HINDI KAVITA: हरतालिका तीज गीत

Last updated on: September 20th, 2020

हरतालिका तीज गीत

उमर हो लंबी मेरे सजन की सजा रहे संसार
सदा सुहागन सौभाग्यवती का आया हरतालिका तीज त्यौहार,

1. चौक पुराऊँ मंगल गाउँ सजाऊँ बंदनवार,
बनाकर बेदी स्वर्ण कलश की बुलाऊं मैं निज द्वार,
महादेव सँग पार्वती ले गणपति सँग कर्तिकेय,
के पधारो सब परिवार चौक सिंहासन बैठाकर चरण धुलाऊँ गंगा धार,
सदा सुहागन सौभाग्यवती का आया हरतालिका तीज त्यौहार।

2. रोली टीका अक्षत माला पुष्प चढ़ाऊँ मदार,
धूप दीप नैवेध आरती गाऊं मंगलचार,
फल मिस्ठान का भोग लगाऊं स्तुति करूं आरती उतार,
बनकर संगिनी अपने पिया की कर सोलह श्रंगार,
भक्ति भाव से अभिसिंचित हो दासी रही पुकार,
एक यही मनोकामना सुनलो अर्ज हमार,
साथ पिया का सात जन्म तक बना रहे हमार,
रिद्धि सिद्धि और वृद्धि हो जीवन में आऐं खुशियों अपार,
चरण कमल में वंदना करती हूँ बारम्बार।

3. बिंदिया चूड़ी मेहंदी लाली और गले का हार,
भरी रहे सुहाग सिंदूर से मांग सदा ही हमार,
हर वर्ष ही उपवास सदा मैं करती रहुँ हर बार,
सदा सुहागन सौभाग्यवती का आया हरतालिका तीज त्यौहार,
उमर हो लंबी मेरे सजन की मेरा सजा रहे संसार।

Read Also:
मंजिल को पाना है
Hindi Kavita: बहन

अगर आप की कोई कृति है जो हमसे साझा करना चाहते हो तो कृपया नीचे कमेंट सेक्शन पर जा कर बताये अथवा contact@helphindime.in पर मेल करें.

1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (1 votes, average: 5.00 out of 5)
Loading...

About Author:

सोनल उमाकांत बादल , कुछ इस तरह अभिसंचित करो अपने व्यक्तित्व की अदा, सुनकर तुम्हारी कविताएं कोई भी हो जाये तुमपर फ़िदा 🙏🏻💐😊