How to save electricity

Business photo created by evening_tao – www.freepik.com

How to save electricity | बिजली बिल बचाने के गुर

आज के समय में आर्थिक मंदी को आधार मानकर देखा जाए तो बिजली बचाना अत्यंत आवश्यक है। जब बिजली बिल वाला हमारे हाथों में एक लंबा चौड़ा बिल थमा कर चला जाता है तब हमें यह एहसास होता है कि बिजली बचाना आज के समय में कितना अधिक उपयोगी है एवं यह किस प्रकार हमें आर्थिक रूप से प्रभावित करता है।

अगर हम बिजली बचाने पर शुरू से ध्यान देते तो इस तरह के भारी भरकम बिजली के बिल से बचा जा सकता है और अपनी मेहनत के पैसे बचाये जा सकते हैं।

इस बढ़ती हुई बिजली बिल या बेमतलब इस्तेमाल की जाने वाली बिजली की रोकथाम पूरी दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बनकर सामने आ खड़ी हुई है। आखिर ऊर्जा किसी भी रूप में हो परंतु ऊर्जा का दुरुपयोग सही नहीं है।

अगर देखा जाए तो बढ़ती हुई बिजली बिल को कम करना हमारी बहुत बड़ी जरूरत है तथा बिजली के अधिक दुरुपयोग को रोकना हमारा बहुत बड़ा कर्तव्य बनता है।

आज के समय में बिजली बचाना आवश्यक क्यों है ?

बिजली का अधिक प्रयोग करने से प्राकृतिक संसाधनों में कमी आने लगती है क्योंकि बिजली बनाने के लिए कोयले का इस्तेमाल होता है और अधिक कोयले का इस्तेमाल करने से कोयले की खपत अधिक होने लगती है, जो आने वाले भविष्य के लिए खतरे से खाली नहीं है।

यदि अधिक मात्रा में बिजली का इस्तेमाल हम ना करें तो बिजली की अधिक बचत होगी जिसके वजह से हमें दूसरे राज्यों से महंगे दामों पर बिजली नहीं खरीदनी पड़ेगी।

बिजली के अधिक इस्तेमाल करने से विश्व में ग्लोबल वार्मिंग अर्थात वैश्विक उष्णता की समस्या भी बढ़ जाती है जिससे पृथ्वी पर प्राणी जगत के लिए कई प्रकार के खतरे उत्पन्न हो जाते हैं। अतः यह आवश्यक है कि प्रत्येक मनुष्य को बिजली की खपत पर ध्यान देना चाहिए एवं इस की बचत के विषय में सोचनी चाहिए ताकि कहीं ना कहीं देश की आर्थिक स्थिति पर अधिक बल ना पड़े।

बिजली का प्रयोग सही प्रकार से करने से हमें बिजली बिल भी कम देने की जरूरत होती है। यदि हम अत्यधिक मात्रा में बिजली का प्रयोग करेंगे, तो बिजली बिल से संबंधित आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।

बिजली के अनावश्यक उपयोग को कैसे रोके? (how to save electricity at home)

बिजली के बचाव के लिए हमें सभी बिजली से चलने वाले उपकरणों की जांच समय-समय पर कराते रहना चाहिए क्योंकि बिजली के कुछ उपकरण ऐसे भी होते हैं जो समय के साथ बिजली की खपत बढ़ा देते हैं और इसी वजह से हमे भारी भरकम बिल का बोझ उठाना पड़ता है।

ऐसी स्थिति में यह आवश्यक होता है कि अधिक बिजली अवशोषित करने वाले उपकरणों को या तो ठीक करवाना चाहिए अथवा उन उपकरणों को बदल कर नए उपकरण ले आना चाहिए। इस तरह से हम बिजली व अपने धन दोनों के अपव्यय से बच सकते हैं।

पुराने बिजली के उपकरणों के प्रयोग से सावधान (how can save electricity)

आज के समय में ज्यादातर लोग यह बात काफी गर्व से कहते हैं, कि हमारे घर में चलने वाले कुछ उपकरण काफी समय पुराने हैं और आज तक चले आ रहा है परंतु यह कोई गर्व की बात नहीं है क्योंकि पुराने बिजली के उपकरण ऐसे होते हैं जो जरूरत से ज्यादा बिजली खर्च करते है।

अतः ऐसे उपकरणों से सावधान रहना चाहिए जो काफी पुराने हो चुके हैं क्योंकि यह अधिक मात्रा में बिजली की खपत करते हैं एवं आर्थिक रूप से महंगे सिद्ध होते हैं।

एल इ डी बल्ब (LED) का विशेष प्रयोग

लंबे चौड़े बिजली के बिल से बचने के लिए अथवा बे फिजूल बिजली खपत से बचने के लिए हम सभी को अपने घरों में एवं एल इ डी (LED) बल्ब का इस्तेमाल करना चाहिए, जो बिजली की खपत कम से कम करता है।

बिजली की बचत करने के कुछ घरेलू उपाय (How can we save electricity at home)

  1. हमे अपने घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले लैपटॉप, मोबाइल के चार्जर और स्विच को इस्तेमाल के बाद बंद कर देना चाहिए। हम अक्सर मोबाइल या लैपटॉप चार्ज करने के बाद उसे उसी तरह छोड़ कर चले जाते हैं, इससे बिजली अधिक मात्रा में खपत होती है। इसके अलावा एयर कंडीशनर के अधिक प्रयोग को कम कर बिजली के बिल को बचाना संभव हो सकता है।
  1. अपने घरों में लोग अक्सर टीवी देखने के बाद उसे रिमोट से ऑफ कर चले जाते हैं, परंतु टीवी का मुख्य स्विच ऑफ नहीं करते है कई घरों में तो कई कई दिनों तक टीवी का मुख्य स्विच ऑफ नहीं होता, केवल रिमोट के जरिए टीवी ऑफ कर दी जाती है।

    इससे काफी बड़ी मात्रा में बिजली खपत होती है अथवा हमारे बढ़ते हुए बिजली बिल का सबसे बड़ा कारण साबित होता है और इससे बेमतलब बिजली भी बर्बाद होते रहते है।
  1. घरों में इस्तेमाल होने वाला गीजर काफी अधिक मात्रा में बिजली खपत में लाती है। कई लोग तो ऐसे भी हैं जो इसके इस्तेमाल करने के बाद बंद करना भूल जाते हैं। कुछ तो नहाने के घंटों पहले ही गीजर ऑन कर छोड़ देते हैं। ऐसे में तो उनका बढ़ता हुआ बिजली बिल आना लाजमी  है। लोगों को गीजर इस्तेमाल करने के करीब 5 या 10 मिनट पहले ऑन करना चाहिए।

    इससे उन्हें पर्याप्त मात्रा में गर्म या ठंडा पानी मिलेगा। यदि उनके गीजर सही से काम नहीं कर रहे तो उन्हें तुरंत ही उसकी जांच करवानी चाहिए क्योंकि यदि गीजर खराब है, तो यह 3 से 5 गुना अधिक बिजली की खपत करती है। अगर हो सके तो उन्हें पुरानी गीजर बदलकर नई ले लेनी चाहिए, जो उचित होगी।
  1. हमें माइक्रोवेव का इस्तेमाल भी सावधानीपूर्वक करनी चाहिए क्योंकि यह भी अधिक मात्रा में बिजली खपत करती है। हमें माइक्रोवेव में केवल वही चीजें बनानी चाहिए जो उसमें सही ढंग से बनती है ना कि पानी गर्म करना हो या कुछ और छोटे-मोटे काम पूरे करने हो। माइक्रोवेव के इस्तेमाल के पूर्व हमें याद से इसकी स्विच ऑफ कर देनी चाहिए।
  1. हमें रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल भी ध्यान पूर्वक करना चाहिए क्योंकि हम इस बारे में ध्यान नहीं देते हैं कि रेफ्रिजरेटर हमारे घर की बिजली को कितनी अधिक मात्रा में खपत करती है। हमें रेफ्रिजरेटर को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए क्योंकि यदि इसमें बर्फ अधिक जम जाती है, तो बिजली भी अधिक खर्च होने लगती है।

    हमें अपने रेफ्रिजरेटर में ज़्यादा सामान भर कर नही रखना चाहिए क्योंकि यह भी अधिक बिजली खपत का कारण बनती है।
  1. हमें अपने घरो के पंखों को भी समय-समय पर सर्विसिंग करवाते रहना चाहिए। यदि पंखा स्टार्ट होते समय आवाज करें या स्विच ऑन करने के कुछ समय बाद घूमना चालू हो तो समझ जाएं कि इसे अब सर्विसिंग की आवश्यकता है।