Home Remedies for Ear Pain

Last updated on: October 26th, 2020

Man photo created by freepik – www.freepik.com

कान के दर्द का घरेलू उपाय | Home remedies for ear pain

आजकल के संक्रमण के समय कान में दर्द होना स्वाभाविक है। जब भी हम कान को रुई (Cotton) या किसी नुकीली चीज़ जैसे माचिस की तीली, पेन, सुई आदि से साफ़ करते हैं तो कान में चोट पहुंचने के कारण उसमे दर्द का एहसास होने लगता है। कभी कभी कान में दर्द जुखाम का होना , वैक्स का होना , दांत में दर्द के कारण , नहाते वक़्त साबुन या शैम्पू का पानी चला जाने के कारण भी होता है, आइये जानते है कान के दर्द को घर बैठे घरेलु नुस्खों के द्वारा कैसे पल भर में दूर करें।

कान दर्द से छुटकारा

० सरसों का तेल (Mustard oil)
सरसो के तेल को धीमी आँच में गरम करे फिर थोड़ा ठंडा होने पर उसे एक कान में डालें फिर दूसरे कान में डालने से पहले 10 से 15 मिनट रुक कर डाले | सरसो का तेल कान में जमे मैल को धीरे-धीरे बाहर कर देगा और इस प्रक्रिया से कान पूर्णता साफ़ हो जायेगा |

० मेंथी
मेथी के दानों को पीसकर पेस्ट बना लें फिर देसी गाय के दूध में मिला कर दिन में 2-4 बूंद डालने से कान में हो रहे संक्रमण से शीघ्र राहत मिलती है |

० नीम (Neem)
नीम की पत्तियों को पीस कर उसका अर्क निकाल लें फिर उसको 3-4 बूंद कान में डाले , इससे कान दर्द में राहत मिलती है |

० अजवायन
सरसो के तेल में अजवायन डाल कर गरम करें और फिर ठंडा होने पर कान में डालने से कान के दर्द में राहत मिलती है |

० बेल का पेड़
बेल के पेड़ की जड़ को धुप में सूखा ले फिर उसे कूट कर नीम के तेल में डाल कर पका लें फिर उसको दिन में 3 से 4 बार कान में डालने से कान का संक्रमण कम होता है |

० नमक (Salt)
पानी में एक चुटकी नमक डाल कर धीमी आंच में गर्म कर लें फिर रुई की मदद से कान में डालें और 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें |

० अदरक (Ginger)
अदरक का रस निकाल कर जैतून के तेल में मिला कर कान में डालने से जल्दी ही कान के दर्द में राहत मिलती है |

० पिपरमिंट
पिपरमिंट की ताज़ी पत्तियों का रस निकाल कर 4 से 5 बूंद कान में डालने से दर्द में राहत मिलती है |

० लहसुन (Garlic)
लहसुन की कलियों को बारीक काट कर उससे सरसो के तेल में अजवायन , हींग , मेथी डाल कर पका लें ठंढा करके छान ले फिर दिन में 2 से 4 बार कान में डाले इससे संक्रमण में राहत मिलती है |

० ऑलिव ऑयल (Olive oil)
जैतून के तेल को गरम करके दिन में 5 से 6 बूँद कान में डालने से कान दर्द में शीघ्र राहत मिलती है |

० तुलसी (Tulsi)
तुलसी की पत्तियों का रस निकाल कर 5 से 6 दिन लगातार सुबह डालने से कान दर्द जड़ से चला जाता है|

बच्चों के कान दर्द का घरेलू उपाय

० आम (Mango)
आम के ताज़े पत्तो को पीस कर उसका अर्क निकाल लें और बच्चे के कान में 2 से 3 बूँद डाल दें , इससे कान दर्द में राहत मिलती है |

० प्याज (onion)
प्याज को तवा में गरम कर ले फिर उसे कुचल कर रस निकाल लें , फिर साफ़ रुई में भीगा कर कान में डाले इससे कान दर्द में राहत मिलती है |

कान के दर्द में इन चीजों से बचें (Avoid these things)

तेज ध्वनि जैसे डी.जे , हॉर्न , लाउडस्पीकर आदि से बचना चाहिए |
मुँह धुलते व नहाते वक़्त साबुन, शैम्पू व फेसवॉश के पानी को कान में जाने से बचाये |
किसी तेज़, नुकीली, धारदार चीज़ को कान में डालने या साफ़ करने से बचे |
नियमित कान की सफाई करे जिससे की कान में गन्दगी न जम सके |