Sachin Tendulkar Biography in Hindi

Sachin Tendulkar Biography in Hindi
Biography of Sachin Tendulkar in Hindi | सचिन तेंदुलकर की जीवनी

Sachin Tendulkar Biography in Hindi | सचिन तेंदुलकर की जीवनी

सचिन तेंदुलकर भारत के दिग्गज क्रिकेटर्स में शुमार हैं। उनके द्वारा बनाए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड की वजह से उन्हें देश तथा दुनिया में पहचान मिली। वे एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे हैं तथा हमेशा उनके भाई अजीत तेंदुलकर ने उनको क्रिकेट के लिए प्रोत्साहित किया, जिसके परिणाम स्वरूप आज क्रिकेट के भगवान के रूप में उन्हें पहचान मिली है। हालांकि सचिन तेंदुलकर अब संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनके जीवन पर एक नजर डालना जरूरी हो जाता है। आइए जानते हैं सचिन तेंदुलकर के जीवन के बारे में-

नामसचिन रमेश तेंदुलकर
अन्य नामक्रिकेट का भगवान, लिटिल मास्टर, मास्टर ब्लास्टर
जन्म तिथि24 APR 1973
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र
उम्र (2021)48 वर्ष
राष्ट्रीयताभारतीय
पिता का नामस्वर्गीय रमेश तेंदुलकर
माता का नामरजनी तेंदुलकर
भाई का नामअजीत तेंदुलकर, नितिन तेंदुलकर (सौतेले भाई)
बहन का नामसविता तेंदुलकर (सौतेली बहन)
पेशापूर्व भारतीय क्रिकेटर
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामअंजली तेंदुलकर
बच्चेसारा तेंदुलकर, अर्जुन तेंदुलकर
ऊंचाई5 फिट 5 इंच
धर्महिंदू
बल्लेबाजी की शैलीदाएं हाथ
गेंदबाज़ी की शैलीदाया हाथ लेगब्रेक
शौकघड़ियां, सीडी इकट्ठा करना, संगीत सुनना
Biography of Sachin Tendulkar in Hindi | सचिन तेंदुलकर की जीवनी

सचिन तेंदुलकर का प्रारंभिक जीवन (Early Life of Sachin Tendulkar)

सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 April 1973 को एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ। सचिन तेंदुलकर के पिता का नाम रमेश तेंदुलकर था वही उनकी माता का नाम रजनी तेंदुलकर है, जो कि एक बीमा एजेंट है। सचिन के पिता के चहेते संगीतकार थे सचिन बर्मन। उनके पिता ने उन्हीं के नाम पर सचिन तेंदुलकर का नाम रखा। सचिन तेंदुलकर के भाई जिनका नाम अजीत तेंदुलकर हैं।

उन्होंने ही सचिन को क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया था। इसके अलावा सचिन के और भी दो भाई बहन हैं जिनका नाम नितिन तेंदुलकर और सविताई तेंदुलकर है। 25 मई 1995 में सचिन तेंदुलकर की शादी अंजली तेंदुलकर से हुई। अंजलितेंदुलकर एक बाल रोग विशेषज्ञ (Pediatrician)है। सचिन और अंजलि के दो बच्चे हैं जिनके नाम सारा और अर्जुन है

सचिन तेंदुलकर की शिक्षा और करियर (Sachin’s Tendulkar Education and Career)

बात करें सचिन की शिक्षा की तो सचिन तेंदुलकर ने अपनी शिक्षा शारदाश्रम विद्यामंदिर से ग्रहण की। अपने भाई के कहने पर वह कोच रमाकांत अचरेकर से मिले तथा उन्हीं के सानिध्य में उन्होंने अपने क्रिकेट करियर का आगाज किया। अचरेकर, सचिन को अनोखे तरीके से अभ्यास करवाते थे। दरअसल, वे विकेट क्रीज पर 1 रुपये का सिक्का रखा करते थे।

जब खेल के दौरान सचिन को कोई आउट कर देता था तो वे यह सिक्का उन्हें दे दिया करते थे और यदि सचिन आउट नहीं होते थे तो सिक्का सचिन के हिस्से में आता था। सचिन ने इस प्रकार 13 सिक्के जीते जो आज भी उनके पास है। सचिन ने MRF Pace Foundation में खुद को एक तेज गेंदबाज के रूप में स्थापित करने के लिए कड़ा अभ्यास भी किया लेकिन डेनिस लिली ने उनसे कहा कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। सचिन 15 साल की उम्र में मुंबई टीम के साथ जुड़े। सचिन द्वारा इंग्लैंड दौरे में साल 1990 के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा जिसमें उन्होंने 119 रन बनाए।

इस तरह ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका समेत कई टेस्ट मैचों में उन्होंने शतक बनाए। उन्होंने साल 1992 तथा 1993 को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच खेला। यह उनका 22वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच था। सचिन की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें डॉन ब्रैडमैन की उपाधि से नवाजा गया। ऐसे ही धीरे-धीरे वे क्रिकेट के क्षेत्र में आगे बढ़ने लगे तथा उन्होंने कई कीर्तिमान स्थापित किया।

क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड (Sachin Tendulkar Cricket Records)

  1. 16 मार्च 2012 में सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में 100वां शतक बनाया।
  2. सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ODI फॉर्मेट में दोहरा शतक (Double Hundred) मारने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
  3. वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,426 रन और 49 शतक लगाने वाले खिलाड़ी है।
  4. 5 नवंबर 2009 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रन की आतिशी पारी खेली, इसके साथ ही वे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17000 रन बनाने वाले वाले प्रथम बल्लेबाज भी बने।
  5. सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट के दौरान 13000 रन स्कोर करने वाले विश्व के प्रथम बल्लेबाज बने।
  6. सचिन तेंदुलकर के द्वारा 463 वनडे मैच खेले गए उन्होंने इन मैचों में 49 शतक और 96 अर्धशतक बनाए हैं।
  7. सचिन तेंदुलकर के द्वारा आईपीएल के 78 मैच खेले गए हैं जिनमें उन्होंने 1 शतक और 13 अर्धशतक बनाया।

सचिन तेंदुलकर का संन्यास (Sachin Tendulkar Retirement)

सचिन तेंदुलकर ने 23 दिसंबर 2012 को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। लेकिन इसके बाद ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। 16 जनवरी 2013 को उन्होंने अंतिम मैच में क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

सचिन तेंदुलकर फ़िल्म (Sachin Tendulkar Movie)

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की सबसे प्रसिद्ध फिल्म का नाम ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ है। इस फिल्म को साल 2017 में रिलीज किया गया। इसको बनाने में 30 करोड़ की लागत लगी। फिल्म का निर्देशन जेम्स अर्सकिन (James Erskine) ने किया व इसके निर्माता रवि भगचंदका (Ravi Bhagchandka) है। इस फिल्म में सचिन के बचपन से लेकर उनके अभी तक के जीवन की प्रमुख घटनाओं के बारे में बताया गया है।

इस फिल्म में म्यूजिक A. R. Rahman ने दिया था, फिल्म में सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी ने अभिनय किया है। अगर film की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने लगभग 77 करोड़ की कमाई भी की।

सचिन तेंदुलकर को लेकर विवाद (Controversy over Sachin Tendulkar)

  • साल 1999 में कोलकाता टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर से टकरा गए। जिस पर उन्हें थर्ड अंपायर ने रन आउट घोषित कर दिया।

सचिन तेंदुलकर के बारे में दिलचस्प जानकारियां (Interesting & Amazing facts about Sachin Tendulkar in Hindi)

  1. सचिन तेंदुलकर के पिता मराठी के एक बड़े उपन्यासकार थे।
  2. सचिन तेंदुलकर का नाम सचिन बर्मन के नाम पर रखा गया जो कि प्रसिद्ध भारतीय संगीत निर्देशक थे।
  3. सचिन तेंदुलकर के पिता की पहले शादी हो चुकी थी जिनसे सचिन के 3 सौतेले बड़े भाई-बहन है।
  4. सचिन के पड़ोसियों का मानना था कि वह एक बहुत शरारती बच्चे थे।
  5. सचिन तेंदुलकर के भाई के फलस्वरुप ही आज सचिन क्रिकेट के क्षेत्र में आए। दरअसल उनके भाई ने ही उनकी क्रिकेट क्षमता को पहचानते हुए उन्हें रमाकांत अचरेकर से मिलवाया था।
  6. सचिन की बहन सविता ने उन्हें उनके जीवन का पहला बल्ला दिया था।
  7. सचिन तेंदुलकर अपने शुरुआती दौर में एक फ़ास्ट बॉलर बनना चाहते थे लेकिन डेनिस लिली की सलाह पर उन्होंने बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित किया।
  8. जब सचिन तेंदुलकर 17 वर्ष के थे तब वह अंजलि से मिले थे। इसके 5 साल बाद उन्होंने अंजलि से शादी की।
  9. सचिन तेंदुलकर आईएसएल केरला ब्लास्टर्स (Kerala Blasters FC) टीम इंडियन सुपर लीग फुटबॉल लीग के सह मालिक रह चुके है।
  10. सचिन तेंदुलकर के अनुसार गणेश चतुर्थी का दिन सबसे महत्वपूर्ण होता है।
  11. सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के इतर टेनिस फुटबॉल और फार्मूला वन खेलों को पसंद करते हैं तथा उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं जॉन मैकेननरों, डिएगो माराडोना और माइकल शूमाकर।
  12. सचिन तेंदुलकर मुंबई स्थित कोलाबा तेंदुलकर रेस्टोरेंट के मालिक हैं।
  13. सचिन तेंदुलकर उन खिलाड़ियों में शुमार है जिन्होंने कम आयु में टेस्ट और वनडे मैच खेले। उनकी आयु 16 वर्ष थी।
  14. साल 2002 में फार्मूला 1 के लीजेंड माइकल ने सचिन तेंदुलकर फेरारी 360 मोडेना भेंट की थी।
  15. सचिन तेंदुलकर की यह खासियत है कि वह अपने दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं लेकिन अपने बाएं हाथ से लिखते हैं।
  16. वर्ष 2003 में सचिन तेंदुलकर का एक Bollywood Movie स्टम्पड में cameo appearance था, इसके अलावा सचिन ने अपनी बायोपिक ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ में भी अभिनय किया।
  17. सचिन तेंदुलकर की लंदन में मैडम तुसाद संग्रहालय में एक मोम की प्रतिमा स्थापित की गई है।
  18. सचिन तेंदुलकर अपनी निजी किट में उनकी बेटी सारा द्वारा बनाए गए तिरंगे को रखते हैं।

सचिन तेंदुलकर के अवार्ड्स और उपलब्धियां (Awards & Achievements)

  1. साल 1994 में सचिन तेंदुलकर को भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया।
  2. साल 1997 और 1998 में सचिन तेंदुलकर को भारत का सर्वोच्च सम्मान राजीव गांधी खेल रतन पुरस्कार दिया गया।
  3. साल 1999 में सचिन तेंदुलकर को पद्मश्री से नवाजा गया।
  4. साल 2001 में सचिन तेंदुलकर को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से नवाजा।
  5. साल 2008 में उन्हें पद्म विभूषण से नवाजा गया।
  6. सचिन तेंदुलकर सबसे कम उम्र में भारत रत्न से सम्मानित होने वाले सर्वप्रथम खिलाड़ी हैं।
  7. सचिन तेंदुलकर के करियर का सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट साल 1998 में खेला गया शारजाह टूर्नामेंट माना जाता है क्योंकि इसकी मदद से ही भारत फाइनल में पहुंचकर जीत हासिल कर सका।
  8. सचिन तेंदुलकर 24 फरवरी 2010 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा ऐसा करने वाले वे पहले खिलाड़ी बने।

निष्कर्ष (Conclusion)

सचिन तेंदुलकर आज जो भी है वह उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है। भले ही आज उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन वे उनके फैंस के दिलों में हमेशा राज करेंगे।

Loudspeakerरोहित शर्मा की जीवनी

Loudspeakerविराट कोहली की जीवनी

तो ऊपर दिए गए लेख में आपने पढ़ा Biography of Sachin Tendulkar in Hindi | सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्मीद है आपको हमारा लेख पसंद आया होगा।

आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, अपने सुझाव या प्रश्न भी कमेंट सेक्शन में जा कर पूछ सकते हैं। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करना न भूले।

Author:

Bharti

भारती, मैं पत्रकारिता की छात्रा हूँ, मुझे लिखना पसंद है क्योंकि शब्दों के ज़रिए मैं खुदको बयां कर सकती हूं।