Sonu Sharma Biography In Hindi

Sonu Sharma Biography In Hindi
Sonu Sharma Biography In Hindi | सोनू शर्मा की जीवनी

Sonu Sharma Biography In Hindi | सोनू शर्मा की जीवनी

हम मोटिवेशन के लिए यूट्यूब पर कई प्रसिद्ध यूट्यूबर्स के चैनल देखते हैं। आपने मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा का नाम भी सुना होगा। जिन्हें सोनू शर्मा के बारे में नहीं पता उन्हें बता दें कि सोनू शर्मा एक प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर के रुप में जाने जाते हैं। सोनू शर्मा केवल मोटिवेशनल स्पीकर ही नहीं बल्कि नेटवर्क मार्केटिंग के करियर में भी सफलता हासिल कर चुके हैं। नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता न मिलने पर अक्सर लोग हार मान कर बैठ जाते हैं। लेकिन सोनू शर्मा ने अपने जीवन में वित्तीय संबंधी समस्याओं का सामना किया। इसके बावजूद नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में सफलता हासिल कर नाम कमाया। सोनू शर्मा कॉरपोरेट ट्रैनर और मशहूर बिजनेस मैन भी है। आजकल सफलता हर कोई पाना चाहता है लेकिन कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं जो दूसरों की सफलता को देख खुश हो। लेकिन एक प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा जो लोगों को सफलता की सीढ़ी चढ़ने के लिए रास्ते बताते हैं और उन्हें अपने जीवन का लक्ष्य पूरा करने के लिए मोटिवेट करते हैं। आज हम इस पोस्ट से सोनू शर्मा के जीवन परिचय तथा उनकी सफलता की जानकारी देंगे।

सोनू शर्मा का जन्म (Birth of Sonu Sharma)

11 नवंबर 1981 को सोनू शर्मा का जन्म हरियाणा राज्य के‌ शहर फरीदाबाद में हुआ। इनका जन्म एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ। मध्यवर्गीय परिवार से संबंध रखने के कारण सोनू शर्मा न तो ज़्यादा गरीब थे और न ही अमीर थे। सोनू शर्मा ने अपने जीवन में कई आर्थिक परेशानियों का सामना किया है। वह आर्थिक परेशानियों के चलते अपनी शिक्षा पर भी ध्यान नहीं लगा पाते थे। इन परेशानियों की होने के बावजूद आज नेटवर्क मार्केटिंग की दुनिया में सोनू शर्मा ने अपना नाम रोशन किया। आर्थिक समस्याओं के चलते उनका शुरूआती जीवन साधारण रूप से बीता।

सोनू शर्मा के परिवार संबंधित जानकारी (Sonu Sharma’s Family Information)

 सोनू शर्मा का बचपन हरियाणा राज्य के छोटे से शहर फरीदाबाद में बीता। जैसा कि बताया गया है कि वह एक मध्यवर्गीय परिवार से संबंध रखते थे। इनके परिवार के सदस्यों में इनके माता-पिता, इनकी पत्नी और बच्चे हैं। उनके माता-पिता से संबंधित कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। 30 अप्रैल 2006 में इनकी शादी हो गई थी। उन्होंने भुवनेश्वर की रहने वाली लड़की से शादी की जिनका नाम स्वाति शर्मा है। दोनों की दो बेटियाँ भी हैं, माता–पिता अपनी इन बेटियों पर बहुत गर्व करते हैं।

सोनू शर्मा की शिक्षा (Sonu Sharma’s Education)

शिक्षा संबंधित जानकारी की बात करें तो सोनू शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा साधारण रूप से हुई। आरंभिक शिक्षा के बाद दयानंद पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद से उन्होंने अपनी 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई संपन्न की। उन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम से अपनी शिक्षा की। वह पढ़ाई में कम रुचि रखते थे इसलिए उनके परिवार के सदस्य उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहते रहते थे। भले ही वह पढ़ाई में होशियार नहीं थे लेकिन वह काफी समझदार थे।

स्कूलिंग शिक्षा होने के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ आ गए। चंडीगढ़ आने के बाद इन्होंने डीएवी (DAV) कॉलेज, चंडीगढ़ में एडमिशन लिया और अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी की। स्नातक की शिक्षा होने के बाद घर में चल रही आर्थिक समस्याओं का समाधान निकालने के लिए उन्होंने बच्चों को ट्यूशन क्लासेस देना शुरू किया। उन्होंनें चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रखी थी इसलिए बच्चों को गणित और अकाउंटेंट की शिक्षा दी। लगभग 4 साल तक उन्होंने बच्चों को ट्यूशन देकर पैसा कमाया। इस तरह सोनू शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत की। जीवन में उन्होंने कई तरह की चुनौतियों का सामना किया।

सोनू शर्मा की सफलता यात्रा (Success Journey of Sonu Sharma)

शुरुआत से ही उनके मन में सफलता पाने करने की इच्छा और प्रेरणा थी। बच्चों को ट्यूशन देते समय भी वे यह सोचते रहते थे कि अमीर कैसे बना जाए और पैसा कैसे कमाया जाए। वह दूसरों को भी जीवन में कुछ कर दिखाने की सलाह देते थे।

सोनू शर्मा ने सफलता की सीढ़ी चढ़ने के लिए 14 सितंबर 2005 में एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ कार्य करना शुरू किया जिसका  नाम Naswiz Retails Pvt Ltd है। कंपनी में शामिल होने से पहले सोनू शर्मा को नेटवर्क मार्केटिंग संबंधित ज़रा सी भी जानकारी नहीं थी वह इस क्षेत्र में एकदम नए थे। उन्होंने कंपनी से जुड़ने के पहले नेटवर्क मार्केटिंग से संबंधित जानकारी प्राप्त की और फिर अपना करियर नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में बनाया।

सोनू शर्मा दिमाग से बहुत होशियार और चीजों को जल्दी सीखने वाले व्यक्ति हैं। नेटवर्क मार्केटिंग क्षेत्र में कदम रखने के बाद उन्होंने इस बिजनेस की शुरुआत की। शुरुआत में इन्होंने 16 दिनों में 26000 रुपए कमाए। इसके बाद जैसे-जैसे समय बीतता गया इनकी आय बढ़ती गई। 3 से 4 महीने के बाद इनकी आय 5 से 7 लाख प्रतिमाह हो गई।

सोनू शर्मा को धीरे-धीरे सफलता प्राप्त हुई। नेटवर्क मार्केटिंग करना आसान नहीं है। 95% लोग नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में केवल लालच के लक्ष्य से आते हैं इसलिए वह सफलता प्राप्त नहीं कर पाते और हार मान कर छोड़ देते हैं। सफलता न प्राप्त करने का कारण लालच होता है यह लोग बिजनेस के कॉन्सेप्ट्स समझने की कोशिश नहीं करते केवल पैसे का लालच रखते हैं। लोगों को सोनू शर्मा से प्रेरणा मिलती है कि सफलता प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प लेना ज़रूरी है। धीरे धीरे सोनू शर्मा ने नेटवर्क मार्केटिंग में केवल 2 साल में जबरदस्त सफलता हासिल कर ली और करोड़पति बन गए। 

वह Naswiz Retails Pvt Ltd कंपनी में काम करते-करते टॉप अचीवर (Top Achiever) बने। मध्यवर्गीय परिवार से संबंध रखने वाले सोनू शर्मा ने अमीरी वर्ग की दुनिया में कदम रखा। कहते हैं न कि ‘अगर आप गरीब पैदा हुए हैं तो उसमें आपका कोई दोष नहीं है लेकिन यदि आप गरीब मरते हैं तो उसमें आपका दोष है’। इन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में खूब नाम कमाया। 17 अप्रैल 2009 को सोनू शर्मा ने डायनामिक इंडिया ग्रुप की स्थापना भी की। 2015 में उन्होंने अपनी खुद की कमाई से महंगी और लग्जरी मर्सिडीज गाड़ी खरीदी।

सोनू शर्मा अपने सेमिनार भी आयोजित करते हैं। जिनके ज़रिए वह लोगों को सफलता की सीढ़ी चढ़ने का रास्ता बताते हैं और उन्हें हमेशा मोटिवेट करते हैं। लोग सोनू शर्मा को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं उन्हें रोल मॉडल मानते हैं। सोनू शर्मा को कभी अंदाजा भी नहीं था कि आज इतने मशहूर हो जाएंगे कि उनके एक सेमिनार से लाखों रुपए कमा लेंगे। लोग उनके सेमिनार के लिए महंगी से महंगी रजिस्ट्रेशन फीस देने को तैयार है। लोगों को सोनू शर्मा की बातें बहुत प्रभावित करती है और हमने जीवन में कुछ कर दिखाने की प्रेरणा देती हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग के अलावा यूट्यूबर के रूप में सफलता यात्रा (Sunu Sharma Success Journey as a YouTuber)

नेटवर्क मार्केटिंग के अलावा वह यूट्यूब चैनल से भी कमाते हैं। अपने यूट्यूब चैनल के ज़रिए वह लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता हासिल करने के तरीके बताते हैं और मोटिवेट करते हैं। कई युवा इनके विचारों को अपनाकर आज बड़े बड़े बिजनेसमैन बन चुके हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल पर बिजनेस कैसे किया जाए, कैसे शुरुआत की जाए और अपने चैनल पर हर तरह की समस्याओं का समाधान बताते हैं। इनके यूट्यूब चैनल पर 8.63M सब्सक्राइबर्स है। भारत में सोनू शर्मा प्रसिद्ध यूट्यूबरो में से एक माने जाते हैं। 58 करोड़ से भी ज़्यादा लोग इन्हें देख चुके हैं और आपने भी कभी न कभी इनकी videos जरूर देखी होगी। केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में अन्य देशों में भी सोनू शर्मा को लोग जानते हैं, इनके व्यक्तित्व से लोग प्रभावित होते हैं।

सोनू शर्मा सोशल मीडिया (Sonu Sharma Social Media Accounts)

इनके सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर फॉलोअर्स बहुत ज्यादा मात्रा में है। इन्हें लोग सुनना पसंद करते हैं। यूट्यूब पर बिजनेस संबंधित और मोटिवेशन संबंधित वीडियोस अपलोड करते हैं। इनके सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर फॉलोअर्स इस प्रकार है:–

Social mediauser IDFollowers
YouTube channelSonu Sharma8.63M followers
FacebookSonu Sharma8.3M followers
Twitter@OfficeSSharma67.3k followers
Instagram@Officesonusharma1.9M followers
Sonu Sharma Social Media

सोनू शर्मा नेट वर्थ (Sonu Sharma Net Worth)

सोनू शर्मा का शुरुआती जीवन गरीबी में बीता लेकिन सफलता प्राप्त करने के बाद वह बहुत अमीर हो गए और आज वह बहुत ज्यादा आय प्राप्त करते हैं। आय प्राप्त करने के कई स्रोत हैं। इनकी आय का मुख्य स्रोत यूट्यूब चैनल और नेटवर्क मार्केटिंग है। नेटवर्क मार्केटिंग के ज़रिए वह लाखों रुपए कमाते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग के अलावा सोनू शर्मा यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, जिसके सब्सक्राइबर्स बहुत ज़्यादा मात्रा में हैं। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि यूट्यूब के ज़रिए भी वह लाखों रुपए की कमाई करते हैं। प्रतिमाह कम से कम 5,00,000 से 7,00,000 तक कमाते हैं हालाँकि इसका कोई प्रमाण नहीं है। 2022 में प्रमाणों के अनुसार सोनू शर्मा की नेट वर्थ (Sonu Sharma Net Worth) $6 मिलियन (करीब 45 करोड़ रुपये) है। सोनू शर्मा अपने एक Motivational Session के लिए कई लाखों रुपए लेते हैं। इनके पास एक समय पर ₹100 तक नहीं होते थे और आज यह एक Motivational Session के लिए ₹5,00,000 लेते हैं। सोनू शर्मा बहुत तेज़ी से अमीर हो रहे हैं। पिछले वर्ष उनकी नेट वर्थ $4 मिलियन थी और आज यह कई गुना बढ़ गई है। 

व्यक्तित्व से भी इनका स्वभाव काफी अच्छा है। सोनू शर्मा अपने आय का थोड़ा हिस्सा गरीबों के कपड़ों, खाने-पीने और उनके भविष्य के लिए भी दान करते हैं। इससे पता चलता है कि वह काफी दयावान है।

सोनू शर्मा के अनमोल विचार (Amazing Thoughts of Sonu Sharma)

सोनू शर्मा के जीवन की कहानी सुनकर हमें भी अपने जीवन की नई दिशा निर्धारित करनी चाहिए। हमें अपने जीवन में सफलता के लिए संघर्ष करना चाहिए। उन्होंने अपने मोटिवेशनल भाषणों में कई प्रेरणादायक विचारों को बोला है। जिनमें से कुछ इस प्रकार है:–

1. संघर्ष में आदमी हमेशा अकेला होता है, सफलता में दुनिया उसके संग चलती हैं।

2. अच्छी किताबें व अच्छे लोग जल्द समझ नहीं आते उन्हें पढ़ना पड़ता है।

3. जब आप स्वयं पर यकीन करने लगते हो, तो जीवन में चमत्कार होने लगते हैं।

4. अगर जीवन में बड़ा बनना है तो बड़े बनने के लिए तड़पना ही होगा।

5. तुम बस पैसे बनाओ, रिश्ते लोग खुद ब खुद बनाएंगे।

Loudspeakerफ़िराक़ गोरखपुरी की जीवनी

Loudspeakerएलन मस्क की जीवनी

तो ऊपर दिए गए लेख में आपने पढ़ा सोनू शर्मा की जीवनी (Biography of Sonu Sharma in Hindi), उम्मीद है आपको हमारा लेख पसंद आया होगा।

आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, अपने सुझाव या प्रश्न भी कमेंट सेक्शन में जा कर पूछ सकते हैं। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करना न भूले।

Author:

Bharti
Bharti

भारती, मैं पत्रकारिता की छात्रा हूँ, मुझे लिखना पसंद है क्योंकि शब्दों के ज़रिए मैं खुदको बयां कर सकती हूं।