How to earn money online | ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
online paise kaise kamaye : ऑनलाइन पैसे कमाने के कई रास्ते है. पर आपका interest जिस भी field में हो उस पर focus कर के ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोचे।
क्यों की यदि आपने दूसरों को देखते हुए कोई ऐसा field सेलेक्ट कर लिए जिसमे आपका इंटरेस्ट नहीं है तो आप ज्यादा दिन उस काम को नहीं कर पाओगे और अंत में आपको वह काम छोड़ना पड़ेगा
इस तरह तो न आप अपने आप को खुश रख पाओगे न ही जो काम आप कर रहे थे उसके साथ न्याय कर पाओगे.
अब हम बात करते है पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीके (How to earn Money Online)
नीचे कुछ ऑनलाइन पैसे कमाए के मध्यम बताये गए है आप अपने इंटेस्ट के अनुसार इनको चुने और अपने पैशन को फॉलो करते हुए पैसे कमाए और सफल बने.
पैसे कमाने के कुछ प्लेटफॉर्म नीचे दिए गए हैं, जहाँ आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं:
नीचे कुछ ऑनलाइन पोर्टल्स/प्लेटफॉर्म्स बताये गये हैं जिनसे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है (Real ways to make money from home)
Freelancing
सबसे पहले जानने कि कोशिश करते हैं कि क्या होती है यह Freelancing ? क्यों है यह ऑनलाइन पैसे कमाने का अच्छा विकल्प, तो चलिए शुरू करते हैं
Freelancing क्या होती है?
Freelancing का मतलब अपने हुनर (Talent) का इस्तेमाल दूसरे की जरुरत को पूरा करने में करना और बदले में पैसे लेना.
आइये हम इसे एक example से समझते है.
मान लीजिये आप Game Developer है और किसी व्यक्ति को Game develop करना है. तो वह व्यक्ति आपको Game develop करने का ऑफर देता है आप उसका Game develop करते हैं और बदले में वह आपको पैसे ऑफर करता है तो यह process Freelancing कहलाता है.
Freelancing में आप अपने किसी भी हुनर के बदले पैसे कमा सकते है जैसे आप SEO expert हैं, Web Designing expert हैं. Mobile App Develop करने में माहिर हैं तो आप अपने talent का उपयोग पैसे कमाने में कर सकते हैं
Talent कैसा भी हो आज की डेट में बहुत सारी Websites & Online Platforms जो आपके talent के बदले ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका दे रहे हैं.
नीचे कुछ Websites & Online Platforms दी गयी है आप अपने talent के अनुसार इन web portals पर task search कर सकते है.
1. Fiverr
2. Upwork
3. Toptal
याद रहे online दुनिया में ऐसी बहुत से Freelancing Websites है, जहाँ पर आप अपने talent के अनुसार task चुन सकते हैं और ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.
Starting your own website
अगर आपको Technical Knowledge है तो अपनी अपनी खुद की वेबसाइट बना के उस से अच्छा पैसा कमा सकते है.
याद रहे कि आज की डेट में वेबसाइट डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट के लिए बहुत ज्यादा Technical होने की जरुरत नहीं. परंतु कंप्यूटर के basic knowledge आवश्यकता होती है.
अब बात करते है website से आप पैसे कैसे मिलेंगे, तो हम आपको बता रहे है नीचे कुछ तरीके है जिनसे आप ऑनलाइन वेबसाइट चला के पैसे कमा सकते है ये तरीके हैं.
1. Google Adsense
2. Affiliate Marketing
3. Sponsored Posts
4. Generating Leads
Affiliate marketing
Affiliate marketing kya hai? (Affiliate marketing In Hindi)
यदि आपका कोई ब्लॉग या ऑनलाइन पोर्टल/वेबसाइट है तो Affiliate marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का बेहतर विकल्प है. Market रिसर्च से यह पता चलता है को Google Adsense से भी ज्यादा पैसा आप Affiliate marketing से कमा सकते हैं.
यही मुख्य वजह कि Affiliate marketing आज ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक भरोसेमंद option बन के उभरा है. इसमें आपको कोई भी वास्तु किसी कस्टमर को डायरेक्ट नहीं बेचनी होती है बस आपको कई ऐसी वेबसाइट जो Affiliate Program को promote करती है वहां पर अकाउंट बनाना होता है और Affiliate Program Websites के products को अपने साइट पर लिंक करना होता है.
जब कोई भी व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर आता है और आपकी वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करते products purchase करता है तो आपको आपका कमीशन मिल जाता है.
Surveys, searches & reviews
Surveys, searches & reviews भी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा प्लेटफार्म है, इसमें कई कम्पनीज के टाइम-टाइम पर Surveys आते है जिन्हे fill करना होता है. या उनके products के reviews fill करने होते है.
बहुत सारी कम्पनीज ऐसा अपने products के promotion & brand building के लिए Surveys, searches & reviews कराती हैं. बहुत लोगों ने Surveys, searches & reviews से अच्छा पैस कमाने का दावा किया है.
Virtual assistant ship
आज के दौर पर companies अपने clients को quick और बेहतर सर्विस provide करने के उद्देश्य से Virtual assistant hire कर रहीं है.
Virtual assistant ship kya hai, इसको आसान भाषा में समझा जाये तो जैसे आपका कोई बिज़नेस है जिसमे आप कंप्यूटर sell करते हो. अब यदि आपका कस्टमर को कंप्यूटर से जुड़ा हुआ कोई issue आता है तो निश्चित तौर पर वह आपको कॉल करेगा। यदि आप बिजी होंगे और आप उसके सवालो के जवाब नहीं देंगे तो आप अपना customer खो देंगे.
लेकिन यदि आपने उसके queries के answer के लिए कोई Virtual assistant रखेंगे तो आपका कस्टमर खुश रहेगा और आपका बिज़नेस भी grow करेगा. इन्ही कारणों से Virtual assistant ship आज की date में boom पर है.
एक व्यक्ति जिसको technology, real estate, eCommerce, administration etc. का अच्छा ज्ञान है Virtual assistant से घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकता है।
Language translating
आज की दुनिया में सब कुछ Global है. लोग एक दूसरे की movies देखना पसंद करते है. उनके culture को जानने को उत्सुक रहते है. इन सब के बीच भाषा (Language) की बाध्यता को समाप्त किया जा रहा है.
इसीलिए Language translator की job का भी चलन है.
मुख्यतः Language translation में दो तरह के translation होते है:
1. किसी अन्य भाषा के documents को अपनी भाषा में translate करना
2. किसी audio/video फाइल को अपनी भाषा में translate करना
Language translator को कई भाषाओं की अच्छी पकड़ होनी चाहिए, इसके साथ उसको Technical होना और भी फायदेमंद है. उदाहरण के लिए एक कंपनी को Legal Experience अनुभव और लेखन में कौशल के साथ एक अनुवादक की आवश्यकता हो सकती है।
Online tutoring
Online Classes का चलन आज के दौर में जोरो पर है. Online Classes बढ़ने का मुख्य कारण लोगों का धीरे धीरे कम्प्यूटर्स/लैपटॉप से बढ़ता लगाव और data/internet का सस्ता होना माना जा रहा है.
Online tutoring के लिए आपको कंप्यूटर/लैपटॉप का अच्छा knowledge होना चाहिए साथ ही अपने मन पसन्द सब्जेक्ट्स को आप चुन कर Online Classes पढ़ा के अच्छा पैसा कमा सकते है.
Online Classes के द्वारा बहुत से लोग फुल टाइम/पार्ट टाइम दोनों ही तरह से पैसे कमा रहे है. इसमें कहीं जाने की जरुरत नहीं होती है अतः यह टाइम सेविंग
process है और अपने समय के अनुसार Online Classes दे कर अपनी existing जॉब के साथ भी अच्छा पैसा कमा सकते है.
कुछ website/portal जिन पर आप अपने video tutorial अपलोड कर के भी पैसे कमा सकते है यह platforms हैं
1. Udemy
2. Unacademy
3. YouTube
Web designing
आज की तारीख में इंटरनेट पर दुनिया की सारी जानकारी उप्लब्ध है, इसके लिए लाखो websites हैं जो इंटरनेट पर हमको विभिन्न प्रकार की जानकारी उप्लब्ध कराती हैं.
इन websites के look & feel में समय-समय पर बदलाव की जरुरत होती है. look & feel में बदलाव मतलब websites कैसी दिखे इसमें भी कुछ टाइम पर बदलाव किये जाते है. websites के look & feel में बदलाव को वेब डिज़ाइनर करता है.
इसलिए समय-समय पर वेब डिजाइनर की जरूरत पड़ती है. नीचे कुछ portals दिए गए है जिन पर जा कर वेब डिज़ाइनर के work के लिए apply किया जा सकता है
Online paise kaise kamaye website:
1. WorkIndia
2. https://www.guru.com/
3. https://www.freelancer.in/
4. odesk
online paise kaise kamaye app (Best Money Earning Apps)
India में बहुत से ऐप है जिससे कि आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है
- Meesho – Products को resale कर पैसे कमाए
- Google Opinion Rewards – Paid Surveys कर पैसे कमाए
- Loco – खेलो और जीतो
- Frapp – यह स्टूडेंट के लिए money earning app है
- TagMango – Social Media से पैसे कमाए
नीचे कुछ अन्य माध्यम भी दिए गए ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए:
- Social media management, strategy
- Web designing
- Content writing
- Blogging
- YouTube
Note: लेखक ने अपनी knowledge से उपरोक्त जितने भी online पैसे कमाने के तरीके बताये है यह लेखक के खुद के विचार हैं, किसी भी ऑनलाइन पैसे कमाने के माध्यम से जुड़ने से पहले खुद भी रिसर्च करे. कई बार लोग खुद की गलतियों से ऑनलाइन ठगी या धोखाधड़ी के शिकार भी हो जाते है।
पाठको से निवेदन है उपरोक्त किसी भी जालसाजी से खुद को बचाये और किसी भी website/apps के साथ अपने credit/debit card number, PIN, OTP शेयर न करे और सुरक्षित रहे.
किसी भी तरह के नुकसान के लिए https://helphindime.in/ वेबसाइट और लेखक जिम्मेदार नहीं होंगे।
Livegovjob is a leading Job site for Freshers who seek employment opportunities in both Private and Government sectors in India. Livegovjob – We provides you all the latest official Sarkari Result, सरकारी रिजल्ट्स, Online Forms, Sarkari Naukri Jobs in various sectors such as Railway, Bank, SSC, Army, Navy, Police, UPPSC, UPSSSC & other sarkari job alerts at one place in 2020 -21.
sarkari result