Home Remedies for Piles

Last updated on: August 22nd, 2020

https://helphindime.in/home-remedies-for-piles-bawaseer-ka-ilaj-hindi/

बवासीर का घरेलू उपचार (Home remedies for Hemorrhoids/piles)
बवासीर दो प्रकार के होते हैं – अंदर की ओर और बाहर की ओर । अंदर की बवासीर में मस्से अंदर को होते हैं। गोल-चपटे उभरे हुए मस्से चने-मसूर के दाने के बराबर । कब्ज लगातार रहने की वजह से जब अंदर का मस्सा शौच करते समय जोर लगाने पर बाहर आ जाता हैं , तो मरीज दर्द से तड़प उठता है और अगर मस्से छिल जाएं तो जख्म भी होता हैं।

बाहर की बवासीर में मस्सा गुदा वाली जगह पर होता हैं ,इससे दर्द नही होता ,कभी – कभी मीठी खारिश या खुजली होती हैं।कब्ज होने पर इससे इतना खून आने लगता हैं कि मरीज खून देखकर घबरा जाता हैं।

बवासीर के लक्षण (Symptoms of Hemorrhoids/ piles)
बवासीर होने से मरीज का हाजमा खराब हो जाता हैं। भूख नहीं लगती ,कब्ज रहने लगती हैं। पेट में गैंस भी बनने लगती हैं। मेदा ,दिल ,जिगर कमजोर हो जाते हैं। आमतौर से शारीरीक कमजोरी हो जाती हैं। मसीज के मुंह पर हल्की सजन भी आ जाती  हैं।

मरहम बवासीर
वैसलीन सफेद 50ग्राम ,कपूर 6 ग्राम , सल्फाडायजीन की 3  गोली ,बोरिक ऐसिड 6 ग्राम । सबको बारिक करके वैसलीन में मिलाकर रात को सोते समय ,सुबह शौच जाने से पहले और दिन में एक बार रोजाना उंगली के साथ अंदर ,बाहर के मस्सों पर लगायें।

खूनी बवासीर (Home remedies for piles bleeding)
गैंदे के हरे पत्ते 10 ग्राम , काली मिर्च 5 दाने , कूंजा मिश्ची 10 ग्राम ,60 ग्राम पानी में रगड़कर छानकर 4 दिन तक एक – एक बार पिएं। गर्म चीजें न खाएं और कब्ज न होने दें।

नीचे दिए गए food से (Piles home remedies food) बवासीर का अचूक इलाज घर में ही संभव है।

बवासीर का घरेलू उपाय (How to treat Hemorrhoids/piles)
० नींबू से बवासीर का इलाज (Treatment with lemon)
दो कागजी नींबू काटकर 5 माशे देशी कत्था पीसकर नींबू के टुकड़े पर लगायें। रात भर ओस में रखें। सुबह खाली पेट रोजाना नियम से पन्द्रह दिन तक सेवन करें। उड़द की दाल ,मांस – मछली का परहेज करें,बवासीर में ही लाभ होगा।

नींबू का रस में अदरक और शहद मिलाकर सेवन करें।

० पके केले से बवासीर का इलाज (Treatment with banana)
पके केला को उबालें और दिन में दो बार सेवन करें। यह फायदा देता हैं।

० जीरा से बवासीर का इलाज (Treatment with cumin seed)
बादी बवासीर में दर्द और जलन होने पर जीरे के दानों को पानी के साथ पीसकर लेप बना लें। इसे मस्सों वाली जगह पर लगाएं।
खूनी बवासीर में जीरे को भूनकर मिश्ची के साथ पीस लें।
इसे दिन में 2-3 बार  1-2 ग्राम की मात्रा में मट्ठे के साथ लें।
तीन अंजीर एक गिलास पानी में भिगो दें।सुबह खाली पेट इसका सेवन करें। इसके पानी को भी पीने से काफी लाभ होता हैं।

० मट्ठा और अजवाइन (Whey and oregano)
मट्ठा और अजवायन एक गिलास छाछ में एक चौथाई अजवायन पाउडर और एक चम्मच काला नमक ( black salt) मिलाकर हर रोज़ दोपहर के खाने के साथ में सेवन करें।

० नारियल से पाइल्स का इलाज (Coconut for hemorrhoids)
नारियल की जटाओं को जलाकर राख या भस्म बना लें। इसे ताजे मट्ठे में मिलाकर सुबह खाली पेट नियमित रूप से पिएं।

पपीता से बवासीर का इलाज (Papaya for Hemorrhoids)
रात के भोजन में पपीता खाएं । इससे कब्ज नहीं होगी । इससे मल बाहर आने पर पीड़ा नहीं होगी।

50 ग्राम रीठे लेकर तवे पर रखकर कटोरी से ढ़क दें और तवे के नीचे आधा घंटा आग जलाएं।
रीठे भस्म हो जाएंगे । ठंडा होने पर कटोरी हटाकर बारीक करके रीठे की भस्म 20 ग्राम, कत्था सफेद 20ग्राम, कुश्ता 3 ग्राम सबको बारीक करके अच्छी तरह मिला लें। सुबह -शाम मख्खन में रख कर खायें। ऊपर से दूध पी लें। यह बढिया दवा हैं। खूनी ,बादी बवासीर को दूर करेगी।

गर्म पानी  से बवासीर का इलाज (Warm water remedy for piles)
बाथ टब (Sitz bath) में गर्म पानी डालकर 10-15 मिनट तक बैठें। यह बवासीर के दर्द और जलन में आराम पहुंचाती हैं।

ऑयल ट्रिटमेंट (Oil treatment for piles)
० बादाम का तेल (Almond oil)
शुद्ध बादाम के तेल में रूई को डुबा के बादी बवासीर के मस्सों पर लगाएं। यह सूजन और जलन कम करता हैं।

० जैतून का तेल (Olive oil)
जैतून का तेल बहुत फायदेमंद हैं ।इसको मस्सों पर लगाएं। दर्द से राहत मिलेगी।

० नीम का तेल (Neem oil)
नीम का तेल मस्सों पर लगाएं। उससे आपको दर्द और खुजली से राहत मिलेगी।

प्याज से बवासीर में राहत (Onion for Hemorrhoids)
दो प्याज को बालू में भूनकर या सेंककर छिलका उतार लें। इसका लेप बनाकर के मस्सों पर बांधने से बहुत लाभ होता  हैं।
प्याज की सब्जी बनाकर छाछ के साथ सेवन करने से भी खूनी बवासीर में लाभ होता हैं।
सफेद छाछ का सेवन करने से और ज्यादा लाभ होता हैं।
अगर आप खूनी बवासीर के कष्ट से राहत पाना चाहते हैं तो प्याज के सिरप का सेवन करें। 30 ग्राम बारीक पीसे प्याज में 60 ग्राम चीनी मिलाकर सेवन करने से काफी लाभ होता हैं।
माध्यम आकार के तीन से चार प्याज और 10-16 इमली की पत्तों को मिलाकर पीस लें। इसे 500मिग्रा की गोली बनाकर खाने से पेट साफ हो जाता हैं। कब्ज में राहत मिलती हैं।

परहेज (Food to avoid in piles)
गुड़, गोश्त(Meat), शराब, आम, अंगूर न खाएं और कब्ज न होने दें।

आधिक से आधिक पानी पीएं।