Table of Contents
इंटरनेट पर निबंध | Essay on Internet
आज का दौर इंटरनेट का दौर है। इंटरनेट के इस दौर पर पूरी दुनिया ही सिमट गयी है, हमारा स्मार्टफोन, कंप्यूटर, लैपटॉप ज्ञान का भंडार बन गया है, इनके द्वारा हम इंटरनेट के सहयोग से देश दुनिया का समस्त ज्ञान चंद सेकण्ड्स में पा सकते है।
इंटरनेट आज हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है। इंटरनेट ने हमारे जीवन में इतनी सहजता ला दी है कि बड़े से बड़ा काम कुछ ही मिनट में इंटरनेट के द्वारा आसानी से किया जा सकता है।
इंटरनेट दुनिया के सभी आविष्कारों में से सबसे महत्वपूर्ण और बेहतरीन माना जाता है। आज बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी इसका उपयोग करते हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा और लोकप्रिय नेटवर्क है। न केवल इतना बल्कि किसी भी देश के विकास के लिए इंटरनेट बहुत अहम भूमिका निभाता है।
इंटरनेट का अर्थ (Internet meaning in Hindi)
इंटरनेट कई सारे नेटवर्कों का जाल या समूह है। इस नेटवर्क में दुनिया के लाखों-करोड़ों कंप्यूटर आपस में टेलीफोन, मोबाइल, सेटेलाइट या वायरलेस माध्यम से जोड़े गए है। इंटरनेट एक ऐसा नेटवर्क है जो की क्लाइंट सर्वर आर्किटेक्चर(Client server architecture) पर आधारित है।
जिन कंप्यूटर पर सूचनाएं उपलब्ध होती है उन्हें सर्वर कहते हैं और इन सूचनाओं का प्रयोग करने वाले यानी हम क्लाइंट कहलाते हैं।
इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने के लिए हमें जिस साधन की आवश्यकता होती है उसे आईएसपी (Internet service providers) कहते हैं। इसके कुछ उदाहरण जैसे बीएसएनएल, जिओ, आइडिया आदि कंपनी है जो इंटरनेट की सुविधा प्रदान करती है।
इंटरनेट कुछ नियमों के अंतर्गत काम करता है उन नियमों को प्रोटोकॉल्स (Protocols) कहा जाता है।
इंटरनेट पर TCP/IP (Transfer control protocol/ Internet protocols) प्रोटोकोल का प्रयोग किया जाता है। इंटरनेट से जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें ब्राउजिंग सॉफ्टवेयर जैसे कि गूगल, क्रोम, मोज़िला फायरफॉक्स आदि माध्यम की आवश्यकता होती है।
इंटरनेट का इतिहास (Internet history in Hindi)
1960 में इंटरनेट की शुरुआत अमरीकी सेना की सुविधा के लिए की गई थी। वर्ष 1969 में इससे ARPANET नाम दिया गया। 1974 में ARPANET को लोगों के लिए उपलब्ध किया गया जिसे Telnet कहा जाने लगा।
1982 मे इंटरनेट के चलने के लिए कुछ नियम बनाए गए जिन्हे प्रोटोकॉल कहां जाता है। वर्ष 1989 तक इंटरनेट से लगभग एक लाख कंप्यूटर जुड़ चुके थे।
1990 में ARPANET को समाप्त कर दिया गया और उसके स्थान पर इंटरनेट को लाया गया। वर्ष 1993 तक इंटरनेट से लगभग 20 लाख कंप्यूटर जुड़ चुके थे और यह क्रमशः बढ़ता रहा। वर्तमान समय में इंटरनेट से लाखों-करोड़ों लोग जुड़ चुके हैं और उसका उपयोग कर रहे हैं।
इंटरनेट का महत्व (Importance of internet)
2019 मे आई मैरी मीकर(Mary Meeker) की इंटरनेट प्रवृत्ति रिपोर्ट के मुताबिक, भारत इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालो लोगों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश है। इस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में करीब 3.8 अरब लोग यानी विश्व की आधी से अधिक आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।
इंटरनेट विज्ञान के द्वारा दिया गया सर्वश्रेष्ठ आविष्कार में से एक है। यह दुनिया में किसी भी कोने में संदेश भेजने के लिए सबसे सरल और सस्ता साधन है। इंटरनेट के माध्यम से हम कोई भी काम घर बैठे बैठे मिनटों में कर सकते हैं।
आज के समय में हर देश के विकास की दौड़ में आगे जाने के लिए इंटरनेट का बहुत ही बड़ा योगदान है।
इंटरनेट जानकारी हासिल करने के लिए और अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। थोड़ी सी कीमत देकर हम इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं। आज के समय में शायद ही कोई ऐसा काम हो जो इंटरनेट के द्वारा संभव न हो।
इंटरनेट के लाभ (Pros of Internet)
1. इंटरनेट के द्वारा हम किसी भी चीज के बारे में जानकारी व किसी भी सवाल का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
2. इंटरनेट की सहायता से हम ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं। घर बैठे ऑनलाइन सामान पसंद करके और उसका भुगतान करके, वे चीज़ें कुछ दिनों के अंदर डिलीवर हो जाती है।
3. इंटरनेट हमें ऑनलाइन कारोबार करने की सुविधा प्रदान करता है। आज लाखो लोग इंटरनेट पर अपना कारोबार चलाकर लाखों कमा रहे हैं।
4. इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि इस्तेमाल करके नए लोगो से दोस्ती कर सकते है।
5. इंटरनेट के द्वारा ई-कॉमर्स को बढ़ावा मिल रहा है जिससे प्रदाता और उपभोक्ता आपस में आसानी से जुड़े रहे हैं।
6. इंटरनेट की सहायता से आज बहुत सारे विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इंटरनेट से आप किसी भी सवाल का हल व यूट्यूब वीडियो आदि की मदद से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
7. इंटरनेट की सहायता से आप अपने विचार दुनिया भर के लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
8. आज हम अपने सभी काम जैसे टिकट बुक कराना, फार्म भरना, बैंक का काम, पैसों का लेन देन, बिल का भुगतान करना, टैक्स भरना आदि सभी चीजें इंटरनेट की सहायता से ऑनलाइन कर सकते हैं।
इंटरनेट के नुकसान (Cons of Internet)
वैसे तो इंटरनेट हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है लेकिन हर चीज़ के कुछ फायदे है तो कुछ नुक्सान भी, आइये देखते है इंटरनेट के नुक्सान:
1. इंटरनेट के कारण साइबर क्राइम जैसी समस्या बहुत अधिक बढ़ गई है। ऑनलाइन फ्रॉड, स्पैमिंग, O.T.P. द्वारा बैंक से पैसे निकलना व उसका गलत उपयोग करना आदि जैसी समस्या देखने को मिल रही है।
2. आज हम घंटो इंटरनेट से चिपके रहते हैं जिससे हमारे स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। हम अपना कीमती समय इस पर बर्बाद करते हैं।
3. सोशल मीडिया का गलत उपयोग करके लोग अक्सर अफवाहें फैलाते हैं या फिर लोगों का शोषण करते हैं।
4.सोशल मीडिया की चमक धमक में खो कर लोग वैसे ही जिंदगी जीना चाहते हैं, जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
5. इंटरनेट के माध्यम से बहुत से गैर कानूनी कार्य या आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है।
6. इंटरनेट की आदत लगने के कारण हम अपने रिश्तो और घरवालों से धीरे-धीरे दूर और इंटरनेट की दुनिया में गुम होते जा रहे हैं।
निष्कर्ष
कहते हैं कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, उसी प्रकार इंटरनेट के भी नुकसान और फायदे दोनों हैं। अब यह पूर्ण रुप से हम पर निर्भर करता है कि हम किस तरह उसको प्रयोग में लाते हैं। यदि हम उसका प्रयोग गलत अफवाह फैलाने, लोगों को परेशान करने, या फिर किसी गलत काम को अंजाम देने के लिए करते हैं तो यह हमारे लिए एक अभिशाप बन जाएगा।
लेकिन यदि हम इसका प्रयोग शिक्षा ग्रहण करने के लिए, लोगों से जुड़ने के लिए, जानकारी प्राप्त करने के लिए, अच्छे विचारों को लोगों तक पहुंचाने के लिए या जागरूकता फैलाने के लिए करते हैं तो निसंदेह यह एक वरदान के रूप में हमारे जीवन को सुखी और सरल बना देगा।
हमें इंटरनेट पर उतना ही समय बिताना चाहिए जितनी आवश्यकता हो और इसको अच्छे कामों और खुद के विकास के लिए उपयोग करना चाहिए।
Author:
आयशा जाफ़री, प्रयागराज