रो कर रहा था। उन्होंने ‘बीबी की वाइंस’(भुवन बाम) को रोस्ट किया। जब उन्होंने बीबी की वाइंस को रोस्ट किया तब उन्हें सफलता प्राप्त होनी शुरू हुई। भुवन बाम को उस समय काफी लोग एक प्रसिद्ध यूट्यूबर के रूप में जानते थे इसलिए बहुत लोगों ने अजय नागर की यह वीडियो देखी।

इस वीडियो से इनके चैनल पर व्यूज़ और सब्सक्राइबर्स बढ़ने लगे। इस वीडियो के कारण इनके जीवन में एक नया टर्निंग पॉइंट आया और इनकी सफलता की शुरुआत हुई। इस वीडियो के वायरल होने के बाद इन्होंने इस चैनल का नाम ‘CarryDeol’ से ‘CarryMinati’ कर दिया। देखते ही देखते ‘Carryminati’ चैनल की Video प्रसिद्ध होने लगी और इन्हें लोगों से बहुत ज़्यादा प्यार मिला। इन्हें 2017 में 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स पूरे करने पर गोल्ड प्ले बटन भी मिला। अजय नागर के ‘Carryminati’ चैनल पर आज 34.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स है।

कामयाबी के बाद अजय नागर ने 2017 में एक और यूट्यूब चैनल की शुरूआत की जिसका नाम ‘CarryisLive’ रखा। इन्हें शुरू से गेमिंग का शौक था इसलिए इस चैनल पर पर वीडियो गेम खेलते हुए लाइव स्ट्रीम की। इनका यह चैनल भी ग्रो करने लगा। वह ‘Carryminati’ चैनल के कारण लोग इन्हें बहुत अच्छे से जानने लगे थे और इन्हें बहुत ज़्यादा पसंद करते थे इसलिए ‘CarryisLive’ से भी इन्हें बहुत जल्दी सफलता प्राप्त हुई। आज ‘CarryisLive’ चैनल पर 10.7 मिलियन सबस्क्राइबर्स है। अजय नागर ने अपने जीवन में कामयाबी हासिल करने के लिए मेहनत की है इसी वजह से वह आज इस मुकाम पर है। भारतीय Youtubers में से केवल अजय नागर ही ऐसे यूट्यूबर है जो हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज से मिल चुके हैं।

‘Carryminati’ के नाम से आज अजय नागर को पूरे देश में लोग पहचानते हैं। लोग इनकी Video मनोरंजन के लिए देखते हैं। आज इनकी हर Video पर मिलियन व्यूज़ आते हैं। केवल भारत में ही नहीं अन्य देशों में भी इनके बहुत सारे फैंस है।

अजय नागर सॉन्ग लिस्ट (Ajey Nagar’s Songs List)

Song NameYear
Bye Pewdiepie2019
Trigger2019
Zindagi2020
Warrior2020
Yalgaar2020
Ajey Nagar’s Songs List

अजय नागर को रैपिंग करने का भी शौक है। सफलता पाने के पश्चात इन्होंने कई सॉन्ग रैप (Rap) किए हैं। जनवरी 2019 में इन्होंने PewDiePie के खिलाफ़ एक diss सॉन्ग बनाया, जिसका नाम “Bye PewDiePie” था। यह गाना PewDiePie VS T–Series के संदर्भ में था। इस गाने को लोगों ने बहुत ज़्यादा प्यार दिया और कुछ ही घंटो में 5 मिलियन व्यूज़ आए।

इसके बाद और भी कई गाने बनाए: ट्रिगर, ज़िंदगी वॉरियर और यलगार। यलगार (Yalgaar) गाने को भी बहुत ज़्यादा प्यार मिला है। इस गाने पर केवल 24 घंटों में 40 मिलियन व्यूज़ और 50 लाख से ज़्यादा लाइक मिले। वर्तमान में इस गाने पर 282 मिलियन व्यूज़ हैं।

अजय नागर के सोशल मीडिया अकाउंट (Ajey Nagar’s Social Media Accounts)

इनके सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर काफी ज़्यादा मात्रा में फॉलोवर्स है। यूट्यूब के दो चैनल है: Carryminati और CarryisLive। दोनों ही चैनल पर मिलियन में सनस्क्राइबर्स है। इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर भी लाखों में फॉलोवर्स हैं। सोशल मीडिया से संबंधित जानकारी इस प्रकार है:–

Social mediaUser IDFollowers
YouTube Channel– 1Carryminati34.6M
YouTube Channel–2CarryisLive10.7M
Instagram@carryminati14.5M
Twitter@CarryMinati2.8M
FacebookCarryMinati2.2M
Ajey Nagar’s Social Media Accounts


अजय नागर की नेट वर्थ (Ajey Nagar’s Net worth)

अजय नागर की आय का मुख्य स्रोत यूट्यूब है। रिपोर्ट की माने तो उनके अनुसार इनकी नेट वर्थ $4 मिलियन है जो कि भारतीय रुपयों में 29 करोड़ है। इनके पास दो फॉर्च्यूनर कार है। आज इनकी कड़ी मेहनत के बल पर इन्होंने सफलता हासिल की है और दूसरों के लिए भी रोल मॉडल साबित हुए हैं।

Loudspeakerप्राजक्ता कोली का जीवन परिचय

Loudspeakerसंदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय

Loudspeakerसोनू शर्मा की जीवनी

तो ऊपर दिए गए लेख में आपने पढ़ा अजय नागर का जीवन परिचय (Biography of Carryminati- Ajey Nagar in Hindi), उम्मीद है आपको हमारा लेख पसंद आया होगा।

आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, अपने सुझाव या प्रश्न भी कमेंट सेक्शन में जा कर पूछ सकते हैं। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करना न भूले।

Author:

Bhawna

भावना, मैं दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में ग्रैजुएशन कर रही हूँ, मुझे लिखना पसंद है।