HINDI KAVITA: M. S. DHONI

https://helphindime.in/hindi-kavita-m-s-dhoni/
Image Source: Social Media

महेंद्र सिंह धोनी | Mahendra Singh Dhoni

जो अनहोनी को कर दे होनी
वही तो था महेंद्र सिंह धोनी ।

जिसका हुआ करता था शुभ अंक सात
करता था अटल निर्णय और सही बात ।

आए  तो थे बहुत सारे क्रिकेटर
मगर ना हुआ कोई तुझ से बेटर ।

तुम्हीं ने दिलाया भारत को तीनों फॉर्मेट में कप
तेरे ही नेतृत्व में जीता भारत 2011 वर्ल्ड कप ।

तेरे ही नाम थे महान बल्लेबाज, विकेटकीपर
तेरे सामने चल नहीं पाते अच्छे खासे धुरंधर ।

तुझे ही कहते हैं लोग किंग सिक्सरकैसे कोई भूलेगा तेरा शॉट हेलीकॉप्टर ।
कैसे कोई भूलेगा तेरा वह अपील पक्का आखिरी गेंद पर तूने जो लगाया है छक्का ।

तू जो सामने होता तो विरोधियों के लिए था प्रलय
शायद ही विफल हो पाए तेरा लिया हुआ निर्णय ।

अपनी काबिलियत पर फैंस के दिलों में राज किया
इतनी भी जल्दी क्या थी तूने फैंस को नाराज किया ।

आप जो कह गए क्रिकेट को अलविदा
आपकी कमी  खलेगी बहुत ही ज़्यादा  ।

Read More:
All HINDI KAVITA

अगर आप की कोई कृति है जो हमसे साझा करना चाहते हो तो कृपया नीचे कमेंट सेक्शन पर जा कर बताये अथवा contact@helphindime.in पर मेल करें.

1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (1 votes, average: 5.00 out of 5)
Loading...

About Author:
एम० एस० हुसैन
उत्क्रमित मध्य विद्यालय
छोटका कटरा 
मोहनियां कैमूर